Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score
Advertisement

ओलंपिक्स न्यूज

Paris Paralympics 2024 में मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट

Published at :September 5, 2024 at 5:35 PM
Modified at :September 10, 2024 at 1:14 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


पेरिस पैरालंपिक 2024 में अवनी लेखरा भारत के लिए मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बनी।

28 अगस्त से 8 सितंबर तक चलने वाले पेरिस पैरालंपिक (Paris Paralympics 2024) में भारत की ओर से 84 पैरा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। भारतीय दल पिछली बार के मुकाबले इस बार अधिक सदस्यों के साथ पैरालंपिक में हिस्सा ले रहा है। बता दें कि, 84 भारतीय खिलाड़ी इस पैरालंपिक में 12 अलग-अलग खेलों में हिस्सा लेंगे, जबकि पिछली बार 54 खिलाड़ियों ने 9 खेलों में भाग लिया था।

भारत को इस ओलंपिक में अधिक खिलाड़ियों और अधिक खेलों में हिस्सा लेने के चलते पिछले बार के मुकाबले ज्यादा मेडल जीतने की उम्मीद होगी। भारत की ओर से अवनी लेखरा ने इस पैरालंपिक में पहला मेडल जीता है और आगे भी कई और मेडल जीतने के लिए कई भारतीय खिलाड़ी अलग-अलग खेलों में जद्दोजहद कर रहे हैं। आइए अब हम पेरिस पैरालंपिक 2024 में मेडल जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची पर एक नजर डालते हैं।

28. नवदीप सिंह – जैवलिन थ्रो F41

    नवदीप सिंह ने पुरूषों की जैवलिन थ्रो के F41 क्लास में 47.32 मीटर के नए पैरालंपिक रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। हालांकि, इस इवेंट के फाइनल में नवदीप ने सिल्वर मेडल जीता था। ईरान के सादेग बेत सयाह ने 47.64 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो किया था, लेकिन वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स द्वारा बनाए गए नियम का उल्लंघन करने के चलते उन्हें डिस्क्वालिफाई कर दिया गया, जिसके चलते नवदीप सिंह का सिल्वर मेडल; गोल्ड मेडल में अपग्रेड हो गया।

    27. सिमरन शर्मा – महिलाओं की 200 मीटर रेस T12

    भारतीय महिला धावक सिमरन शर्मा महिलाओं की 2000 मीटर रेस T12 में 24.75 सेकंड्स की पर्सनल बेस्ट टाइमिंग के साथ तीसरे स्थान पर रहीं और ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस इवेंट में क्यूबा की इलियास ओमारा डुरंड ने 23.62 सेकंड के साथ पहले स्थान पर और वेनेजुएला की अलेजैन्ड्रा पेरेज़ 24.19 सेकंड के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

    26. होकाटो होतेझो सेमा – पुरूषों की शॉटपुट F57

    होकाटो होतेझो सेमा पुरूषों की शॉटपुट F57 इवेंट के फाइनल में 14.56 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं और ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस इवेंट में ईरान की यासिन खोसरावी पहले स्थान पर और ब्राजील की थियागो पॉलिनो डॉस सैंटोस दूसरे स्थान पर रहे।

    25. प्रवीण कुमार – पुरूषों की लंबी कूद (T64)

      भारतीय पैरा खिलाड़ी प्रवीण कुमार ने पुरुषों की लंबी कूद T64 इवेंट में 2.08 मीटर के साथ नया एशियाई रिकॉर्ड स्थापित करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इसी के साथ भारत ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में छठा गोल्ड जीता। इस इवेंट में यूएसए के डेरेक लोक्सीडेंट 2.06 मीटर जंप के साथ दूसरे स्थान पर और उज़्बेकिस्तान के तेमुरबेक गियाजोव 2.03 के पर्सनल बेस्ट जंप के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

      24. कपिल परमार – पुरुषों की 60 किग्रा, जूडो (J1)

