भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम

भारत टी20 वर्ल्ड कप 2026 में अपना अभियान 7 फरवरी को USA के खिलाफ शुरू करेगा।
भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। फरवरी में शुरू होने वाले इस मेगा टूर्नामेंट से पहले भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज खेलेगा, जिसमें तीन वनडे और पांच T20I मैच शामिल हैं। यह सीरीज 11 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगी और इसी के आधार पर टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों को परखा जाएगा।
बता दें कि, T20 World Cup 2026 में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी और यह टूर्नामेंट 29 दिनों तक चलेगा। इस टूर्नामेंट के मुकाबले भारत और श्रीलंका के आठ अलग-अलग मैदानों पर खेले जाएंगे, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी। भारत और श्रीलंका इस बार संयुक्त रूप से मेजबानी कर रहे हैं, जिससे घरेलू हालात का फायदा भारतीय टीम को मिलने की पूरी उम्मीद है।
खराब प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार यादव के कंधों पर कप्तानी की जिम्मेदारी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से भारतीय टी20 टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। हालांकि, वह उसके बाद से टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।
2025 में उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं आया है, लेकिन चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा जताते हुए उन्हें आगामी न्यूजीलैंड टी20 सीरीज और टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए कप्तान के रूप में बरकरार रखा है।

BCCI ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी स्क्वाड की जानकारी
टीम की घोषणा के मौके पर BCCI के सचिव देवजीत सैकिया मीडिया को संबोधित करने के लिए पहुंचे। उन्होंने बताया कि यह स्क्वाड सिर्फ टी20 वर्ल्ड कप ही नहीं, बल्कि न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली T20I सीरीज को ध्यान में रखकर चुना गया है, ताकि खिलाड़ियों को बड़े टूर्नामेंट से पहले सही लय मिल सके।
इस स्क्वाड में अनुभव और युवा जोश का अच्छा मिश्रण देखने को मिलता है। बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और रिंकू सिंह जैसे मैच विनर मौजूद हैं, जबकि गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह के हाथों में होगी। स्पिन डिपार्टमेंट में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती विपक्षी टीमों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते है।
सबसे बड़ी बात यह है कि, इस टीम से शुभमन गिल को जगह नहीं मिली है, जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में खेले गए टी20 सीरीज के चौथे मैच से पहले चोटिल हो गए थे।
इसके अलावा, बैकअप विकेटकीपर के रूप ईशान किशन को भी जगह मिली है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में बीते सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल में शतक जड़ते हुए अपनी कप्तानी में झारखंड को चैंपियन भी बनाया।
न्यूजीलैंड T20I सीरीज और T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, रिंकू सिंह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर, ईशान किशन।
ग्रुप A में भारत की चुनौती
डिफेंडिंग चैंपियन भारत को ग्रुप A में रखा गया है, जहां उसका सामना यूएसए, नामीबिया, नीदरलैंड्स और पूर्व चैंपियन पाकिस्तान से होगा। यह ग्रुप देखने में आसान लग सकता है, लेकिन पाकिस्तान जैसी टीम के रहते किसी भी तरह की ढिलाई भारी पड़ सकती है।
भारत अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम, दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम, कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलेगा। टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत यूएसए के खिलाफ मुंबई में करेगी और उनका लक्ष्य लगातार दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रचना होगा।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी