IPL 2025 mega auction: दूसरे दिन बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ी
IPL 2025 ऑक्शन के दूसरे दिन भुवनेश्वर कुमार को बड़ी कीमत पर खरीदा गया।
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन (IPL 2025 mega auction) के पहले दिन कई बड़ी खरीद देखने के बाद दूसरे दिन का ऑक्शन थोड़ा उदासीन रहा। हालांकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पर्स में काफी पैसे बचे थे, जिसका उन्होंने सही इस्तेमाल भी किया। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के रूप में अपने लिए सबसे अच्छी खरीद की और फास्ट बॉलिंग यूनिट को मजबूत किया।
ऑक्शन के दूसरे दिन तेज गेंदबाजों का सबसे ज्यादा बोलबाला रहा। इसके अलावा, ऑलराउंडरों में भी फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर पर अच्छी रकम खर्च की गई। मार्को यांसिन और आकाश दीप जैसे फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर को भी अच्छे खासे पैसे मिले। यहां हम आपको आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन बिके पांच सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं।
5. मार्को यांसिन – 7 करोड़ रुपये
दक्षिण अफ्रीका के बॉलिंग ऑलराउंडर मार्को यांसिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 7 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर बिके। वह साल 2023 में 4.20 करोड़ रुपये की कीमत में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा बने थे, लेकिन इस सीजन उन्हें अच्छी-खासी कीमत मिली।
1.25 करोड़ की बेस प्राइस के साथ इस ऑक्शन में उतरे मार्को यांसिन पर सबसे पहली बोली मुंबई इंडियंस ने लगाई थी, जिसके बाद पंजाब किंग्स ने दूसरी बोली लगाई। हालांकि, 2.4 करोड़ के बाद मुंबई ने अपना हाथ खींच लिया, जिसके बाद गुजरात टाइटंस ने बिडिंग करनी शुरू की। इस बिडिंग वॉर में पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की और उन्हें 7 करोड़ में खरीद लिया।
4. आकाश दीप – 8 करोड़ रुपये
भारतीय बॉलिंग ऑल राउंडर आकाश दीप इस ऑक्शन में एक करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ आए थे। उन्हें दूसरे दिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने 8 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा। अब वह आईपीएल 2025 में एक नई टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे।
पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे आकाश दीप को खरीदने के लिए पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने बिडिंग वॉर किया था। हालांकि, उन पर सबसे पहली बोली सीएसके ने लगाई थी, लेकिन 3.2 करोड़ के बाद उन्होंने उन पर बिडिंग नहीं की।
3. मुकेश कुमार – 8 करोड़ रुपये
भारतीय तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। इसीलिए, कैपिटल्स ने उनके लिए RTM कार्ड का इस्तेमाल करके 8 करोड़ रुपए में उन्हें अपनी टीम में शामिल किया।
इस ऑक्शन में उन पर पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स ने बोली लगानी शुरू की थी। लेकिन PBKS द्वारा 6.5 करोड़ की बोली के बाद सीएसके ने उन पर बोली नहीं लगाई। इसके बाद, दिल्ली कैपिटल्स ने RTM कार्ड का इस्तेमाल किया, जिसके बाद पंजाब ने 8 करोड़ की अधिकतम कीमत बोली, जिस पर दिल्ली ने सहमति जताई और मुकेश कुमार को अपनी टीम में शामिल किया।
2. दीपक चाहर (MI) – 9.25 करोड़ रुपये
भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर लंबे समय बाद चेन्नई सुपर किंग्स के अलावा किसी दूसरी टीम से खेलते नजर आएंगे। उन्हें आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सीएसके के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी मुम्बई इंडियंस ने 9.25 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा है।
चाहर 2011 में पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने थे। उन्हें उस सीजन राजस्थान रॉयल्स ने ऑक्शन में खरीदा था और वह अगले सीजन तक उस टीम का हिस्सा रहे। हालांकि, उसके बाद उन्हें 2016 और 2017 में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के लिए खेलने का मौका मिला। 2018 के मेगा ऑक्शन में वह सीएसके का हिस्सा बने और 2024 तक उन्हीं के लिए खेलते दिखे।
1. भुवनेश्वर कुमार (RCB) – 10.75 करोड़ रुपये
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी रहे। उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 10.75 करोड़ रुपए की बड़ी क़ीमत पर खरीदा। इस ऑक्शन में उन पर लखनऊ सुपर जायंट्स और मुम्बई इंडियंस के बीच बिडिंग वॉर छिड़ी थी, लेकिन अचानक से आरसीबी ने उस वॉर में एंट्री मारी और 10.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर उन्हें खरीद लिया।
बता दें कि, भुवनेश्वर कुमार ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से की थी। उन्होंने 2009 और 2010 में इस टीम का प्रतिनिधित्व किया था। इसके बाद वह 2011 से 2013 तक पुणे वारियर्स इंडिया टीम का हिस्सा रहे और फिर 2014 से लेकर 2024 तक सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते दिखे।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- PKL 11: सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, दोनों एलिमिनेटर के बाद
- PKL 11 दूसरा एलिमिनेटर: पटना पाइरेट्स vs यू मुम्बा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 पहला एलिमिनेटर: यूपी योद्धा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, लीग स्टेज के बाद
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11: टॉप तीन खिलाड़ी जो MVP अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: देवांक ने हरियाणा स्टीलर्स को दी खुली चुनौती, अंपायरों के ऊपर भी साधा निशाना [Exclusive]