      भारत के पैरा जूडो खिलाड़ी कपिल परमार ने चैम्प-डी-मार्स एरीना के मैट 1पर खेले गए पुरुषों की जूडो 60 किग्रा J1 इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में 10-0 से जीत हासिल की। उन्होंने इस मुकाबले में ब्राजील के एलिल्टन डी ओलीविरा को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

      23. हरविंदर सिंह – पुरूषों की इंडिविजुअल रिकर्व ओपन

      हरविंदर सिंह ने पैरा आर्चरी के पुरूषों की इंडिविजुअल रिकर्व ओपन इवेंट के फाइनल में पोलैंड के लुकास्ज सिसजेक के खिलाफ 6-0 से जीत दर्ज की और गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

      22. दीप्ति जीवनजी – महिलाओं की 400 मीटर रेस (T20)

      दीप्ति जीवनजी 55.82 सेकंड्स में फिनिश के साथ पैरा एथेलेटिक्स के महिलाओं की 400 मीटर रेस में तीसरे स्थान पर रहीं और ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस इवेंट में यूक्रेन की यूलिया शुईलर 55.16 सेकंड्स के साथ पहले स्थान पर और एसेल ओंडर 55.23 के साथ दूसरे स्थान पर रहीं।

      21. सुंदर सिंह गुर्जर – पुरूषों की जैवलिन थ्रो (F46)

      सुंदर सिंह गुर्जर 64.96 के थ्रो के साथ पुरूषों की जैवलिन थ्रो (F46) फाइनल इवेंट में दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस इवेंट में क्यूबा के वरोना गोंजालेज गुइलेर्मो 66.14 के थ्रो के साथ पहले स्थान पर और अजीत सिंह 65.62 के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

      20. अजीत सिंह – पुरूषों की जैवलिन थ्रो (F46)

      अजीत सिंह ने 65.62 के थ्रो के साथ पुरूषों की जैवलिन थ्रो (F46) फाइनल इवेंट में दूसरे स्थान पर रहकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस इवेंट में क्यूबा के वरोना गोंजालेज गुइलेर्मो 66.14 के थ्रो के साथ पहले स्थान पर और गुर्जर सुंदर सिंह 64.96 के थ्रो के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

      19. सचिन सर्जेराव खिलारी – पुरुषों की शॉट पुट (F46)

      सचिन सर्जेराव खिलारी पुरुषों के शॉट पुट (F46) इवेंट के फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे और ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस इवेंट में कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट पहले स्थान पर और क्रोएशिया के लूका बाकोविक दूसरे स्थान पर रहे।

      18. मरियप्पन थंगावेलु – पुरूषों की ऊँची कूद (T63)

      मरियप्पन थंगावेलु पुरूषों की ऊँची कूद (T63) इवेंट के फाइनल में तीसरे स्थान पर रहे और ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस इवेंट में यूएसए के एज़रा फ्रेक पहले स्थान पर और भारत के शरद कुमार दूसरे स्थान पर रहे।

      17. शरद कुमार – पुरूषों की ऊँची कूद (T63)

      शरद कुमार पुरूषों की ऊंची कूद (T63) इवेंट के फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे और सिल्वर मेडल जीता। इस इवेंट में यूएसए के एज़रा फ्रेक पहले स्थान पर और भारत के मरियप्पन थंगावेलु तीसरे स्थान पर रहे।

      16. प्रणव सूरमा – पुरुषों की क्लब थ्रो (F51)

      भारतीय क्लब थ्रो खिलाड़ी प्रणव सूरमा पैरा एथलेटिक्स के पुरूषों की क्लब थ्रो (F51) इवेंट के फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे। इसी के साथ उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इस इवेंट में भारत के धरमबीर ने गोल्ड और सर्बिया के ज़ेल्जको दिमित्रीजेविक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

      15. धरमबीर – पुरुषों की क्लब थ्रो (F51)

      भारतीय क्लब थ्रो खिलाड़ी धरमबीर पैरा एथलेटिक्स के पुरूषों की क्लब थ्रो (F51) इवेंट के फाइनल में पहले स्थान पर रहे। इसी के साथ उन्होंने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। इस इवेंट में भारत के प्रणव सूरमा ने सिल्वर और सर्बिया के ज़ेल्जको दिमित्रिजेविक ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।

