ICC अध्यक्ष बने सभी भारतीयों की लिस्ट
पांच भारतीय अभी तक ICC के अध्यक्ष बन चुके हैं।
आईसीसी (ICC) के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर, 2024 को खत्म हो जाएगा। बता दें आईसीसी चेयरमैन के तौर पर यह उनका दूसरा कार्यकाल रहा। हालांकि, अब उन्होंने लगातार तीसरी बार इस पद को संभालने से मना कर दिया है। ग्रेग के मना करने के बाद आईसीसी के अध्यक्ष पद के लिए बीसीसीआई के सचिव जय शाह को इस पद का जिम्मा सौंपा गया है। वह 1 दिसंबर, 2024 को अध्यक्ष पद ग्रहण करेंगे।
बता दें जय शाह के नाम का ऐलान जैसे ही आईसीसी के नए अध्यक्ष के तौर पर हुआ। ठीक वैसे ही उन्होंने एक खास उपलब्धि हासिल की, वह महज 35 साल की उम्र में इस पद को संभालने वाले सबसे युवा अध्यक्ष बने। इतनी कम उम्र में आजतक कोई आईसीसी अध्यक्ष नहीं बना। हालांकि, उनसे पहले कई और भारतीय इस पद को संभाल चुके हैं। ऐसे में यहां हम आपको उन भारतीयों के बारे में बताएंगे, जो जय शाह से पहले आईसीसी अध्यक्ष बन चुके हैं।
1. जगमोहन डालमिया
इस लिस्ट में पहले नंबर पर जगमोहन डालमिया का नाम है, जो साल 1997 में आईसीसी अध्यक्ष चुने गए और 2000 तक उन्होंने इस पद को संभाला। डालमिया पहले एशियाई आईसीसी अध्यक्ष चुने गए थे। भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने में उनका योगदान अहम रहा। वह इस समय दुनिया में तो नहीं है, लेकिन उनके शानदार काम को हमेशा याद रखा जाएगा।
2. शरद पवार
भारतीय राजनीति के जाने पहचाने चेहरे शरद पवार का नाम इस सूची में दूसरे स्थान पर है। वह साल 2010 से 2012 तक आईसीसी के अध्यक्ष रहे। बता दें आईसीसी अध्यक्ष बनने से पहले शरद, 2005 से लेकर 2008 तक बीसीसीआई के अध्यक्ष भी थे। उन्होंने काफी लंबे समय तक क्रिकेट के क्षेत्र में काम किया, लेकिन 2016 में उन्हें अपनी कुर्सी छोड़कर इस फील्ड को अलविदा कहना पड़ा।
इसकी बड़ी वजह ये थी कि 2016 में लोढ़ा समिति ने एक रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश की, जिसमें कहा गया कि 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को क्रिकेट प्रशासक के पद पर नहीं होना चाहिए। इस रिपोर्ट के बाद शरद पवार क्रिकेट की दुनिया से दूर हो गए।
3. एन श्रीनिवासन
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर उद्योगपति एन श्रीनिवासन का नाम आता है, जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स टीम के सह मालिक भी हैं। एन श्रीनिवासन भी आईसीसी के अध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। हालांकि, उनका कार्यकाल महज 1 साल का था, उन्होंने 2014 से 2015 तक आईसीसी अध्यक्ष की भूमिका निभाई।
4. शशांक मनोहर
इस लिस्ट में आखिरी नाम शशांक मनोहर का है। वह 2015 से लेकर 2020 तक आईसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने दो साल के दो कार्यकाल के बाद अपना पद छोड़ दिया।
पेशे से वकील 62 साल के मनोहर इससे पहले दो बार बीसीसीआई अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वह पहले 2008 से 2011 तक बीसीसीआई अध्यक्ष रहे और फिर अक्टूबर 2015 से मई 2016 तक दोबारा इस पद का जिम्मा संभाला। दूसरे कार्यकाल का एक हिस्सा आईसीसी अध्यक्ष पद के दौरान रहा।
5. जय शाह
इस लिस्ट में सबसे नया नाम जय शाह का है। बता दें मंगलवार, 27 अगस्त 2024 को उन्हें आईसीसी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जय शाह क्रिकेट इतिहास में आईसीसी के सबसे युवा अध्यक्ष बने हैं। वर्तमान समय में उनकी उम्र 35 वर्ष है। हालांकि, शाह लंबे समय से क्रिकेट बोर्ड एसोसिएशन और बोर्ड के मैनेजमेंट का हिस्सा रहे हैं। इसके अलावा, वह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष भी हैं, इसीलिए वह आईसीसी जैसी समिति में बड़ी आसानी से भूमिका निभा सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा आयोजन, 28 जनवरी से देश भर के खिलाड़ी मचाएंगे धमाल
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- तीन टीमें जिन्हें PKL 12 के लिए अपना हेड कोच बदलना चाहिए
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- टॉप पांच भारतीय गेंदबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
- PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात