Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score

क्रिकेट न्यूज

टॉप पांच गेंदबाज जिन्होंने IPL में सबसे कम रन देकर लिया है पांच या उससे ज्यादा विकेट

Published at :May 26, 2023 at 4:01 AM
Modified at :May 26, 2023 at 12:01 PM
Post Featured Image

Subhajit Chakraborty


इस सूची में मौजूद पांच खिलाड़ियों में से चार हैं भारतीय।

IPL वैसे तो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है, जहां बड़ा हिट लगते ही फैंस खुशी से झूम उठते हैं। हर एक मैच में सभी  को उम्मीद होती है की उनकी टीम बड़ा स्कोर बनाए और मैच आसानी से जीत ले। लेकिन कई बार ऐसा होता है जब किसी टीम की पूरी की पूरी बल्लेबाजी क्रम किसी एक गेंदबाज के सामने घुटने टेक देती है।

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और ऐसा हमने कई बार देखा भी है जब कोई टीम बहुत ही कम रन बनाकर भी अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर जीत जाती है। हर सीजन गेंदबाजी के कई रिकॉर्ड बनते हैं और कई टूटते हैं। लेकिन कुछ रिकॉर्डस फैंस को हमेशा के लिए याद रह जाते हैं।

तो चलिए आज हम बात करते हैं IPL में हुए कुछ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में। मिलिए उन गेंदबाजों से जिन्होंने बहुत कम रन देकर झटके हैं पांच या उससे ज्यादा विकेट।

5. Ishant Sharma (DC) 12 रन, 6 विकेट

Ishant Sharma भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने न सिर्फ भारत के लिए बल्कि IPL में भी अपनी गेंदबाजी से सभी को काफी प्रभावित किया है। दरअसल Ishant ने 27 अप्रैल 2011 को Deccan Chargers की तरफ से खेलते हुए Kochi Tuskers Kerala के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 12 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे।

IPL में ये Ishant का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है और उन्होंने सिर्फ एक ही बार इस लीग में पांच विकेट झटके हैं। इस मैच में Deccan Chargers पहले बल्लेबाजी करते हुए 129 रन ही बना पाई थी, जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी Kochi की पूरी टीम Ishant के गेंदबाजी के सामने ढ़ेह गई और 74 रन पर ही सिमट गई। जिस वजह से उस मैच में डेक्कन को 55 रनों से जीत हासिल हुई थी।

4. Alzarri Joseph (MI) 12 रन, 6 विकेट

इस सूची में चौथे स्थान पर कैरेबियाई तेज गेंदबाज Alzarri Joseph का नाम है। Alzarri ने 6 अप्रैल 2019 को IPL में अपने डेब्यू मैच में Mumbai Indians की तरफ से खेलते हुए Sunrisers Hyderabad के खिलाफ 3.4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 12 रन खर्च करते हुए कुल 6 विकेट हासिल किए थे। इस लीग के इतिहास में इनके ये गेंदबाजी आंकड़े अभी तक न सर्वश्रेष्ठ हैं।

Mumbai Indians ने इस मुकाबले में निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए थे। जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी Sunrisers Hyderabad की पूरी टीम की Alzarri Joseph के सामने एक न चली और वो सिर्फ 96 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गए थे।

3. Jasprit Bumrah (MI) 10 रन, 5 विकेट

इस सूची में तीसरे स्थान पर भारतीय तेज गेंदबाज Jasprit Bumrah का नाम है। Bumrah ने साल 2022 में Mumbai Indians की तरफ से खेलते हुए Kolkata Knight Riders के बल्लेबाजों पर कहर बरपाया था। उस मैच में इन्होंने 4 ओवर में मात्र 10 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। Bumrah के इस स्पेल के चलते KKR अपने 20 ओवर में 165 रन बना पाए थे।

2. Akash Madhwal (MI) 5 रन, 5 विकेट

IPL में सबसे कम रन देकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े की सूची में दूसरे स्थान पर भारत के युवा तेज गेंदबाज Akash Madhwal का नाम है। Akash Madhwal जिन्हें क्रिकेट जगत में शायद ही LSG vs MI के मैच से पहले तक कोई उतनी अच्छी तरह से जानता होगा। दरअसल इस गेंदबाज ने IPL के 16वें सीजन के एलिमिनेटर मैच में Mumbai Indians की तरफ से खेलते हुए Lucknow Super Giants के खिलाफ शानदार बॉलिंग की एक झलक पेश की।

Madhwal ने इस मैच में अपने 3.3 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट झटके और लखनऊ टीम के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ कर रख दी। इनके इस स्पेल के बाद मुंबई ने आसानी से इस मैच में जीत हासिल कर Qualifier 2 में अपनी जगह पक्की कर ली। इसके साथ ही इस स्पेल के बाद इन्होंने भारत के दिग्गज स्पिनर Anil Kumble के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आंकड़े की बराबरी कर ली।

1. Anil Kumble (RCB) 5 रन, 5 विकेट

IPL में सबसे कम रन देकर सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के आंकड़े की सूची में पहले स्थान पर भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर Anil Kumble का नाम है। उन्होंने 2009 में Royal Challengers Bangalore की तरफ से खेलते हुए Rajasthan Royals के खिलाफ  3.1 ओवर में सिर्फ 5 रन देकर 5 विकेट झटके थे।

उस मैच में RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए थे, जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने की उतरी RR की पूरी टीम ने Kumble की शानदार गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए और मात्र 58 रन बनाकर सिमट गई। Anil Kumble की उस स्पेल की वजह से बैंगलोर ने उस मैच में 75 रनों से जीत हासिल की थी।

Latest News
Advertisement