      14. नित्या श्री सुमति सिवन – महिलाओं की बैडमिंटन सिंगल्स SH6

      भारत की महिला पैराबैडमिंटन खिलाड़ी नित्या श्रे सुमति सिवान ने इंडोनेशिया की रीना मार्लिना के साथ खेले गए महिलाओं के बैडमिंटन सिंगल्स SH6 इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में 2-0, 21-14, 21-6 से जीत हासिल हुई।

      13. मनीषा रामादास – महिलाओं की बैडमिंटन सिंगल्स SU5

      भारत की महिला पैराबैडमिंटन खिलाड़ी मनीषा रामादास को डेनमार्क की कैथरीन रोजेनग्रेन के साथ खेले गए महिलाओं के बैडमिंटन सिंगल्स SU5 इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में 2-0, 21-12, 21-8 से जीत हासिल हुई।

      12. तुलसीमति मुरुगेसन – महिलाओं की बैडमिंटन सिंगल्स SU5

      भारत की महिला पैराबैडमिंटन खिलाड़ी तुलसीमति मुरुगेसन को चीन की यांग कियु शिया के साथ खेले गए महिलाओं के बैडमिंटन सिंगल्स SU5 इवेंट के गोल्ड मेडल मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसी के चलते उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

      11. सुहास एल वाई – बैडमिंटन सिंगल्स (SU5)

      भारतीय पैरा-बैडमिंटन खिलाड़ी सुहास एल वाई ने पोर्ट डी ला चैपल एरीना कोर्ट 4 में खेले गए पुरूषों के बैडमिंटन सिंगल्स SU5 इवेंट के फाइनल में फ्रांस के लूकस मजूर से 0-2, 9-21, 13-21 से हारने के बाद सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

      10. योगेश कथुनिया – पुरुषों की डिस्कस थ्रो (T47)

      भारतीय डिस्कस थ्रो खिलाड़ी योगेश कथुनिया ने 02 सितंबर को स्टेड डी फ्रांस में आयोजित पुरूषों की ऊँची कूद F56 फाइनल इवेंट में 42.22 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता। इस इवेंट में ब्राजील के बटिस्टा डोस सैंटोस क्लॉडिनी ने 46.86 स्कोर के साथ गोल्ड मेडल और ग्रीस के त्ज़ौनीस कोंस्टैंटिनोस ने 41.32 स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

      9. सुमित – पुरूषों की जैवलिन थ्रो F64

      भारतीय पैरा भालाफेंक खिलाड़ी सुमित स्टेड डी फ्रांस में आयोजित हुए पुरुषों की जैवलिन थ्रो F64 इवेंट में 70.59 के पैरालंपिक इतिहास में इस कैटेगरी के रिकॉर्ड थ्रो के साथ पहले स्थान पर रहे, जिसके चलते उन्हें गोल्ड मेडल मिला।

      8. शीतल देवी और राकेश कुमार – मिक्स्ड टीम कंपाउंड ओपन (पैरा आर्चरी)

      भारतीय टीम की ओर से शीतल देवी और राकेश कुमार ने पैरा आर्चरी के मिक्स्ड टीम कंपाउंड ओपन इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में इटली को हराया। भारत ने इस इवेंट में 156 के स्कोर के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता, जबकि इटली की टीम को 155 के स्कोर के स्कोर के साथ निराशा झेलनी पड़ी।

      7. नितेश कुमार – पुरूषों की बैडमिंटन सिंगल्स SL3

      भारतीय पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी नितेश कुमार ने पुरूषों की बैडमिंटन सिंगल्स SL3 इवेंट के गोल्ड मेडल मैच में ग्रेट ब्रिटेन के डेनियल बेथल को हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। उन्होंने इस मुकाबले में 21-14, 18-21, 23-21 से जीत हासिल की।

