क्रिकेट न्यूज

IPL 2025: सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप), सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) पहले मैच के बाद, KKR vs RCB

Published at :March 23, 2025 at 1:30 AM
Modified at :March 23, 2025 at 1:30 AM
Post Featured

आईपीएल 2025 के पहले मैच में RCB ने KKR को सात विकेट से मात दी।

वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे एक्साइटिंग टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन (IPL 2025) का आगाज हो चुका है। इस मेगा इवेंट के इस साल के सत्र का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (KKR vs RCB) के बीच खेला गया। जहां RCB ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए KKR को अपने ही घर में 7 विकेट से हराकर जीत के साथ शुरुआत की है। जहां RCB की टीम में क्रुणाल पांड्या (4 विकेट) के साथ ही विराट कोहली और फिल साल्ट ने चमक बिखेरी।

कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेले गए इस मैच में आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीता और फील्डिंग करने का फैसला किया। जिसके बाद केकेआर की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। लेकिन 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन का स्कोर ही बना सकी। जिसके बाद आरसीबी के लिए फिल साल्ट और विराट कोहली की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर इस टारगेट को सिर्फ 16.2 ओवर में ही 3 विकेट पर हासिल कर लिया।

IPL 2025: सबसे ज्याद रन (ऑरेंज कैप)

आईपीएल के इस सीजन में केकेआर और आरसीबी के बीच खेले गए पहले मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एक बार फिर से किंग कोहली ने बाजी मारी। कोहली ने इस मैच में 59 रन नाबाद बनाए। उनके बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे के 56 रन और फिर तीसरे पर आरसीबी के बल्लेबाज फिल साल्ट 56 रन के साथ रहे।

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज:

  • 1. विराट कोहली (RCB) – 59 रन
  • 2. अजिंक्य रहाणे (KKR) – 56 रन
  • 3. फिल साल्ट (RCB) – 56 रन
  • 4. सुनील नरेन (KKR) – 44 रन
  • 5. रजत पाटीदार (RCB) – 34 रन

IPL 2025: सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)

आईपीएल 2025 के ओपनिंग मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें RCB के हरफनमौला खिलाड़ी क्रुणाल पांड्या का नाम सबसे आगे रहा। उन्होंने पहले ही मैच में 3 विकेट झटके। इसके बाद आरसीबी के ही गेंदबाज जोश हेजलवुड ने 2 विकेट झटके।

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आरसीबी के यश दयाल, चौथे पर केकेआर के फिरकी गेंदबाज सुनील नरेन 1 विकेट लेकर शामिल हैं। तो वहीं 5वें स्थान पर आरसीबी के तेज गेंदबाज रसिख सलाम 1 विकेट के साथ मौजूद हैं।

IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज:

  • 1. क्रुणाल पांड्या (RCB) – 3 विकेट
  • 2. जोश हेजलवुड (RCB) – 2 विकेट
  • 3. यश दयाल (RCB) – 1 विकेट
  • 4. सुनील नरेन (KKR) – 1 विकेट
  • 5. रसिक सलाम (RCB) – 1 विकेट

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Advertisement
Hi there! I'm Khel Snap! 🚀 Click t