IPL 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले पांच खिलाड़ी

IPL 2026 ऑक्शन में कई बड़े और चौंकाने वाले सौदे देखने को मिले, जहां कई खिलाड़ियों पर रिकॉर्ड तोड़ रकम खर्च की गई।
आईपीएल 2026 (IPL 2026) का मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर 2025 को अबू धाबी में आयोजित किया गया, जहां कुल 369 खिलाड़ियों पर बोली लगी। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजियों ने खुलकर पैसा खर्च किया और कुछ खिलाड़ियों ने उम्मीद से कहीं ज्यादा बड़ी रकम हासिल की। खास तौर पर कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स सबसे आक्रामक नजर आईं।
ऑक्शन के दौरान कई युवा और अनुभवी खिलाड़ियों पर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इसी कड़ी में कुछ खिलाड़ी ऐसे रहे, जो आईपीएल 2026 ऑक्शन के सबसे महंगे सौदों में शामिल हुए। तो आइए जानते हैं आईपीएल 2026 के टॉप 5 सबसे महंगे खिलाड़ियों के बारे में।
5. लियाम लिविंगस्टोन – 13 करोड़ रुपये (SRH)

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन आईपीएल 2026 ऑक्शन के पांचवें सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। सनराइजर्स हैदराबाद ने उन्हें 13 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया।
लिविंगस्टोन अब तक आईपीएल में 49 मैच खेल चुके हैं और 1000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। इससे पहले वह राजस्थान रॉयल्स, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और पार्ट टाइम गेंदबाजी SRH के लिए काफी अहम साबित हो सकती है।
4. प्रशांत वीर – 14.20 करोड़ रुपये (CSK)
उत्तर प्रदेश के ऑलराउंडर प्रशांत वीर भी आईपीएल 2026 ऑक्शन में बड़ी चर्चा का विषय बने। चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें भी 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। वह स्लो लेफ्ट आर्म ऑर्थोडॉक्स गेंदबाज हैं और घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं।
कार्तिक शर्मा के साथ प्रशांत वीर संयुक्त रूप से आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए। उनकी गेंदबाजी के साथ-साथ निचले क्रम में उपयोगी बल्लेबाजी ने उन्हें इतना बड़ा कॉन्ट्रैक्ट दिलाया।
3. कार्तिक शर्मा – 14.20 करोड़ रुपये (CSK)
कार्तिक शर्मा आईपीएल 2026 ऑक्शन के सबसे चौंकाने वाले नामों में से एक रहे। चेन्नई सुपर किंग्स ने इस युवा विकेटकीपर बल्लेबाज को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा। खास बात यह रही कि उनका बेस प्राइस सिर्फ 30 लाख रुपये था।
राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले 19 वर्षीय कार्तिक शर्मा आईपीएल 2026 में अपना डेब्यू करेंगे। उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग स्किल्स को देखते हुए सीएसके ने उन्हें भविष्य के निवेश के तौर पर टीम में शामिल किया।
2. मथीशा पथिराना – 18 करोड़ रुपये (KKR)

श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना आईपीएल 2026 ऑक्शन के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 18 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये था।
पथिराना ने आईपीएल में पहली बार 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला था। अपनी अनोखी गेंदबाजी एक्शन और डेथ ओवरों में प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण वह जल्दी ही चर्चा में आ गए। चेन्नई द्वारा रिलीज किए जाने के बाद केकेआर ने उन पर बड़ा दांव खेला।
1. कैमरन ग्रीन – 25.20 करोड़ रुपये (KKR)

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आईपीएल 2026 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 25.20 करोड़ रुपये की भारी रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन बोली बढ़ते-बढ़ते उन्होंने ऑक्शन का टॉप स्थान हासिल कर लिया।
कैमरन ग्रीन पिछले सीजन में चोट के कारण आईपीएल नहीं खेल पाए थे। उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेला था। हालांकि चोट से उबरने के बाद फ्रेंचाइजियों ने उन पर पूरा भरोसा दिखाया और केकेआर ने उन्हें अपने स्क्वॉड का अहम हिस्सा बना लिया।
आईपीएल 2026 का सबसे महंगा खिलाड़ी कौन है?
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन आईपीएल 2026 ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- IPL 2026 ऑक्शन में अनसोल्ड हुए पांच चौंकाने वाले नाम
- IPL 2026 ऑक्शन में सबसे महंगे बिकने वाले पांच खिलाड़ी
- IPL 2026 Auction: फ्री में कब, कहां और कैसे देंखे?
- IND vs SA Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, तीसरा टी20 मैच
- टी20 वर्ल्ड कप 2026 जीतने के लिए भारत को करने होंगे ये तीन बड़े बदलाव