      6. निषाद कुमार – पुरुषों की ऊंची कूद T47

      24 वर्षीय पैरा खिलाड़ी निषाद कुमार स्टेड डी फ्रांस में आयोजित पुरूषों की ऊँची कूद प्रतियोगिता के फाइनल में 2.04 मीटर छलांग के साथ दूसरे स्थान पर रहे, जिसके चलते उन्हें सिल्वर मेडल मिला। इस इवेंट में यूएसए के रोडरिक टाउनसेंड (2.08 मीटर) छलांग के साथ पहले स्थान पर और जॉर्जी मार्गिएव 2.00 मीटर छलांग के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

      5. रुबीना फ्रांसिस – महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग SH1

      भारत की महिला निशानेबाज रुबीना फ्रांसिस ने चैरोटॉक्स के शूटिंग रेंज में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग SH1 इवेंट के फाइनल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। क्वालिफिकेशन राउंड में छठे स्थान पर रहने वाली फ्रांसिस, ईरान की सारेह जावनमर्दी (236.8) और तुर्की की आयसेल ओज़गन (231.1) के बाद 211.1 स्कोर के साथ तीसरे स्थान रहीं।

      4. मनीष नरवाल – पुरूषों की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग (SH1)

      मनीष नरवाल पेरिस पैरालंपिक 2024 में शूटिंग पारा स्पोर्ट के पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल शूटिंग (SH1) इवेंट में दूसरे स्थान पर रहे। टोक्यो पैरालंपिक 2020 के 50 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड इवेंट की गोल्ड मेडलिस्ट नरवाल ने इस पैरालंपिक में दूसरे स्थान पर रहने के चलते सिल्वर मेडल अपने नाम किया। बता दें कि, नरवाल अब पैरालंपिक इतिहास में एक से ज्यादा मेडल जीतने वाले छठे भारतीय खिलाड़ी भी बन चुके हैं।

      3. प्रीति पाल – महिलाओं की 100 मीटर रेस (T35)

      भारतीय महिला रेसर प्रीति पाल ने पैरा एथलेटिक्स के महिलाओं की 100 मीटर रेस (T35) इवेंट में 14.21 सेकंड के करियर बेस्ट परफॉर्मेंस के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। वह पैरालंपिक इतिहास में भारत के लिए पैरा एथलेटिक्स में मेडल जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। इस इवेंट में चीन की झोउ शिया (13.58) और गुओ कियानकियान (13.74) क्रमशः गोल्ड और सिल्वर मेडलिस्ट रहीं।

      महिलाओं की 200 मीटर रेस T35

      इसके अलावा, पाल ने महिलाओं की 200 मीटर रेस में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता। वह इस इवेंट में 14.21 सेकंड के साथ तीसरे स्थान पर रहीं, जबकि चीन की झोऊ ज़िया (13.58) पहले स्थान पर और गुओ कियानकियान (13.74) दूसरे स्थान पर रहीं।

      2. मोना अग्रवाल – महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1)

      महिला पैरा शूटिंग खिलाड़ी मोना अग्रवाल पेरिस पैरालंपिक 2024 में शूटिंग पैरा स्पोर्ट के महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल SH1 इवेंट में 228.7 के स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहीं, जिसके लिए उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मिला। इसी इवेंट में भारत की एक और खिलाड़ी अवनी लेखरा पहले स्थान पर रहीं।

      1. अवनी लेखरा – महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल (SH1)

      महिला पैरा शूटिंग खिलाड़ी अवनी लेखरा ने पेरिस पैरालंपिक 2024 में शूटिंग पैरा स्पोर्ट के महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल SH1 इवेंट में 249.7 का स्कोर हासिल किया और पहले स्थान पर रहीं। उन्होंने इस बार टोक्यो 2020 में किए गए अपने प्रदर्शन (249.6) को बेहतर बनाया और नया रिकॉर्ड स्थापित किया। लेखरा को इस रिकॉर्ड स्कोर की बदौलत गोल्ड मेडल मिला।

      For more updates, follow Khel Now on FacebookTwitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram

      Latest News
      Advertisement