Advertisement

कबड्डी न्यूज

भारतीय कबड्डी महासंघ से हटेगा बैन, IKF अध्यक्ष ने दिया बड़ा अपडेट

Published at :March 26, 2025 at 12:40 PM
Modified at :March 26, 2025 at 12:40 PM
Post Featured

IKF ने पिछले वर्ष जुलाई में भारतीय कबड्डी महासंघ (AKFI) पर प्रतिबंध लगाया था।

भारतीय कबड्डी खिलाड़ियों के लिए राहत की खबर आई है। अंतरराष्ट्रीय कबड्डी महासंघ (IKF) अगले महीने भारतीय कबड्डी महासंघ (AKFI) पर लगे बैन को हटा सकता है। यह फैसला तब लिया जाएगा जब महासंघ की कार्यकारी परिषद की बैठक आयोजित होगी।

IKF अध्यक्ष विनोद कुमार तिवारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त प्रशासक ने दिसंबर 2023 में चुने गए पदाधिकारियों को महासंघ का कार्यभार सौंप दिया है, जिससे अब बैन हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बदली स्थिति

पिछले साल जुलाई 2024 में IKF ने भारतीय कबड्डी महासंघ पर इसलिए बैन लगाया था क्योंकि चुने गए पदाधिकारियों को काम संभालने का मौका नहीं मिला था। कोर्ट ने इस मामले में दखल देते हुए प्रशासक न्यायमूर्ति (रिटायर्ड) एस पी गर्ग को नए निर्वाचित पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने का आदेश दिया था।

हालांकि, कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया था कि वह AKFI के नए नेतृत्व को पूरी तरह मान्यता नहीं दे रहा है, लेकिन भारतीय खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने को सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया।

अब जब नए अध्यक्ष विभोर वीनीत जैन और महासचिव जितेंद्र ठाकुर ने पदभार संभाल लिया है, तो IKF की ओर से बैन हटाने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

भारतीय खिलाड़ियों को इंटरनेशनल टूर्नामेंट में भाग लेने की मंजूरी

इस विवाद के बीच भारतीय खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में खेलने की अनुमति पहले ही मिल चुकी है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद IKF ने यह साफ कर दिया था कि भारतीय टीम एशियन कबड्डी चैंपियनशिप 2025 में हिस्सा ले सकेगी, जो अगले साल फरवरी में ईरान में आयोजित होगी।

भारतीय महिला खिलाड़ियों प्रियंका और पूजा ने कोर्ट में याचिका दायर कर यह अपील की थी कि उन्हें भारतीय टीम के रूप में खेलने दिया जाए। इसके बाद अदालत ने फैसला सुनाते हुए यह सुनिश्चित किया कि भारत की भागीदारी को किसी कारणवश रोका नहीं जाएगा।

लंदन में हो रहे कबड्डी वर्ल्ड कप पर विवाद

इस बीच, लंदन में 17 से 23 मार्च के बीच आयोजित कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 को लेकर भी बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। यह टूर्नामेंट इंग्लैंड कबड्डी एसोसिएशन और ब्रिटिश कबड्डी लीग (BKL) के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसे वर्ल्ड कबड्डी फेडरेशन (WKF) ने मान्यता दी है। लेकिन IKF ने इसे पूरी तरह अवैध करार दिया है।

IKF अध्यक्ष तिवारी ने कहा, “यह टूर्नामेंट IKF द्वारा ऑफिसियल नहीं है, और भारतीय टीम को AKFI ने नहीं भेजा था। अब यह AKFI पर निर्भर करता है कि वह इस पर क्या कार्रवाई करता है।”

उन्होंने यह भी माना कि AKFI के निष्क्रिय रहने से भारतीय कबड्डी को बड़ा नुकसान हुआ है, क्योंकि पिछले 8 सालों से कोई राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट भारत में नहीं हुआ। अब बैन हटने के बाद स्थिति सामान्य होने की उम्मीद जताई जा रही है।

कतर और थाईलैंड में कबड्डी लीग की तैयारी

कबड्डी को ग्लोबल लेवल पर पॉपुलर बनाने के लिए IKF अब नई लीग्स शुरू करने की योजना बना रहा है। तिवारी ने बताया कि इस साल कतर और थाईलैंड में फ्रेंचाइज़-आधारित कबड्डी लीग शुरू की जाएगी, जिससे खेल को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिलेगी और इसे ओलंपिक में शामिल कराने की संभावनाएं बढ़ेंगी।

तिवारी के अनुसार, “जहाँ भी भारतीय लोग होते हैं, वहाँ कबड्डी पॉपुलर होती है। लेकिन हमें इसे अन्य देशों तक भी पहुँचाना होगा। अगर कबड्डी को ओलंपिक्स में देखना है, तो इसे एक ग्लोबल स्पोर्ट्स बनाना होगा।”

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Advertisement
Hi there! I'm Khel Snap!