IND vs SA 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे वनडे के बाद

यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने तीसरे वनडे में नाबाद साझेदारी करके टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।
केएल राहुल की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज (IND vs SA) को 2-1 से अपने नाम कर लिया। भारत को पहले वनडे में जीत मिलने के बाद दूसरा वनडे में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम इंडिया ने तीसरे और निर्णायक मुकाबले में जीत हासिल करके ट्रॉफी पर कब्जा किया।
वाईजैग में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया। यशस्वी जायसवाल (116) और विराट कोहली (65) की 84 गेंदों पर 116 रनों की नाबाद साझेदारी की बदौलत भारत ने 271 रनों का लक्ष्य सिर्फ 39.5 ओवरों में हासिल कर लिया।
इस मैच में यशस्वी जायसवाल को 121 गेंदों पर 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से खेली गई 116* रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, विराट कोहली ने 3 मैचों में 2 शतक और एक अर्धशतक के साथ 302 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला। तो चलिए जानते हैं कि इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन और विकेट लेने वाले खिलाड़ी कौन-कौन हैं।
IND vs SA वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के दौरान बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। विराट कोहली ने तीसरे वनडे में नाबाद अर्धशतक लगाया और 302 रनों के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों में मैथ्यू ब्रीट्जके ने भी अपनी टीम के लिए अहम योगदान दिया, जबकि यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के लिए अहम पारियां खेलीं।
IND vs SA वनडे सीरीज के टॉप पांच बल्लेबाज:
- विराट कोहली (IND) – 302 रन
- मैथ्यू ब्रीट्ज़के (SA) – 164 रन
- यशस्वी जायसवाल (IND) – 156 रन
- रोहित शर्मा (IND) – 146 रन
- केएल राहुल (IND) – 126 रन
IND vs SA वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

बता दें कि इस वनडे सीरीज के दौरान गेंदबाजी में भारत का दबदबा साफ नजर आया। कुलदीप यादव ने 3 मैचों में 9 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और अर्शदीप सिंह ने भी अहम योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से मार्को यांसिन कुछ प्रभावी रहे, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे पूरी टीम संघर्ष करती दिखी।
IND vs SA वनडे सीरीज के टॉप पांच गेंदबाज:
- कुलदीप यादव (IND) – 9 विकेट
- प्रसिद्ध कृष्णा (IND) – 7 विकेट
- अर्शदीप सिंह (IND) – 5 विकेट
- मार्को यांसिन (SA) – 4 विकेट
- हर्षित राणा (IND) – 4 विकेट
भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में किसने सबसे ज्यादा रन बनाए?
विराट कोहली 302 रनों के साथ सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने।
भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज में किसने सबसे ज्यादा विकेट लिए?
कुलदीप यादव ने 3 मैचों में 9 विकेट लेकर सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- IND vs SA 2025: सबसे ज्यादा रन और विकेट, तीसरे वनडे के बाद
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा वनडे मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, दूसरा वनडे मैच
- John Cena को सबसे ज्यादा बार हराने वाले टॉप 10 WWE सुपरस्टार्स
- IPL 2026 के ऑक्शन से बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट
- WPL 2026 के ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- WPL 2026 के ऑक्शन में बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
- महिला कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट