टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में 6 बल्लेबाजों ने शतक लगाया है।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की 2025 में वापसी होने वाली है और 2017 के बाद पहली बार टूर्नामेंट का आयोजन होगा। इस बार इस बड़े टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी से होगी और फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी और अगर वह सेमीफाइनल/फाइनल में पहुंचते हैं तो वह मुकाबले भी दुबई में ही होंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में अगर बल्लेबाजी की बात करें तो सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के नाम दर्ज है, वहीं सबसे ज्यादा शतक की अगर बात करें तो चार बल्लेबाजों ने चैंपियंस ट्रॉफी में तीन-तीन शतक लगाए हैं। इन चार बल्लेबाजों में दो भारतीय बल्लेबाज शामिल हैं। 1998 से लेकर 2017 तक भारत की तरफ से 6 बल्लेबाजों ने आईसीसी के इस टूर्नामेंट में कम से कम एक शतक लगाया है।
तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन टॉप पांच बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जिन्होंने भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।
5. रोहित शर्मा – 1 शतक
रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मैच में एक शतक की मदद से 481 रन बनाये हैं। रोहित ने इसके अलावा चार अर्धशतक भी लगाया है। 2017 चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ सेमीफाइनल में 129 गेंदों में 123 रनों की नाबाद पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
4. वीरेंद्र सहवाग – 1 शतक
वीरेंद्र सहवाग ने चैंपियंस ट्रॉफी के 10 मैच में एक शतक की मदद से 389 रन बनाये हैं। सहवाग के नाम एक शतक के अलावा दो अर्धशतक भी दर्ज हैं। 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ 104 गेंदों में 126 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
3. मोहम्मद कैफ – 1 शतक
मोहम्मद कैफ ने चैंपियंस ट्रॉफी में 8 मैच खेले और उसमें उनके नाम एक शतक दर्ज है। 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ कैफ ने 112 गेंदों में 111 रनों की नाबाद एवं अहम पारी खेली थी और उन्हें इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था।
2. सौरव गांगुली – 3 शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और 13 मैच में उनके नाम तीन शतक दर्ज हैं। गांगुली ने 2000 के आईसीसी नॉकआउट के सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच जिताने वाली 141 रनों की नाबाद पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। फाइनल में भी उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 117 रनों की शतकीय पारी खेली थी लेकिन उस मैच में भारतीय टीम को आखिरी ओवर में हार का सामना करना पड़ा था।
इसके बाद 2002 चैंपियंस ट्रॉफी में सौरव गांगुली ने 109 गेंदों में 117 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी और वीरेंद्र सहवाग के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 192 रनों की जबरदस्त साझीदरी निभाई थी।
1. शिखर धवन – 3 शतक
भारत की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा 701 रन बनाने वाले शिखर धवन के नाम 10 मैच में सबसे ज्यादा तीन शतक का रिकॉर्ड भी दर्ज है। धवन ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 94 गेंदों में 114 रनों की शतकीय पारी खेली थी और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने 107 गेंदों में 102 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली थी।
2017 में श्रीलंका के खिलाफ 128 गेंदों में 125 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी लेकिन उस मैच में भारतीय टीम को 321/6 का बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद हार का सामना करना पड़ा था।
नोट – सचिन तेंदुलकर ने भी चैंपियंस ट्रॉफी में एक शतक लगाया था लेकिन इसके लिए उन्होंने 16 मैच खेले थे और इसी वजह से उन्हें टॉप 5 में नहीं रखा गया है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात