Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

फुटबॉल समाचार

आईएसएल-6: रॉय कृष्णा की हैट्रिक ने एटीके को सेमीफाइनल में पहुंचाया

Published at :February 9, 2020 at 5:06 AM
Modified at :February 9, 2020 at 5:06 AM
Post Featured Image

Gagan


कोलकाता स्थित टीम ने लीग में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा।

रॉय कृष्णा की शानदार हैट्रिक की मदद से दो बार की चैम्पियन एटीके ने शनिवार को सॉल्ट लेक स्टेडियम में ओडिशा एफसी को 3-1 से करारी मात देकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका के फिर से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया और साथ ही सेमीफाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर ली।

आईएसएल में एटीके की 16 मैचों से 33 अंक हो गए हैं और वह एफसी गोवा के अंकों के बराबर पहुंच गई है। लेकिन बेहतर गोल अंतर और हेड-टू-हेड रिकार्ड के साथ एटीके ने गोवा को पीछे छोड़ते हुए टॉप स्थान हासिल कर लिया है। एटीके की यह लगातार चौथी जीत है। वहीं, ओडिशा को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है।

[KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS]

एटीके के लिए कृष्णा ने 49वें, 60वें और 63वें मिनट में गोल करके अपनी हैट्रिक पूरी की। ओडिशा के लिए आईएसएल में अपना दूसरा मैच खेल रहे मैनुएल ओनू ने 67वें मिनट में गोल किया।

घर में अपना 50वां मैच खेलने उतरी एटीके ने सातवें मिनट में ही एक अच्छा मौका बनाया। हर्नांडीज से मिले पास पर रॉय कृष्णा ने बॉल को प्रबीर दास की तरफ बढ़ाया और प्रबीर ने इदु गार्सिया की तरफ दिया, लेकिन गार्सिया बॉल को टच करने से कुछ इंच दूर रह गए।

41वें मिनट तक ओडिशा के एक शॉट के मुकाबले दो शॉट टारगेट पर लेने के बावजूद एटीके खाता नहीं खोल पाई। इसी बीच, ओडिशा के नारायण को येलो कार्ड थमाया गया और फिर दोनों टीमों के बीच पहला हाफ गोलरहित रहा।

मेजबान एटीके ने दूसरे हाफ में धमाकेदार शुरुआत की और 49वें मिनट में ही कृष्णा के गोल की मदद से मैच में 1-0 की बढ़त बना ली। कृष्णा का सीजन का यह 11वां गोल है। एटीके के इस गोल में जेवियर हर्नांडीज का भी असिस्ट रहा।

[KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS]

जेवियर ने कॉर्नर लिया और बॉल को गोलपोस्ट की तरफ भेजा, जहां मुस्तैद खड़े कृष्णा ने पहले तो इसे अपने कब्जे में लिया और फिर उन्होंने बॉल को नेट में डालकर मेजबान एटीके का खाता खोल दिया।

60वें मिनट में मेजबान टीम ने एक बार फिर से हमला बोला और इस बार भी कृष्णा ने एटीके की बढ़त को दोगुना करने में कोई गलती नहीं की। कृष्णा के सीजन का यह 12वां गोल है।

एटीके की टीम अपनी बढ़त को दोगुना करने का जश्न मना ही रही थी कि तभी कृष्णा ने एक और गोल दागकर मैच में अपनी हैट्रिक पूरी की और एटीके की बढ़त को 3-0 तक पहुंचा दिया। कृष्णा ने तीसरा गोल जयेश राणे की मदद से किया। इस गोल के साथ ही कृष्णा सीजन के टॉप स्कोररों की सूची में 13 गोलों के साथ टॉप पर पहुंच गए हैं।

[KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS]

एटीके के ताबड़तोड़ तीन गोलों के बाद ओडिशा ने भी वापसी की और 67वें मिनट में उसने अपना खाता खोल लिया। मेहमान ओडिशा के लिए यह गोल बीते सप्ताह डेब्यू करते हुए एफसी गोवा के खिलाफ दो गोल दागने वाले मैनुएल ओनू ने किया।

इसके बाद मुकाबला इंजरी टाइम में चला गया, जहां एटीके ने 3-1 की अपनी बढ़त को कायम रखते हुए शानदार जीत हासिल कर ली और एफसी गोवा के बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सीजन की दूसरी टीम बन गई।

Latest News
Advertisement