टॉप 10 भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने WTC इतिहास में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
WTC में अब तक सिर्फ एक ही भारतीय बल्लेबाज 5 से ज्यादा शतक लगा सका है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का तीसरा संस्करण 2023 से 25 के बीच खेला जा रहा है। अब तक 2019 से लेकर 2021 तक और 2021 से लेकर 2023 तक इसके दो संस्करण समाप्त हो चुके हैं, जिनके फाइनल मुकाबलों में क्रमशः न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी है। हालांकि, भारतीय टीम दोनों संस्करणों की फाइनलिस्ट रही है, लेकिन उन्हें अब तक खिताब जीतने का मौका नहीं मिल सका है।
यदि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में अब तक सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची देखें, तो उसमें इंग्लैंड के अनुभवी बल्लेबाज जो रूट का नाम पहले स्थान पर है, जिन्होंने 14 शतक लगाए हैं। हालांकि, यदि भारतीय बल्लेबाजों की बात करें तो उनमें वर्तमान कप्तान रोहित शर्मा का नाम सबसे ऊपर है। यहां पर हम आपको वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप 10 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं।
10. श्रेयस अय्यर – 1 शतक
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में श्रेयस अय्यर का नाम संयुक्त रूप से दसवें स्थान पर आता है। अय्यर ने 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में एक शतक लगाया था, जो उनके टेस्ट करियर और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप करियर का पहला और एकमात्र शतक है। उन्होंने टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में अब तक 14 मैचों की 24 पारियों में बल्लेबाजी की है।
नोट: श्रेयस अय्यर के अलावा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में एक शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाजों में हनुमा विहारी (12 मैच, 21 पारी), रविचंद्रन अश्विन (35 मैच, 48 पारी) और चेतेश्वर पुजारा (35 मैच, 60 पारी) का नाम शामिल है। ये सभी बल्लेबाज इस सूची में संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर आते हैं।
9. अजिंक्य रहाणे – 3 शतक
पूर्व उप-कप्तान और अपने नेतृत्व में भारत को 2020-21 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शानदार जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे अब भारतीय टेस्ट टीम से बाहर हैं और उनकी वापसी मुश्किल भी है। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 29 मैचों की 49 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 3 शतक लगाए हैं।
8. रविंद्र जडेजा – 3 शतक
भारतीय आलराउंडर रविंद्र जडेजा भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की टॉप 10 की सूची में शामिल हैं। जडेजा ने अपने टेस्ट करियर में अब तक कुल 3 शतक लगाए हैं और उनके बल्ले से ये तीनों शतक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंतर्गत आने वाली सीरीजों में ही आए हैं। जडेजा ने 2019 से अब तक 31 टेस्ट मैचों की 45 पारियों में बल्लेबाजी की है।
7. ऋषभ पंत – 3 शतक
बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत साल दिसम्बर 2022 में कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद से अब तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेल सके हैं। हालांकि, वह जल्द ही टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में 2019 से लेकर 2022 तक 24 मुकाबले खेल चुके थे, जिसकी 41 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 3 शतक लगाए हैं।
6. केएल राहुल – 3 शतक
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल 2019 से लेकर अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सिर्फ 16 मुकाबले ही खेल सके हैं। चोटिल होने के चलते भारतीय टीम से अंदर-बाहर होने के चलते उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिल सके। लोकेश राहुल ने इस दौरान 30 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 3 शतक लगाए हैं।
5. यशस्वी जायसवाल – 3 शतक
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने बड़े ही कम समय में टेस्ट क्रिकेट में अपना नाम कमाया है। 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ डेब्यू टेस्ट मैच में 175 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में दो दोहरे शतक लगाए। जायसवाल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक 9 मैचों की 16 पारियों में 3 शतक लगाए हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि उनके तीनों ही शतकों में उन्होंने 150+ रनों की पारियां खेली हैं।
4. विराट कोहली – 4 शतक
भारत के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में भारत के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले बल्लेबाज हैं। हालांकि, वह सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर हैं। कोहली ने 2019 से लेकर अब तक 36 मैचों की 60 पारियों में 254* रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 4 शतक लगाए हैं।
3. शुभमन गिल – 4 शतक
टेस्ट क्रिकेट में चेतेश्वर पुजारा के टीम से बाहर होने के बाद भारत के नए नंबर 3 बल्लेबाज शुभमन गिल इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। गिल ने 2020 से लेकर अब तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में 25 मैचों की 33 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक लगाए हैं, जिसमें 128 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल रही है।
2. मयंक अग्रवाल – 4 शतक
आपको शायद यह जानकर ताज्जुब होगा कि 2022 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने वाले मयंक अग्रवाल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 2019 से 2022 तक 19 टेस्ट मैचों की 33 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 4 शतक लगाए हैं, जिसमें 243 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी शामिल है।
1. रोहित शर्मा – 9 शतक
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची में रोहित शर्मा का नाम पहले स्थान पर आता है। रोहित ने 2019 से लेकर अब तक 32 टेस्ट मैचों की 54 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 9 शतक लगाए हैं, जिसमें 212 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी भी शामिल है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित के बल्ले से 2522 रन भी निकले हैं और वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात