Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 10 भारतीय तेज गेंदबाज

Published at :September 23, 2024 at 6:20 PM
Modified at :September 23, 2024 at 6:20 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 400 विकेट पूरे कर लिए।

पहले के समय में भारत के पास बहुत कम ऐसे तेज गेंदबाज थे, जो दुनिया के किसी भी पिच पर शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता रखते थे। शुरुआती दौर में भारतीय क्रिकेट में स्पिन गेंदबाजों का खूब बोलबाला था, क्योंकि यहां की पिचें शुरू से ही स्पिनरों के लिए मददगार थीं। हालांकि, समय आगे बढ़ने के साथ भारत में कपिल देव जैसा तेज गेंदबाज पैदा हुआ, जिसने तेज गेंदबाजी के मामले में पूरी दुनिया में अपना लोहा मनवाया।

आज के समय में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे भारतीय तेज गेंदबाज दुनिया की किसी भी पिच पर अपना दमखम दिखाने की क्षमता रखते हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 तेज गेंदबाजों की सूची में कुछ भारतीय तेज गेंदबाजों का भी नाम आता है। तो चलिए यहां हम आपको उन टॉप 10 भारतीय तेज गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।

10. वेंकटेश प्रसाद – 292

पूर्व भारतीय मध्यम गति के तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने 1994 से लेकर 2001 तक 194 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। इस दौरान उन्होंने 218 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 292 विकेट चटकाए थे, जिसमें 6/33 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है।

9. भुवनेश्वर कुमार – 294

Bhuvneshwar Kumar
Bhuvneshwar Kumar. (Image Source: AFP)

दोनों तरफ बेहतरीन तरीके से स्विंग कराने की क्षमता रखने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में नौवें स्थान पर आते हैं। भुवी ने 2012 से लेकर 2022 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 229 मुकाबले खेले थे, जिसकी 243 पारियों में उन्होंने कुल 294 विकेट चटकाए थे।

8. इरफान पठान – 301

पूर्व भारतीय फास्ट बॉलिंग आलराउंडर इरफान पठान ने 2003 से लेकर 2012 तक भारत के लिए 173 मैचों की 195 पारियों में गेंदबाजी की थी। उन्होंने इस दौरान 7/59 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 301 विकेट चटकाए थे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनके नाम पारी की शुरुआती 3 गेंदों पर हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

7. अजीत अगरकर – 349

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज अजीत अगरकर ने अपने 9 सालों के अंतरराष्ट्रीय करियर में 6/41 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ कुल 349 विकेट चटकाए थे। अगरकर ने 1998 से लेकर 2007 तक 221 मैचों की 337 पारियों में गेंदबाजी की थी और ये आँकड़े दर्ज किए थे।

6. जसप्रीत बुमराह – 402

Jasprit Bumrah in test cricket
Jasprit Bumrah in test cricket. (Image Source: Getty Images)

वर्तमान समय में तीनों फॉर्मेट में भारत के सबसे अच्छे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने सितंबर 2024 में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में 400वां अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया था। 2016 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने वाले बुमराह ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 196 मुकाबले खेले हैं, जिसकी 228 पारियों में उन्होंने 402 विकेट चटकाए हैं।

5. इशांत शर्मा – 434

टेस्ट क्रिकेट में अपना जलवा बिखेर चुके तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अब भारतीय टीम से बाहर हो चुके हैं। 2007 में अपना अंतरराष्ट्रीय करियर शुरू करने वाले इशांत ने 2021 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने अपने करियर में 199 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों की 280 पारियों में कुल 434 विकेट चटकाए, जिसमें 7/74 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल रहा।

4. मोहम्मद शमी – 448

Mohammed Shami
Mohammed Shami. (Image Source: Getty Images)

वर्तमान समय में भारत के सबसे अच्छे तेज गेंदबाजों में से एक मोहम्मद शमी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत 2013 में की थी। वह इस समय भी भारतीय टीम का हिस्सा हैं और लगातार बेहतरीन प्रदर्शन भी करते आ रहे हैं। शमी ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 188 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसकी 228 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 448 विकेट चटकाए हैं।

3. जवागल श्रीनाथ – 551

जवागल श्रीनाथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप 3 में शामिल हैं। वह भारत के मात्र तीसरे ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 500 से ज्यादा विकेट चटकाए हैं। श्रीनाथ ने 1991 से 2003 तक के अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 551 विकेट चटकाए थे, जिसमें 8/86 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शामिल था।

2. जहीर खान – 597

भारत के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन गेंदबाज जहीर खान भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज हैं। जहीर ने 2000 से लेकर 2014 तक भारत के लिए 303 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला था। इस बीच उन्होंने 373 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 597 विकेट चटकाए थे, जिसमें 7/87 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन शामिल है।

1. कपिल देव – 687

भारत के पूर्व कप्तान एवं फास्ट बॉलिंग आलराउंडर कपिल देव टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर आते हैं। उन्होंने अपने 1978 से लेकर 1994 तक के अंतरराष्ट्रीय करियर में 356 मैचों की 448 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 687 विकेट चटकाए हैं, जिसमें 9/83 का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी शामिल है।

(नोट: यहां दिए गए सभी आंकड़े 23 सितंबर 2024 के अनुसार हैं।)

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement