IPL 2025: टॉप पांच भारतीय खिलाड़ी जिनपर रहेगी सबकी निगाहें

IPL 2025 में कई सारे भारतीय सितारे अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है और इस बार का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। हर सीजन की तरह इस बार भी कई खिलाड़ी अपनी काबिलियत साबित करने के लिए उतरेंगे। कुछ युवा खिलाड़ी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने के इरादे से मैदान में उतरेंगे, तो कुछ अनुभवी प्लेयर अपने प्रदर्शन से आलोचकों को जवाब देने की कोशिश करेंगे। वहीं, कुछ ऐसे दिग्गज होंगे, जिनका यह आखिरी सीजन भी हो सकता है।
आईपीएल 2025 में कई भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर खास निगाहें रहेगी। इसमें वे खिलाड़ी शामिल हैं, जो बीते सीजन अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं, जिनका पिछला प्रदर्शन सवालों के घेरे में रहा है, या जो अपनी लय में वापसी करना चाहेंगे। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे, जिन पर आईपीएल 2025 में सभी की निगाहें टिकी होंगी।
5. यशस्वी जायसवाल (RR)

भारतीय टीम के उभरते सितारे यशस्वी जायसवाल लंबे समय से टी20 अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल सके हैं। हालांकि, पिछले साल आईपीएल में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं था, लेकिन उन्होंने एक शतक के अलावा कुछ अन्य मैचों में ठीक-ठाक पारियाँ जरूर खेली थी।
वह हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के प्रीलिमिनरी स्क्वाड में शामिल थे, लेकिन उन्हें मुख्य स्क्वाड से बाहर कर दिया गया था। इस आईपीएल सीजन जायसवाल की नजरें शानदार प्रदर्शन करके भारत की तीनों फॉर्मेट की टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे।
4. हार्दिक पांड्या (MI)

हार्दिक पांड्या आईपीएल 2025 में एक बार फिर मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आएंगे। पिछले सीजन जब उन्हें कप्तान बनाया गया था, तो टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में भी जगह नहीं बना पाई थी और हार्दिक खुद भी बल्ले और गेंद से संघर्ष करते नजर आए थे। लेकिन इसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में शानदार वापसी की और भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जिताने में अहम भूमिका निभाई।
इस बार हार्दिक पर दोहरी जिम्मेदारी होगी। एक तो उन्हें कप्तान के रूप में अपनी टीम को बेहतर प्रदर्शन कराना होगा और दूसरी ओर उन्हें अपने खेल से भी सभी को प्रभावित करना होगा। अगर वह बल्ले और गेंद से अच्छ प्रदर्शन कर पाए, तो मुंबई इंडियंस को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा सकता है।
3. ऋषभ पंत (LSG)

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मेगा ऑक्शन में 27.0 करोड़ रुपए की बड़ी कीमत पर खरीदा था। इसी के साथ, वह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगी कीमत पाने वाले खिलाड़ी बन गए। इसके अलावा, LSG ने उन्हें इस सीजन टीम की कमान भी सौंपी है।
पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए पंत ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खेलने का भी मौका मिला था। हालांकि, वह अब भी टी20 और वनडे टीम में अपनी जगह बनाने के लिए तरस रहे हैं, ऐसे में उनके लिए यह सीजन बेहद अहम होने वाला है।
यदि वह इस सीजन लखनऊ के लिए अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो वह तीनों फॉर्मेट की टीम में अपनी जगह बना सकते हैं। ऐसे में उनके प्रदर्शन पर सभी की निगाहें जरूर टिकी रहेंगी।
2. केएल राहुल (DC)

केएल राहुल इस बार नई टीम का हिस्सा हैं। उन्हें मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था, जबकि पिछले सीजन वह लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर रहे थे। राहुल को पिछले कुछ समय से उनकी बल्लेबाजी की शैली और स्ट्राइक रेट को लेकर आलोचना झेलनी पड़ी है।
दिल्ली कैपिटल्स के लिए वह इस बार एक फ्री-फ्लोइंग बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस मौके का कैसे फायदा उठाते हैं। अगर राहुल इस सीजन में आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं और अपनी टीम को लगातार अच्छी शुरुआत दिलाते हैं, तो वह न केवल अपनी आलोचनाओं का जवाब देंगे बल्कि अपनी उपयोगिता भी साबित करेंगे।
1. अभिषेक शर्मा (SRH)

भारतीय टीम के बाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने पिछले सीजन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया था। उसी की बदौलत वह भारतीय टीम में भी जगह बनाने में कामयाब हुए। वह फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की टी20 सीरीज में भी जबरदस्त फॉर्म में दिखे थे।
अभिषेक ने इंग्लैंड के खिलाफ ताबड़तोड़ शतक भी लगाया था, लेकिन आईपीएल में अब तक यह कारनामा नहीं कर सके हैं। उन्होंने इस साल जिस तरह से घरेलू और अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन किया है, उसके बाद से सभी की निगाहें उन पर जरूर टिकी रहेंगी। उनके लिए आईपीएल में अपनी छाप छोड़ने के लिए यह सीजन बेहद ही अहम साबित होने वाला है।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज
- पांच अनकैप्ड बल्लेबाज जिन्होंने IPL के एक सीजन में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- KKR vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 1, IPL 2025
- KKR vs RCB: भारत में कब, कहां और कैसे फ्री में देखें, IPL 2025