Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

क्रिकेट न्यूज

इंग्लैंड के बाद अब किन टीमों से भिड़ेगी भारतीय क्रिकेट टीम? जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

Kalpesh Kalal has been with Khel Now since 2024, covering cricket news and feature articles.
Published at :August 7, 2025 at 10:39 PM
Modified at :August 7, 2025 at 10:39 PM
इंग्लैंड के बाद अब किन टीमों से भिड़ेगी भारतीय क्रिकेट टीम? जानिए टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

भारतीय क्रिकेट टीम का अगला अभियान सितंबर में एशिया कप 2025 होगा।

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड दौरे को जबरदस्त अंदाज में खत्म किया। एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 में शुभमन गिल एंड कंपनी ने द ओवल में खेले गए पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में 6 रन से रोमांचक जीत हासिल की। इसके साथ ही भारत और इंग्लैंड के बीच ये सीरीज 2-2 से ड्रॉ हुई।

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में रोमांच अपने पूरे चरम पर रहा जहां, पहला मैच मेजबान इंग्लैंड ने 5 विकेट से जीता लेकिन, टीम इंडिया ने एजबेस्टन में खेले गए दूसरे टेस्ट में कमाल की वापसी करते हुए 336 रन की ऐतिहासिक जीत हासिल कर सीरीज की बराबरी कर ली।

इसके बाद लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट को इंग्लैंड ने 22 रन से करीबी अंतर से जीतकर फिर से बढ़त हासिल कर ली। तो वहीं मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट ड्रॉ हुआ।  लेकिन, भारत ने द ओवल की जीत के साथ सीरीज को बराबकर करवा कर ही दम लिया।

अब फैंस को भारतीय टीम के इस साल के अगली सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि टीम इंडिया का 2025 के बचे हुए समय में किन टीमों से सामना होगा।

बांग्लादेश के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज हुई रद्द

इंग्लैंड दौरे के खत्म होने के बाद भारत को 17 अगस्त से बांग्लादेश का दौरा करना था लेकिन, बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच इस सीरीज को दोनों ही देशों के बोर्ड ने 2026 तक के लिए रद्द कर दिया। ऐसे में अब भारतीय टीम को अगला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट अगले महीने 9 सितंबर से खेलना है। जहां 8 टीमों के बीच यूएई में एशिया कप खेला जाएगा।

एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान को ग्रुप-ए में रखा गया है। तो वहीं, ग्रुप बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें हैं।

Indian Cricket Team celebrate after winning ICC Champions Trophy 2025
DUBAI, UNITED ARAB EMIRATES – MARCH 09: India lift the ICC Champions Trophy during the ICC Champions Trophy Final match between India and New Zealand at Dubai International Stadium on March 09, 2025 in Dubai, United Arab Emirates. (Photo by Alex Davidson-ICC/ICC via Getty Images)

एशिया कप 2025 का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम अपने घर में वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगी। जिसके खिलाफ 2 से 14 अक्टूबर तक 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद टीम इंडिया 3 वनडे और 5 टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।

ये दौरा 19 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलेगा। इसे पूरा करने के बाद भारत एक बार फिर से अपने घर दक्षिण अफ्रीका का सामना करेगी। 14 नवंबर से 19 दिसंबर तक 2 मैचों की टेस्ट सीरीज, 3 मैचों की वनडे और 5 मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलेगी।

2025 के अंत तक इन टीमों से भिड़ेगा भारत-

एशिया कप 2025 में भारत का शेड्यूल-

तारीखमैचवेन्यूसमय (भारतीय समयानुसार)
10 सितंबरभारत बनाम यूएईदुबईशाम 7:30 बजे
14 सितंबरभारत बनाम पाकिस्तानदुबईशाम 7:30 बजे
19 सितंबरभारत बनाम ओमानअबु धाबीशाम 7:30 बजे

नोट: अगर भारतीय टीम के सुपर-4 में प्रवेश करती है तो वहां मुकाबले खेले जाएंगे। जिसके बाद फाइनल में जगह बनाने पर 28 सितंबर को खेलना होगा।

भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज का शेड्यूल-

तारीखमैचवेन्यूसमय (भारतीय समयानुसार)
2 से 6 अक्टूबरभारत बनाम वेस्टइंडीजअहमदाबादसुबह 9:30 बजे
10 से 14 अक्टूबरभारत बनाम वेस्टइंडीजदिल्लीसुबह 9:30 बजे

भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे का शेड्यूल-

तारीखमैचवेन्यूसमय (भारतीय समयानुसार)
10 अक्टूबरभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडेपर्थसुबह 9:00 बजे
23 अक्टूबरभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडेएडिलेडसुबह 9:00 बजे
25 अक्टूबरभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडेसिडनीसुबह 9:00 बजे
29 अक्टूबरभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पहला टी20केनबरादोपहर 1.45 बजे
31 अक्टूबरभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, दूसरा टी20मेलबर्नदोपहर 1.45 बजे
2 नवंबरभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, तीसरा टी20होबार्टदोपहर 1.45 बजे
6 नवंबरभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, चौथा टी20गोल्ड कोस्टदोपहर 1.45 बजे
8 नवंबरभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, पांचवां टी20ब्रिस्बेनदोपहर 1.45 बजे

दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे का फुल शेड्यूल-

तारीखमैचवेन्यूसमय (भारतीय समयानुसार)
14 से 18 नवंबरभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टेस्टकोलकातासुबह 9:30 बजे
22 से 26 नवंबरभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टेस्टगुवाहाटीसुबह 9:30 बजे
30 नवंबरभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला वनडेरांचीदोपहर 1.30 बजे
3 दिसंबरभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा वनडेरायपुरदोपहर 1.30 बजे
6 दिसंबरभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा वनडेविशाखापट्टनमदोपहर 1.30 बजे
9 दिसंबरभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पहला टी20कटकशाम 7.00 बजे
11 दिसंबरभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, दूसरा टी20मुल्लांपुरशाम 7.00 बजे
14 दिसंबरभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, तीसरा टी20धर्मशालाशाम 7.00 बजे
17 दिसंबरभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, चौथा टी20लखनऊशाम 7.00 बजे
19 दिसंबरभारत बनाम दक्षिण अफ्रीका, पांचवां टी20अहमदाबादशाम 7.00 बजे

भारतीय क्रिकेट टीम का अगला अभियान कब है?

भारतीय क्रिकेट टीम का अगला अभियान सितंबर में एशिया कप 2025 होगा।

एशिया कप 2025 की शुरुआत कब होगी?

एशिया कप 2025, 9 सितंबर को यूएई में शुरू होगा।

एशिया कप 2025 में भारत का पहला मैच किससे है?

एशिया कप 2025 में भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई से है।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Kalpesh Kalal
Kalpesh Kalal

A cricket player and fan turned writer, Kalpesh Kalal has been writing about cricket since 2017. He belongs to Banswara, Rajasthan, and has been writing articles on cricket since the beginning. He has occasionally covered articles on other sports.

Latest News
Advertisement