Advertisement
आईएसएल-6 : छेत्री के दो गोल ने दिलाई बेंगलुरू को जीत
Published at :January 4, 2020 at 4:59 AM
Modified at :January 4, 2020 at 5:23 AM
कैप्टन फैंटास्टिक सुनील छेत्री द्वारा किए गए दो गोलों की मदद से डिफेंडिंग चैम्पियन बेंगलुरू एफसी ने शुक्रवार को श्री कांतिरावा स्टेडियम में एफसी गोवा को 2-1 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है।
मैच का पहला गोल छेत्री ने 59वें मिनट में किया था लेकिन हुगो बोउमोस ने 61वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। छेत्री यही नहीं रुके और 84वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम को फिर 2-1 से आगे कर दिया। [KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS] कांतिरावा स्टेडियम में गोवा की टीम 2017 में बेंगलुरू के आईएसएल में आने के बाद से कभी नहीं जीती है। असल में गौर्स नाम से मशहूर गोवा की टीम अब तक बेंगलुरू के खिलाफ सिर्फ एक मैच जीत सकी है। गोवा की टीम 11 मैचों से 21 अंक लेकर 10 टीमों की तालिका में अभी भी टॉप पर बनी हुई है जबकि बेंगलुरू 19 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। एटीके के 18 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है। पहला हाफ बेशक गोलरहित रहा लेकिन उसमें एक्शन की कोई कमी नहीं रही। दोनों टीमों की तरफ से कुछ अच्छे अटैक हुए लेकिन इस हाफ में गोवा का बोलबाला रहा। 63 प्रतिशत बॉल पजेशन के साथ गोवा ने बेंगलुरू को उसी के घर में खूब नचाया और कुछ बेहतरीन मौके भी बनाए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। बेंगलुरू ने 37 फीसदी बॉल पजेशन के बावजूद दो शॉट गोल पर लिए लेकिन वह भी गोल नहीं कर सकी। [KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS] गोवा ने आठवें मिनट में पहला अटैक किया लेकिन मदार राव देसाई के प्रयास को राहुल भेके ने नाकाम कर दिया। जवाब में बेंगलुरू ने 11वें मिनट में एक जोरदार हमला किया। राहुल गोल करने के काफी करीब थे लेकिन गोलकीपर मोहम्मद नवाज ने गोवा को पिछड़ने से बचा लिया। 23वें मिनट में गोवा के लिए फेरान कोरोमिनास ने मूव बनाया लेकिन बेंगलुरू के डिफेंस ने उसे नाकाम कर दिया। उनसे ठीक पहले बोउमोस ने बॉक्स में घुसकर एक अच्छा प्रयास किया था लेकिन वह सफल नहीं हो सके थे। 29वें मिनट में बोउमोस से मिले एक शानदार पास को जैकीचंद सिंह ने बेकार कर दिया। दूसरे हाफ में भी सबकुछ पहले हाफ जैसा चल रहा था। इसी बीच, बेंगलुरू ने 59वें मिनट में मिले एक कार्नर पर गोल करते हुए 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। छेत्री ने यह गोल डेल्गाडो द्वारा किए गए कार्नर पर हेडर के जरिए किया इसके दो मिनट बाद ही गोल करते हुए स्कोर 1-1 कर दिया। गोवा के लिए यह गोल बोउमोस ने कोरो के पास पर किया। [KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS] 67वें मिनट में माउतोर्दा फाल ने बेंगलुरू का एक प्रयास नाकाम किया जबकि 79वें मिनट में जुआनन की गलती के कारण बेंगलुरू गोल खा सकती थी लेकिन नीशू कुमार ने उसे खतरे से दूर रखा। बेंगलुरू ने हालांकि 85वें मिनट में अपने कप्तान की बदौलत सफलता हासिल की और 2-1 से आगे हो गया। छेत्री ने यह बेहतरीन गोल आशिक कुरूनियन के पास पर किया। छेठी ने 86वें मिनट में एक और चांस बनाया लेकिन वह सफल नहीं हो सके। अंतिम पलों में इदु बेदिया ने गोवा को बराबरी दिलाने का भरसक प्रयास किया लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उनकी टीम इस सीजन की दूसरी हार को मजबूर हुई।Latest News
- DEL vs HAR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 112, PKL 11
- TEL vs GUJ Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 111, PKL 11
- PUN vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 110, PKL 11
- TAM vs PAT Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 109, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
Advertisement
Editor Picks
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार