Khel Now logo
HomeSportsICC Women's World CupLive Cricket Score
Advertisement

WWE in Hindi

क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी

Neetish has been part of Khel Now since March 2023, covering Hindi Sports articles on the Cricket desk.
Published at :December 19, 2025 at 10:31 PM
Modified at :December 19, 2025 at 10:31 PM
WWE Triple H

John Cena के विवादित रिटायरमेंट मैच ने WWE में हंगामा मचा दिया है और अब सवाल उठने लगे हैं कि क्या इसका असर Triple H के भविष्य पर पड़ेगा।

Saturday Night’s Main Event में जो हुआ, वह सिर्फ एक मैच का नतीजा नहीं था। John Cena, जो सालों से Never Give Up का चेहरा रहे हैं, Gunther के सामने सबमिशन में हार गए। यह नजारा Capital One Arena में मौजूद फैंस के लिए किसी झटके से कम नहीं था।

मैच खत्म होते ही माहौल बदल गया। दर्शकों ने न सिर्फ फैसले पर नाराजगी जताई, बल्कि खुलकर विरोध भी किया। यह गुस्सा धीरे-धीरे WWE के क्रिएटिव हेड Triple H की तरफ मुड़ गया।

Triple H पर क्यों फूटा फैंस का गुस्सा?

John Cena WWE Saturday Night's Main Event
John Cena. (Photo by Georgiana Dallas/WWE via Getty Images)

Triple H पिछले कुछ समय से WWE की क्रिएटिव दिशा संभाल रहे हैं और उनके दौर को कई फैंस Renaissance Era कह चुके हैं। लंबे समय की स्टोरीटेलिंग और कैरेक्टर डेप्थ की खूब तारीफ भी हुई।

लेकिन John Cena के करियर को एक टैप आउट हार के साथ खत्म करना, फैंस को बिल्कुल रास नहीं आया। जब मैच के बाद Triple H सामने आए और उन्हें Thank You Cena के नारे की उम्मीद थी, तब पूरा एरीना You f**ked up के नारों से गूंज उठा। यह पल WWE के लिए काफी असहज और चौंकाने वाला था।

Vince Russo का बड़ा दावा

पूर्व WWE हेड राइटर Vince Russo ने इस पूरे मामले को हल्के में नहीं लिया। Coach & Bro पॉडकास्ट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक रात का गुस्सा नहीं है, बल्कि फैंस की लंबे समय से जमा नाराजगी का नतीजा है।

Russo का मानना है कि John Cena जैसे सुपरस्टार को आखिरी मैच में हारते और वो भी हार मानते देखना, उनके पूरे किरदार के खिलाफ गया। उन्होंने साफ कहा कि अगर वह उस फैसले का हिस्सा होते, तो कभी इसे मंजूरी नहीं देते। उनके मुताबिक, यही पल Triple H के लिए खतरे की घंटी बन सकता है।

क्या सच में Triple H की नौकरी खतरे में है?

एक अहम बात यह भी सामने आई है कि इस फिनिश का आइडिया खुद John Cena का बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि Cena अपने करियर को नई पीढ़ी के लिए बलिदान के तौर पर खत्म करना चाहते थे और इसलिए उन्होंने Gunther को जीत दिलाने का सुझाव दिया।

हालांकि, WWE जैसे कॉरपोरेट सेटअप में सच्चाई से ज्यादा अहम धारणा होती है। जब हजारों फैंस खुलेआम क्रिएटिव हेड के खिलाफ नारे लगाने लगें, तो कंपनी का ध्यान जाना तय है।

फिलहाल Triple H को हटाया जाना बहुत बड़ा कदम लगेगा, क्योंकि उनके नेतृत्व में WWE आर्थिक रूप से मजबूत स्थिति में है। लेकिन प्रो रेसलिंग में सब कुछ हालिया प्रतिक्रिया पर निर्भर करता है।

क्या Honeymoon Period खत्म हो गया है?

एक समय था जब Triple H को WWE का मसीहा माना जा रहा था। अब वही व्यक्ति फैंस के गुस्से के केंद्र में है। यह साफ संकेत है कि Honeymoon Period खत्म हो चुका है।

अगर आने वाले समय में दर्शकों की नाराजगी कम नहीं हुई, तो Triple H की कुर्सी पर दबाव बढ़ सकता है। WWE में कुछ भी स्थायी नहीं होता, यहां हर फैसला रिंग के अंदर और बाहर की प्रतिक्रिया से तय होता है।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Neetish
Neetish

Neetish Kumar Mishra started content writing in 2018 due to his interest in cricket. He has experience writing and editing work for more than 10 sports websites to date.

Latest News
Advertisement