Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम का हुआ ऐलान, शुभमन गिल बने उप-कप्तान

(Courtesy : Getty Images)
Asia Cup 2025 में भारतीय टीम 10 सितंबर को अपना पहला मैच खेलेगी।
एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) की शुरुआत 9 सितम्बर से यूएई में होगी और इसका फाइनल मुकाबला 28 सितम्बर को दुबई में खेला जाएगा।
एशिया कप के 17वें संस्करण के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है और सूर्यकुमार यादव को टीम की कमान सौंपी गई है। भारतीय टीम का पहला मैच 10 सितम्बर को दुबई में यूएई के खिलाफ होगा और उसके बाद ग्रुप ए में उनका सामना 14 सितम्बर को पाकिस्तान और 19 सितम्बर को ओमान से होगा।
एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में खेला जाने वाला है और 8 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीम मौजूद हैं, वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीम है। दोनों ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर 4 में जगह बनाएगी।
शुभमन गिल को मिला एशिया कप में बड़ा रोल
एशिया कप के लिए शुभमन गिल की भारतीय टीम में वापसी हुई है और उन्हें उप-कप्तान भी बनाया गया है। हालांकि, उम्मीद थी कि श्रेयस अय्यर की भी टी20 टीम में वापसी होगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं और उन्हें 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली।

बल्लेबाजी में कप्तान सूर्या और शुभमन के अलावा ओपनर के तौर पर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की टीम में जगह कायम है, वहीं तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को भी इस टीम में शामिल किया गया है।
विकेटकीपर के तौर पर टीम में संजू सैमसन के अलावा जितेश शर्मा को भी मौका मिला है। ऑलराउंडर के तौर पर इस टीम में हार्दिक पांड्या के साथ अक्षर पटेल और शिवम दुबे शामिल हैं। गेंदबाजी में स्पिन विभाग की जिम्मेदारी अक्षर के साथ वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव के पास ही है।
तेज गेंदबाज की कमान अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के साथ जसप्रीत बुमराह संभालेंगे। गौरतलब है कि बुमराह की काफी समय के बाद टी20 टीम में वापसी हुई है। बुमराह का आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय 2024 वर्ल्ड कप का फाइनल था, जिसमें भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब जीता था।
Asia Cup 2025 के लिए भारतीय टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा।
Asia Cup 2025 में भारतीय टीम का शेड्यूल:
- भारत बनाम यूएई – 10 सितंबर
- भारत बनाम पाकिस्तान – 14 सितंबर
- भारत बनाम ओमान – 19 सितंबर
Asia Cup 2025 में भारत का पहला मैच कब है?
Asia Cup 2025 में भारतीय टीम 10 सितंबर को अपना पहला मैच खेलेगी।
Asia Cup 2025 में भारत का पहला मैच किससे है है?
Asia Cup 2025 में भारतीय टीम का पहला मैच यूएई से होगा।
Asia Cup 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच कब होगा?
Asia Cup 2025 में भारत बनाम पाकिस्तान के बीच जंग 14 सितंबर को होगी।
Asia Cup 2025 में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा?
भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की कमान संभालेंगे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी