IPL 2025 को लेकर हुए कई बड़े ऐलान, भारतीय खिलाड़ियों को जय शाह ने कर दिया मालामाल
रिटेंशन के नियमों में बड़े बदलाव हुए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अगले सीजन (IPL 2025) की नीलामी को लेकर कई बड़ी अपडेट सामने आई हैं। IPL के आगामी सीजन के लिए इस बार मेगा ऑक्शन होना है और इससे पहले खिलाड़ियों को रिटेन करने के बारे में मामला साफ हो चुका है। इसके साथ ही इस बार से एक नई चीज भी देखने को मिलने वाली है। दरअसल पहली बार IPL में खिलाड़ियों के लिए मैचफीस का भी ऐलान कर दिया गया है।
नीलामी से पहले फ्रेंचाइजियों के पास अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने का विकल्प होगा। ऐसा बताया जा रहा है कि इन छह में से एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी होना अनिवार्य होगा। इसके बाद बाकी के पांच खिलाड़ी सभी भारतीय या सभी विदेशी दोनों हो सकते हैं। RTM कार्ड की भी वापसी हुई है, लेकिन इसकी संख्या कितनी होगी यह अभी साफ नहीं है। आइए जानते हैं नीलामी से जुड़ी सभी अहम और बड़ी अपडेट्स के बारे में।
6 खिलाड़ी हो सकेंगे रिटेन
यदि कोई फ्रैंचाइजी पांच खिलाड़ियों को रिटेन करना चाहती है तो उन्हें नीलामी से पहले ही 75 करोड़ रूपये खर्च करने होंगे। इसका फॉर्मेट ऐसा होगा कि पहली तीन रिटेंशन के लिए उन्हें क्रमशः 18, 14 और 11 करोड़ रूपये खर्च करने होंगे। इसके बाद बाकी दो रिटेंशन के लिए उन्हें 18 और 14 करोड़ रूपये देने होंगे।
अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी के लिए 4 करोड़ रूपये फिक्स किए गए हैं। ऐसे में कुल 6 खिलाड़ी रिटेन करने वाली टीम 79 करोड़ रूपये नीलामी से पहले खर्च कर देगी। बता दें एक अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी को रिटेन करना अनिवार्य है।
मैचफीस के साथ फ्रैंचाइजियों के पर्स में बढ़ोत्तरी
आईपीएल 2025 से पहले जय शाह ने एक बड़ी घोषणा की है। बता दें पहली बार IPL में खिलाड़ियों के लिए मैचफीस की व्यवस्था लाई गई है। इसके तहत खिलाड़ियों को 7.5 लाख रूपये प्रति मैच फीस के रूप में मिलेंगे। इस प्रकार सभी लीग मैच खेलने वाले खिलाड़ी को 1.05 करोड़ रूपये मैचफीस के रूप में मिलेंगे। यह रकम कॉन्ट्रैक्ट में मिले पैसों से अलग होगी। इस बार फ्रैंचाइजियों के पास 120 करोड़ रूपये का पर्स होगा जो पिछले सीजन की अपेक्षा 20 करोड़ अधिक होगा।
IPL 2025 को लेकर ये हैं अन्य अहम अपडेट्स:
- तमाम चर्चाओं के बावजूद इम्पैक्ट प्लेयर नियम को बनाए रखा गया है। यह नियम 2025 से लेकर 2027 के चक्र तक बनाए रखा गया है।
- यदि कोई खिलाड़ी नीलामी में अपना नाम देता है और बिकने के बाद सीजन के लिए खुद को अनुपलब्ध बताता है तो उस पर दो साल का बैन लगेगा। यह बैन टूर्नामेंट में खेलने और नीलामी में हिस्सा लेने दोनों पर होगा।
- यदि किसी खिलाड़ी ने भारत के लिए पिछले पांच सालों में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है तो वह कैप्ड से अनकैप्ड हो जाएगा। यह नियम केवल भारतीय खिलाड़ियों पर लागू होगा।
- अगर कोई विदेशी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कराता है, तो वह अगले साल की नीलामी के लिए अयोग्य नहीं होगा।
- जो भी खिलाड़ी चुने जाने के बाद अपना नाम वापस लेगा, उस पर 2 आईपीएल सीजन के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: मेरे छोटे रेडर्स पर भी ध्यान दें, हरियाणा स्टीलर्स के कोच ने जीत के बाद की खास गुजारिश
- BLR vs MUM Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 62, PKL 11
- TEL vs HAR Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 61, PKL 11
- JAI vs PUN Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 60, PKL 11
- HAR vs TAM Dream11 Prediction, कप्तान किसे चुनें, स्टार्टिंग 7, मैच 59, PKL 11
- PKL 11: मेरे छोटे रेडर्स पर भी ध्यान दें, हरियाणा स्टीलर्स के कोच ने जीत के बाद की खास गुजारिश
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 56 तक
- PKL 11: टॉप पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के चौथे हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: टॉप पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के चौथे हफ्ते मचाया धमाल
- PKL 11: सचिन और नरेंदर का खराब प्रदर्शन है टीम की हार का कारण, तमिल थलाइवाज के कोच ने कही बड़ी बात