IPL 2025 mega auction: पहले दिन बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में तीन खिलाड़ी 20 करोड़ से ज्यादा की रकम में बिके।
टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग आईपीएल के 18वें एडिशन के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 mega auction) की शुरुआत 24 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में हुई। बता दें मेगा ऑक्शन के पहले दिन कुछ चौंकानें वाले दांव लगे। मेगा ऑक्शन में शामिल हुए लगभग सभी प्रमुख खिलाड़ियों की पहले दिन बोली लग गई। जिसमें कुछ खिलाड़ियों पर जबरदस्त तरीके से पैसों का बारिश भी हुई है।
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन ही कुछ खिलाड़ी करोड़पति बन गए, जिनपर रिकॉर्ड तोड़ पैसों की बारिश हुई। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के पहले दिन सबसे महंगे बिकने वाले टॉप पांच खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।
5. युजवेंद्र चहल (पंजाब किंग्स)- 18 करोड़ रूपये
स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल टीम इंडिया से तो दूर हैं, लेकिन उनका जादू आईपीएल में किसी से छुपा नहीं है। जिसका प्रभाव मेगा ऑक्शन में भी देखने को मिला। इस फिरकी गेंदबाज को लेकर मेगा ऑक्शन में जबरदस्त रेस दिखी। जहां वो रिकॉर्ड प्राइज ले गए।
युजवेंद्र चहल को लेकर गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरुआत की। इसके बाद पंजाब किंग्स ऑक्शन में कूद पड़ा। इसके बाद लखनऊ ने भी दांव लगाने की कोशिश की। इसके बाद आरसीबी ने भी बीच में कुछ देर मौका भुनाने का प्रयास किया। लेकिन वो हट गए और आखिर में सनराइजर्स और पंजाब किंग्स के बीच रेस में पंजाब ने 18 करोड़ रूपये में खरीद लिया।
4. अर्शदीप सिंह (पंजाब किंग्स)- 18 करोड़ रूपये
भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा समय के सबसे बड़े विकेट टेकिंग गेंदबाज अर्शदीप सिंह का आईपीएल के मेगा ऑक्शन में जलवा देखने को मिला। भारत के लिए टी20 में सबसे प्रमुख गेंदबाज की भूमिका निभा रहे अर्शदीप सिंह को लेकर भी जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। इसे लेकर दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने जोर लगाया। इसके बाद गुजरात ने भी बीच में उन्हें लेने के लिए दम दिखाया। दिल्ली के हटने पर आरसीबी मैदान में कूद गई।
अर्शदीप को लेकर राजस्थान रॉयल्स ने भी कोशिश की। रॉयल्स और सनराइजर्स के बीच आखिर तक चली रेस के बाद पंजाब किंग्स ने आरटीएम के जरिए अर्शदीप को 18 करोड़ रूपये में अपने साथ कर लिया।
3. वेंकटेश अय्यर (कोलकाता नाइट राइडर्स)- 23.75 करोड़ रूपये
आईपीएल के मेगा ऑक्शन के पहले दिन सबसे बड़ा सरप्राइज वेंकटेश अय्यर ने किया। इस भारतीय ऑलराउंडर को लेकर जबरदस्त मांग दिखी। जहां शुरुआत में केकेआर के साथ लखनऊ ने पूरा जोर लगाया। बीच में लखनऊ हटी तो आरसीबी मैदान में कूद गई। अय्यर को इसका खूब फायदा मिला और केकेआर के साथ आरसीबी के बीच हुई जंग में वेंकटेश अय्यर रिकॉर्ड कीमत पर पहुंचते दिखे। आखिर में वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ रूपये में केकेआर ने अपने साथ कर लिया। अय्यर पहले दिन के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
2. श्रेयस अय्यर (पंजाब किंग्स)- 26.75 करोड़ रूपये
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल का खिताब दिलाया, लेकिन उन्हें केकेआर ने रिटेन नहीं किया। जिसके बाद वो मेगा ऑक्शन में उतरे तो उन्हें लेकर शुरुआत में ही केकेआर और पंजाब किंग्स के बीच जबरदस्त जंग चली। पंजाब किंग्स ने साथ छोड़ा, तो मैदान में दिल्ली कैपिटल्स कूद पड़ी। दिल्ली और केकेआर ने पूरा दम लगाया। केकेआर ने हाथ पीछे कर दिए तो पंजाब फिर से लौट आयी। इसका फायदा अय्यर को मिला और आखिर 26.75 करोड़ रूपये में पंजाब किंग्स ने खरीद लिया।
1. ऋषभ पंत (लखनऊ सुपरजायंट्स)- 27 करोड़ रूपये
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है। दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज होने के बाद ये स्टार खिलाड़ी आईपीएल मेगा ऑक्शन में उतरा। जिसके बाद यहां पंत को लेकर कई फ्रेंचाइजी पीछे पड़ गई। उन्हें लेने के लिए शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और लखनऊ सुपरजायंट्स ने पूरा जोर लगाया। इसके बाद आरसीबी के हटने पर सनराइजर्स हैदराबाद की एन्ट्री हुई।
इन दोनों फ्रेंचाइजी के बीच चली जंग के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने आरटीएम की कोशिश की, लेकिन इसके बाद लखनऊ ने 27 करोड़ रूपये की बोली लगाकर पंत को अपने नाम कर लिया। वो ना सिर्फ इस पहले दिन बल्कि आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11 दूसरा एलिमिनेटर: पटना पाइरेट्स vs यू मुम्बा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 पहला एलिमिनेटर: यूपी योद्धा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, लीग स्टेज के बाद
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11: टॉप तीन खिलाड़ी जो MVP अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: देवांक ने हरियाणा स्टीलर्स को दी खुली चुनौती, अंपायरों के ऊपर भी साधा निशाना [Exclusive]