Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

तीन बड़े भारतीय नाम जिन्हें Asia Cup 2025 में किया जा सकता है नजरअंदाज

Kalpesh Kalal has been with Khel Now since 2024, covering cricket news and feature articles.
Published at :August 17, 2025 at 5:00 PM
Modified at :August 17, 2025 at 5:00 PM
तीन बड़े भारतीय नाम जिन्हें Asia Cup 2025 से किया जा सकता है नजरअंदाज

(Courtesy : BCCI)

एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।

एशिया की 8 सर्वश्रेष्ठ टीमों के बीच होने वाला हाई वॉल्टेज इवेंट एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) अब ज्यादा दूर नहीं है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है, जिसका फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा।

8 टीमों को 2 ग्रुपों में बांटा गया है। जिसमें भारत, पाकिस्तान के साथ ही ओमान और यूएई की टीमें ग्रुप-ए में शामिल हैं, तो वहीं श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें ग्रुप-बी में मौजूद हैं।

एशिया कप 2025 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। टीम इंडिया की कमान एक बार फिर से सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी। लेकिन फैंस भारत के स्क्वाड को लेकर काफी बेताब नजर आ रहे हैं। माना जा रहा है कि बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी 19 अगस्त को मुंबई में टीम का चयन करेगी।

इस टूर्नामेंट के लिए युवा और सीनियर खिलाड़ियों का खास तालमेल देखा जा सकता है, लेकिन भारतीय टीम 3 बड़े खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में नजरअंदाज कर सकती है। तो चलिए यहां हम आपको उन तीन बड़े खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जिनका Asia Cup 2025 के स्क्वाड से पत्ता कट सकता है।

3. यशस्वी जायसवाल

Yashasvi Jaiswal poses with the ICC T20 World Cup 2024 trophy
Yashasvi Jaiswal poses with the ICC T20 World Cup 2024 trophy. (Image Source: Yashasvi Jaiswal/Instagram)

टीम इंडिया के लिए टेस्ट फॉर्मेट में बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में मजबूती से स्थापित हो चुके यशस्वी जायसवाल के भी एशिया कप 2025 में चुने जाने की संभावना ना के बराबर नजर आ रही है। यशस्वी ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में कमाल का प्रदर्शन किया था, और वह 400 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे थे।

इसके साथ ही जायसवाल टी20 फॉर्मेट में आईपीएल में लगातार शानदार प्रदर्शन करने के अलावा भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में भी अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी ने भारत के लिए ओपनिंग जोड़ी के रूप में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में चयनकर्ताओं ने यशस्वी जायसवाल को रेड बॉल फॉर्मेट पर ध्यान देने सलाह दे दी है।  

2. मोहम्मद सिराज

Mohammed Siraj ODI
COLOMBO, SRI LANKA – AUGUST 07: Mohammed Siraj of India appeals for leg before wicket of Sadeera Samarawickrama (not in Picture) of Sri Lanka during game three of the One Day International series between Sri Lanka and India at R. Premadasa International Cricket Stadium on August 07, 2024 in Colombo, Sri Lanka. (Photo by Sameera Peiris/Getty Images)

इंग्लैंड के 2025 के दौरे को तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के लिए याद किया जाएगा। हैदराबाद के इस स्टार पेसर ने इंग्लिश सरजमीं पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 23 विकेट झटके।

जिसमें द ओवल में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में अकेले दम पर पासा पलटा था। इस शानदार फॉर्म के बावजूद वह एशिया कप 2025 के स्क्वाड में शायद ही नजर आने वाले हैं। इंग्लैंड दौरे पर करीब 185 ओवर गेंदबाजी करने की वजह से उन्हें आराम दिया जा सकता है।

इसके अलावा भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह जैसे अनुभवी गेंदबाजों की मौजूदगी के कारण भी सिराज को मौका मिलना मुश्किल है।

1. शुभमन गिल

BCCI, Shubman Gill, India, Indian Cricket Team
Shubman Gill. (Image Source: BCCI)

भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को टी20 अंतरराष्ट्रीय टीम से नजरअंदाज किया जा सकता है। हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान रनों का अंबार लगाने वाले शुभमन गिल के लिए एशिया कप 2025 में जगह बनाना आसान नहीं दिख रहा है।

भारत के टी20 फॉर्मेट के टॉप ऑर्डर में अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे स्टार बल्लेबाज हैं। ऐसे में उनका इस कॉम्बिनेशन में जगह बनना काफी मुश्किल दिख रहा है।

Asia Cup 2025 में भारत का पहला मैच कब है?

Asia Cup 2025 में भारतीय टीम 10 सितंबर को अपना पहला मैच खेलेगी।

Asia Cup 2025 में भारत का पहला मैच किससे है है?

Asia Cup 2025 में भारतीय टीम का पहला मैच यूएई से होगा।

Asia Cup 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच कब होगा?

Asia Cup 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच जंग 14 सितंबर को होगी।

Asia Cup 2025 में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा?

भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Kalpesh Kalal
Kalpesh Kalal

A cricket player and fan turned writer, Kalpesh Kalal has been writing about cricket since 2017. He belongs to Banswara, Rajasthan, and has been writing articles on cricket since the beginning. He has occasionally covered articles on other sports.

Latest News
Advertisement