Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

IND vs SA 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे वनडे के बाद

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :December 6, 2025 at 9:43 PM
Modified at :December 6, 2025 at 9:43 PM
KL Rahul, Temba Bavuma, IND vs SA, India, South Africa

यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने तीसरे वनडे में नाबाद साझेदारी करके टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।

केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज (IND vs SA) को 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारत को पहले वनडे में जीत मिलने के बाद दूसरा वनडे में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम इंडिया ने तीसरे और निर्णायक मुकाबले में जीत हासिल करके ट्रॉफी पर कब्जा किया।

वाईजैग में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। यशस्वी जायसवाल (116) और विराट कोहली (65) की 84 गेंदों पर 116 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत भारत ने 271 रनों का लक्ष्य सिर्फ 39.5 ओवरों में हासिल कर लिया।

इस मैच में यशस्वी जायसवाल को 121 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से खेली गई 116* रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, विराट कोहली ने 3 मैचों में 2 शतक और एक अर्धशतक के साथ 302 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन-कौन हैं।

IND vs SA वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

Virat Kohli rewarded for his 52nd century, moves close to No.1 in ICC ODI rankings
Virat Kohli (Image Source: BCCI)

भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के दौरान बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली ने तीसरे वनडे में नाबाद अर्धशतक लगाया और 302 रनों के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों में मैथ्यू ब्रीट्जके ने भी अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया, जबकि यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अहम पारियां खेलीं।

IND vs SA वनडे सीरीज के टॉप पांच बल्लेबाज:

  • विराट कोहली (IND) – 302 रन
  • मैथ्यू ब्रीट्ज़के (SA) – 164 रन
  • यशस्वी जायसवाल (IND) – 156 रन
  • रोहित शर्मा (IND) – 146 रन
  • केएल राहुल (IND) – 126 रन

IND vs SA वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav (Photo by Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images)

बता दें कि इस वनडे सीरीज के दौरान गेंदबाजी में भारत का दबदबा साफ नजर आया। कुलदीप यादव ने 3 मैचों में 9 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह ने भी अहम योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यांसिन कुछ प्रभावी रहे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी टीम संघर्ष करती दिखी।

IND vs SA वनडे सीरीज के टॉप पांच गेंदबाज:

  • कुलदीप यादव (IND) – 9 विकेट
  • प्रसिद्ध कृष्णा (IND) – 7 विकेट
  • अर्शदीप सिंह (IND) – 5 विकेट
  • मार्को यांसिन (SA) – 4 विकेट
  • हर्षित राणा (IND) – 4 विकेट

भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए?

विराट कोहली 302 रनों के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।

भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में किसने सबसे ज्यादा विकेट लिए?

कुलदीप यादव ने 3 मैचों में 9 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement