IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, छठे मैच के बाद, RR vs KKR

आईपीएल 2025 के छठे मैच में KKR ने RR को आठ विकेट से हरा दिया।
आईपीएल के 18वें सीजन (IPL 2025) में एक के बाद एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। बुधवार को इस सीजन का छठा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (RR vs KKR) के बीच खेला गया। इस मैच में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता ने राजस्थान को 8 विकेट से हराकर इस सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की। तो वहीं रॉयल्स को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। केकेआर के लिए क्विंटन डी कॉक (नाबाद 97 रन) जीत के नायक रहे।
गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉस हारने के बाद पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। राजस्थान 20 ओवर में 9 विकेट पर महज 151 रन ही बना सकी। जिसमें ध्रुव जुरेल ने सर्वाधिक 33 रन बनाए। इसके बाद केकेआर ने 152 रन के टारगेट को क्विंटन डी कॉक के 61 गेंद में नाबाद 97 रनों की मदद से 17.3 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया।
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल:

IPL 2025: सबसे ज्याद रन (ऑरेंज कैप)
आईपीएल के 18वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेले गए छठे मैच के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों की बात करें तो इसमें सनराइजर्स के स्टार बल्लेबाज ईशान किशन अपने पहले मैच के शतक के दम पर अभी भी 1 मैच में 106 रन के साथ नंबर-1 पर काबिज हैं। इसके बाद अब दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज ध्रुव जुरेल आ गए हैं। उन्होंने 2 मैच में 103 रन बना डाले हैं।
तीसरे पर कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक आ गए हैं। उन्होंने 2 मैच में 101 रन बनाए हैं। तो वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर 1 मैच में 97 रन के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं। इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज संजू सैमसन 2 मैच में 79 रन बना चुके हैं और पांचवें नंबर पर हैं।
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
- 1. ईशान किशन (SRH) – 106 रन
- 2. ध्रुव जुरेल (RR) – 103 रन
- 3. क्विंटन डी कॉक (KKR) – 101 रन
- 4. श्रेयस अय्यर (PBKS) – 97 रन
- 5. संजू सैमसन (RR) – 79 रन
IPL 2025: सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप)
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में राजस्थान और कोलकाता के बीच खेले गए मैच के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इसमें चेन्नई सुपर किंग्स के फिरकी गेंदबाज नूर अहमद अभी भी नंबर-1 पर चल रहे हैं। उन्होंने 1 मैच में 4 विकेट झटके हैं। इस सूची में दूसरे स्थान पर सीएसके के ही तेज गेंदबाज खलील अहमद हैं, उन्होंने पहले मैच में 3 विकेट अपने नाम किए थे। इसके बाद नंबर-3 पर कोलकाता के तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा हैं, वैभव ने पहले मैच में 1 और दूसरे मैच में 2 विकेट हासिल किए हैं।
IPL 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज:
- 1. नूर अहमद (CSK) – 4 विकेट
- 2. खलील अहमद (CSK) – 3 विकेट
- 3. वैभव अरोड़ा (KKR) – 3 विकेट
- 4. तुषार देशपांडे (RR) – 3 विकेट
- 5. क्रुणाल पांड्या (RCB) – 3 विकेट
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- RR vs CSK Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 11, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 9वें मैच के बाद, GT vs MI
- RR vs CHE Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 11, IPL 2025 (Indian T20 League)
- DC vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 10, IPL 2025 (Indian T20 League)
- GT vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 9, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज
- IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज
- IPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL स्टार दीपक हुड्डा पर लगे गंभीर आरोप, बॉक्सर पत्नी स्वीटी बूरा ने प्रधानमंत्री मोदी से लगाई मदद की गुहार
- IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप पांच बल्लेबाज