IPL 2023: इस बार कौन जीतेगा ऑरेंज कैप? 7 मैचों के बाद देखिए कौन हैं नंबर 1 पर
ऑरेंज कैप पर इस सीजन कौन करेगा राज?
आईपीएल (IPL) 2023) का रोमांच जारी है। इस सीजन अभी तक सात मैच खेले जा चुके हैं. यानी की हर टीम अपना एक मैच खेल चुकी है. 7 मैचों के अंदर ही ऑरेंज कैप को लेकर सभी बल्लेबाजों के बीच घमासान देखने को मिल रहा है. 7 मैचों के बाद ऑरेंज कैप की रेस में चेन्नई सुपर किंग्स के ऋतुराज 149 रनों के साथ पहले स्थान पर हैं, जबकि दूसरे नंबर पर 126 रनों के साथ लखनऊ टीम के काइल मेयर का नाम है.
पिछले साल किसने ऑरेंज कैप किया था अपने नाम?
जोस बटलर ने पिछले साल ऑरेंज कैप अपने नाम किया था। बटलर ने 17 मुकाबलों में 149.05 की स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए थे। उन्होंने 4 शतक और चार अर्धशतक लगाए थे। इस सीजन भी बटलर ने पहले ही मैच में फिफ्टी जड़कर अपने आईपीएल सीजन की अच्छी शुरुआत की है, अगर उनका बल्ला इस सीजन भी अच्छा चला तो वो ऑरेंज कैप के हकदार बन सकते हैं. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि इस बार कौन कब्जा जमाता है.
ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे Chennai का बल्लेबाज?
रुतुराज गायकवाड़ ऑरेंज कैप की रेस में फिलहाल सबसे आगे हैं. उन्होंने चेन्नई के पहले मैच में ही ताबड़तोड़ 92 रनों की पारी खेलकर बता दिया था, कि इस साल वह कितने बढ़िया फार्म में है. अगर ऐसे ही पूरे सीजन उनका फार्म बना रहा तो उन्हें दूसरी बार ऑरेंज कैप जीतने से कोई नहीं रोक सकता. गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 में ऑरेंज कैप जीता था. इस साल भी वह दो मैचों में 149 रन बनाकर इस रेस में सबसे आगे हैं.
इस सीजन कौन-कौन बन सकते है ऑरेंज कैप के दावेदार
रुतुराज गायकवाड़
ऑरेंज कैप की रेस में सबसे टॉप पर मौजूद Ruturaj 16 वें सीजन इस कैप को जीतने के सबसे बड़े दावेदार है, Chennai के पिछले दोनों मैचों में इनके बल्ले से रन निकले है. इनके फॉर्म को देखते हुए यह अंदेशा लग गया है कि इस सीजन बाकी बल्लेबाजों को यह कड़ी टक्कर देने वाले है.
काइल मेयर
इस सीजन Quinton de kock की जगह अपना पहला आईपीएल खेलने वाले Kyle Mayers ने शुरुआती दो मैचों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है. लगातार दो मैचों में उन्होंने 50 का आंकड़ा छुआ है. फिलहाल वो ऑरेंज कैप की लिस्ट 126 रनों के साथ दूसरे स्थान पर मौजूद है. अगर उनका बल्ला इसी तरह चला तो वो इस कैप के दावेदार बन सकते है. हालांकि de kock की वापसी के बाद Mayers अपनी जगह प्लेइिंग 11 से खो सकते है.
विराट कोहली
भारतीय टीम के रन मशीन Virat Kohli इस सीजन ऑरेंज कैप जीतने के मुख्य दावेदारों में शामिल हैं. इन्होंने पहली बार आईपीएल 2016 में सबसे ज्यादा रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. Kohli ने आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा 973 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था। विराट कोहली के प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि वह आईपीएल 2023 में एक बार फिर से ऑरेंज कैप अपने नाम करे.
जोस बटलर
इंग्लैंड के ताबड़तोड़ खिलाड़ी Jos Buttler ने बीते सीजन ऑरेंज कैप अपने नाम किया था. बटलर ने आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57.53 की औसत से चार शतक और चार अर्धशतक की मदद से 863 रन बनाए और ऑरेंज कैप हासिल किया. बटलर इस सीजन में भी एक बार फिर ऑरेंज कैप जीत सकते हैं ऐसे संकेत उन्होंने पहले मैच में ही दे दिए.
डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) अपने आक्रामक अंदाज के कारण प्रशंसकों के पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हैं। डेविड वॉर्नर ने आईपीएल के दो सीजन में ऑरेंज कैप अपने नाम की है। वॉर्नर ने IPL 2015 में पहली बार 641 रन बनाकर ऑरेंज कैप पर कब्जा किया था, तो साल 2019 में वार्नर ने 692 रन बनाकर फिर से ऑरेंज कैप अपने नाम की। इस बार भी वह ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं।
IPL 2023 ऑरेंज कैप लिस्ट
ऋतुराज गायकवाड़- मैच- 2, रन 149
कायल मेयर्स- मैच- 2, रन 126
डेविड वॉर्नर- मैच- 2, रन 93
तिलक वर्मा- मैच- 1, रन 84
साईं सुदर्शन- मैच- 2, रन 84
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram and join our community on Telegram.
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- DEL vs TEL Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 107, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 106 तक
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात