Advertisement
आईएसएल-6 : जमशेदपुर की चुनौती का सामना करेगा बेंगलुरू
Published at :January 9, 2020 at 12:46 AM
Modified at :January 9, 2020 at 12:46 AM

डिफेंडिंग चैंपियन बेंगलुरू एफसी गुरुवार को श्री कांतिरावा स्टेडियम में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के एक मैच में जमशेदपुर एफसी की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।
बेंगलुरू की टीम अपने पिछले आईएसएल मैच में एफसी गोवा को 2-1 से हराकर इस मैच में पहुंची है और यहां भी जमशेदपुर के खिलाफ उसकी जीत की संभावना ज्यादा है। जमशेदपुर की टीम पिछले पांच मैचों में एक भी मैच नहीं जीत पाई है।
कोच कार्लोस कुआड्रार्ट की टीम बेंगलुरू 11 मैचों से 19 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है और इस मैच में जीत से वह टॉप-4 में अपनी स्थिति मजबूत कर सकती है। जमशेदपुर एफसी 10 मैचों से 13 अंकों के साथ छठे नंबर पर है और अगर वह यहां हारती है तो टॉप चार की दौड़ से पीछे हो सकती है।
[KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS]
बेंगलुरू के कप्तान सुनील छेत्री एक बार फिर से टीम के लिए अहम साबित होने वाले हैं, जिन्होंने पिछले मैच में गोवा के खिलाफ अकेले ही दोनों गोल दागे थे। भारतीय कप्तान पहले ही आईएसएल के इस सीजन में सात गोल कर चुके हैं। बेंगलुरू का आक्रमण थोड़ा कमजोर है, जिसने अब तक केवल 13 ही गोल किए हैं। बेंगलुरू के गोलकीपिंग कोच जेवियर पीनिलोस ने कहा, ‘‘सुनील छेत्री हमारे टॉप स्कोरर हैं। हम मौके तो बना रहे हैं, लेकिन दूसरी छोर से अन्य खिलाड़ियों को भी गोल करना चाहिए। आक्रमण पंक्ति के खिलाड़ी गोल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। मुझे विश्वास है कि वे अगले मैचों में गोल करने में हमारी मदद करेंगे। हम बेहतर खेल रहे हैं और कई मौके बना रहे हैं।’’[KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS]
दूसरी तरफ, जमशेदपुर इस समय जीत हासिल करने के बैचेन है। एंटोनियो आयरनडो की टीम को इस समय सर्जिया कास्टेल की कमी खल रही है। फारूखा चौधरी और अनिकेत जाधव भी कुछ प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, जिसके कारण टीम ने पिछले पांच मैचों में केवल तीन ही अंक हासिल किए हैं। आयरनडो ने कहा, ‘‘प्रत्येक मैच अलग है। आपको मौके बनाने होंगे और उसे भुनाने होंगे। कास्टेल के बिना भी हम मौके बना रहे हैं, लेकिन उसे गोल में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। निश्चित रूप से उनकी कमी खल रही है। वह अब भी खेलने के लिए फिट नहीं हैं। उम्मीद है कि वह अगले मैच में फिट हो जाएंगे।’’[KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS]
जमशेदपुर का डिफेंस भी इस समय अपने फॉर्म में नहीं है और टीम ने पिछले तीन मैचों में छह गोल खाए हैं। आयरनडो को उम्मीद है कि नोए अकोस्टा के चोट के बाद से वापसी करने के टीम को मजबूती मिलेगी। आयरनडो ने कहा, ‘‘हम बेंगलुरू का सामना कर रहे हैं। मुझे अच्छी टीमों के खिलाफ खेलना पसंद है। मेरे लिए यह देखने का अच्छा मौका है कि टीम में किस तरह की सुधार की जरूरत है।’’Latest News
- Champions Trophy 2025: IND vs BAN मैच कब, कहां और कैसे देखें?
- WPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाज
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
Advertisement
Editor Picks
- WPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाज
- टॉप पांच भारतीय बल्लेबाज जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी में लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक
- वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पांच भारतीय बल्लेबाज
- चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- PKL: पांच मौजूदा खिलाड़ी जिनके नाम दर्ज है सबसे ज्यादा ट्रॉफी जीतने का रिकॉर्ड