Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

IPL 2023: Rinku Singh के अविश्वसनीय पारी पर गुजरात के कप्तान ने की तारीफ, यश दयाल के योजनाओं पर उठाये सवाल

Published at :April 10, 2023 at 4:55 AM
Modified at :April 10, 2023 at 4:55 AM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


राशिद के हैट्रिक के बावजूद हारी गुजरात।

आईपीएल 2023 का 13वाँ मुकाबला Gujarat Titans और Kolkata Knight Riders के बीच अहमदाबाद में खेला गया, जिसमें KKR ने 3 विकेट से जीत हासिल की। अंतिम ओवर में लगातार 5 छक्के जड़कर KKR को जीत दिलाने वाले Rinku Singh को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने इस मैच में 21 गेंदों पर 48* रनों की पारी खेली।

इस मैच के बारे में अधिक बात करें तो Kolkata Knight Riders के कप्तान Nitish Rana ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हुए मेजबान Gujarat Titans को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए Gujarat Titans ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 204 रन बनाए थे। बता दें कि, यह Gujarat Titans के आईपीएल का सबसे बड़ा टोटल था।

लेकिन GT द्वारा इतना बड़ा टोटल खड़ा करने के बावजूद भी Kolkata Knight Riders ने शानदार जीत हासिल की। इस बीच वेंकटेश अय्यर ने 40 गेंदों पर 83 और कप्तान Nitish Rana ने 29 गेंदों पर 45 रन बनाए थे। लेकिन उसके बाद अल्जारी जोसेफ ने अपने अलग-अलग ओवरों में दोनों सेट बल्लेबाजों को आउट किया और फिर राशिद खान ने हैट्रिक लेकर मैच का पलड़ा GT की ओर झुका दिया था।

अंतिम 8 गेंदों पर Kolkata Knight Riders को जीत के लिए 39 रनों की आवश्यकता थी। ऐसा लग रहा था जैसे GT इस मैच को आसानी से जीत लेगी, लेकिन Rinku Singh ने इस बीच 7 गेंदें खेलकर एक चौका और 5 छक्का जड़कर 40 रन बना डाले और KKR को अविश्वसनीय जीत दिला दी। उन्होंने अंतिम ओवर में यश दयाल के खिलाफ अंतिम 5 गेंदों पर 5 छक्के जड़ डाले। यह आईपीएल इतिहास का सबसे शानदार रन चेज भी रहा।

बता दें कि, Gujarat Titans को इस सीजन पहली हार का सामना करना पड़ा है और यह हार उन्हें हमेशा याद भी रहेगा। बतौर GT कप्तान Rashid Khan को आईपीएल में पहली हार का सामना करना पड़ा है। मैच हारने के बाद GT के कार्यवाहक कप्तान ने अपनी टीम की हार सहित Rinku Singh की अविश्वसनीय बल्लेबाजी और इम्पैक्ट प्लेयर नियम पर बड़ी बात कही।

GT के कार्यवाहक कप्तान Rashid Khan ने क्या कहा?

मैच हारने के बाद Rashid Khan ने कहा: "यह हमारे लिए कठिन गेम है, खासकर कप्तान के तौर पर मेरे लिए। आपको आखिरी ओवर में 30 प्लस की जरूरत होती है, पिछले साल हमारे साथ भी ऐसा ही हुआ था जब हम जीते थे। हम इससे सीखेंगे। यह सबसे महत्वपूर्ण है कि यह क्रिकेट का एक अच्छा गेम था और फैंस को यह पसंद आएगा।"

Rashid Khan ने अंतिम ओवर में यश दयाल की खराब गेंदबाजी Rinku Singh की अविश्वसनीय बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा: "यह इस बारे में अधिक था कि वह अपनी योजनाओं [यश दयाल की योजनाओं पर] पर भरोसा करने के लिए सबसे अधिक सहज क्या है। रिंकू ने अविश्वसनीय शॉट खेले और जिस तरह से उन्होंने खेला और जिस तरह से उन्होंने अंत किया, उसका श्रेय उन्हें जाता है।"

गेंदबाजी पर बात करते हुए उन्होंने कहा: "इसे सरल रखें, सही क्षेत्र में लगातार हिट करें और यही टी20 है। एक गेंदबाज के रूप में मैं हमेशा सही एरिया में हिट करने की कोशिश करता हूं। हमें जो चाहिए था वह मिल गया। हमें 190 रन चाहिए थे और हमें 200 मिले। एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हमें बचाव के लिए काफी कुछ मिला, लेकिन कभी-कभी टी20 में 250 रन भी अच्छा नहीं लगता।' इससे सकारात्मक चीजें लें, यह अभी भी प्रतियोगिता में शुरुआती है और इससे सीखें।"

जब उनसे पूछा गया कि क्या इस हार से मनोबल को ठेस पहुंचेगी, तो उन्होंने कहा: "निश्चित रूप से नहीं। चिन अप करें और मुस्कुराते रहें और हम मजबूत और मजबूत होकर वापस आएं।"

इम्पैक्ट प्लेयर के नियम पर बात करते हुए राशिद ने कहा: "यह अच्छा है और टी20 में कुछ नया हो रहा है, यह आपको परिपक्व बनाता है और मुझे लगता है कि यह क्रिकेट के खेल के लिए बहुत अच्छा है। मेरे भविष्य के लिए यह बहुत अच्छा है, आईपीएल में टीम का नेतृत्व करने से आपको भविष्य के लिए काफी ज्ञान मिलता है। एक खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर मेरे लिए अच्छी सीख है।"

राशिद खान के हैट्रिक के बाद KKR के रिंकू सिंह ने जिस तरह की पारी खेली, वह हमेशा ही याद करने योग्य रहेगा। KKR ने उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की बदौलत इस सीजन 3 मैचों में लगातार दूसरी जीत दर्ज की है।

अपने आईपीएल करियर की सबसे बड़ी पारी खेलकर Rinku Singh बने प्लेयर ऑफ द मैच:

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, Ranku Singh ने इस मैच में अपने आईपीएल करियर की सबसे बड़ी पारी खेली है। इससे पहले उनकी सबसे बड़ी पारी 46 रनों की थी, लेकिन इस मैच में उन्होंने 21 गेंदों पर 1 चौके और 6 छक्कों की मदद से 48* रनों की बेहतरीन पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। सबसे बड़ी बात यह रही कि उन्होंने अपने आखिरी 7 गेंदों पर 40 रन बनाए। रिंकू ने अंतिम ओवर की अंतिम 5 गेंदों पर 5 लगातार छक्के भी जड़े और अंतिम ओवर के लिहाज से आईपीएल इतिहास का सबसे शानदार रन चेज भी किया। इस शानदार बल्लेबाजी के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Latest News
Advertisement