पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने WTC इतिहास में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक WTC में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
विश्व क्रिकेट में अगर किसी टीम की बल्लेबाजी को सबसे मजबूत माना जाता है तो वो भारतीय क्रिकेट टीम है। टीम इंडिया का बल्लेबाजी में शुरुआत से डंका बजा है। भारतीय टीम के बल्लेबाज हर एक फॉर्मेट में अपनी अलग ही पहचान रखते हैं। कुछ वैसे ही टीम इंडिया के बल्लेबाजों का आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भी जबरदस्त दमखम देखने को मिला है।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2023 से 2025 के बीच तीसरे संस्करण का रोमांच जारी है। इस बार भी भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज छाए हुए हैं। इस वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत से ही टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने खूब रन कूटे हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में आपको आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं।
5. ऋषभ पंत- 1575 रन
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने एक्सीडेंट के बाद टीम इंडिया में वापसी कर ली है। ऋषभ पंत एक के बाद एक आईपीएल, टी20 और वनडे में उतर चुके हैं, अब उनकी नजरें टेस्ट में वापसी करने पर है। ऋषभ पंत की टेस्ट फॉर्मेट में वापसी मुश्किल नहीं होगी, क्योंकि उनके आंकड़ें कमाल के रहे हैं। इस स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 24 टेस्ट मैच में 3 शतक और 9 अर्धशतक के साथ 41.44 की औसत से 1575 रन बनाएं हैं।
4. अजिंक्य रहाणे- 1589 रन
भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे एक बार फिर से जगह बनाने की जद्दोजेहद में लगे हुए हैं। इस दिग्गज बल्लेबाज ने एक वक्त भारतीय टेस्ट टीम में मिडिल ऑर्डर में बहुत ही खास भूमिका अदा की है। रहाणे ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कईं बार मैच जीताएं हैं। रहाणे ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 29 टेस्ट मैच खेले, जिसमें वो 34.54 की औसत से 1589 रन बनाने में कामयाब रहे। उन्होंने 3 शतक के साथ 9 फिफ्टी अपने नाम की।
3. चेतेश्वर पुजारा- 1769 रन
भारत के एक और दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी पिछले कुछ समय से अपना स्थान खो चुके हैं। नंबर-3 के दिग्गज बल्लेबाज रहे चेतेश्वर पुजारा लंबे वक्त तक टीम की दीवार रहे हैं। पुजारा ने अपनी बल्लेबाजी से भारत को टेस्ट फॉर्मेट में काफी बड़ा और प्रभावशाली योगदान दिया है। पुजारा की बात करें तो उन्होंने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेले 35 टेस्ट मैच में करीब 30 की औसत और 1 शतक व 15 अर्धशतकों की मदद से 1769 रन बनाए।
2. विराट कोहली- 2235 रन
टीम इंडिया के लिए पिछले कईं सालों तक बल्लेबाजी यूनिट की सबसे बड़ी मजबूत कड़ी रहे विराट कोहली ने वनडे और टी20 के साथ ही टेस्ट में भी बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया है। विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से टेस्ट में एक से बड़े एक योगदान दिए हैं। किंग कोहली ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी अपने रूतबे को जारी रखा। कोहली ने इस टूर्नामेंट में 36 टेस्ट मैच में 39.21 की औसत से 2235 रन बनाए। कोहली ने 4 शतक और 10 फिफ्टी जड़ी
1. रोहित शर्मा- 2552 रन
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शायद पिछले कुछ साल में भारत के सबसे सफलतम बल्लेबाज कहे जा सकते हैं। रोहित शर्मा इस दौरान विराट कोहली से भी बढ़कर रहे हैं। हिटमैन रोहित शर्मा का कमाल ऐसा रहा है कि उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट में भी लगातार प्रदर्शन करके दिखाया है। वो भारत के लिए आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे हैं। रोहित शर्मा ने इस दौरान करीब 50 की औसत से 32 टेस्ट मैचों में 2552 रन बनाएं। रोहित ने इस दौरान 9 शतक के साथ 7 अर्धशतक लगाएं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- पांच बड़े स्टार्स जिन्हें WWE द्वारा किया जा रहा है नजरअंदाज
- PKL 11: पीकेएल सीजन 11 के लिए गुजरात जायंट्स का पूरा शेड्यूल
- पांच WWE स्टार्स जिनकी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर है सबसे ज्यादा
- PKL 11: पीकेएल सीजन 11 के लिए यू मुम्बा का पूरा शेड्यूल
- Ravichandran Ashwin द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई पांच यादगार पारियां
- पांच बड़े स्टार्स जिन्हें WWE द्वारा किया जा रहा है नजरअंदाज
- PKL 11: पीकेएल सीजन 11 के लिए गुजरात जायंट्स का पूरा शेड्यूल
- पांच WWE स्टार्स जिनकी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर है सबसे ज्यादा
- PKL 11: पीकेएल सीजन 11 के लिए यू मुम्बा का पूरा शेड्यूल
- Ravichandran Ashwin द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई पांच यादगार पारियां