Advertisement
आईएसएल-6 : जमशेदपुर को हराकर दूसरे नंबर पर पहुंचा बेंगलुरू
Published at :January 10, 2020 at 3:58 AM
Modified at :January 10, 2020 at 3:58 AM
मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी ने गुरुवार को श्री कांतिरावा स्टेडियम में जमशेदपुर एफसी को 2-0 से हराकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंकतालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया।
आईएसएल के इस मैच में बेंगलुरू के लिए एरिक पार्तालु ने आठवें और कप्तान सुनील छेत्री ने 63वें मिनट में गोल किए। बेंगलुरू की इस सीजन 12 मैचों में यह छठी और लगातर दूसरी जीत है। अब उसके 22 अंक हो गए हैं तथा वह अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं। जमशेदपुर की 11 मैचों में यह चौथी हार है। टीम 13 अंकों के साथ छठे नंबर पर हैं और पिछले छह मैचों से एक भी मैच नहीं जीत पाई है। [KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS] बेंगलुरू ने आईएसएल के इस मैच में चैंपियन के अंदाज में ही शुरुआत की और आठवें मिनट में ही एरिक पार्तालु के गोल की मदद से 1-0 की बढ़त बना ली। स्पेनिश मिडफील्डर डिमास डेल्गाडो ने कॉर्नर लिया और बॉल को जमशेदपुर के गोल पोस्ट की ओर भेजा। गोलपोस्ट के पास चौंकन्ने खड़े मिडफील्डर पार्तालु ने इस कॉर्नर पर बेहतरीन तरीके से जंप लगाते हुए हेडर के जरिए बॉल को गोल पोस्ट में डालकर बेंगलुरू का खाता खोल दिया। बेंगलुरू इसके बाद 14वें और 27वें मिनट में अपनी बढ़त को दोगुना करने से चूक गई। वहीं, जमशेदपुर भी 38वें मिनट में बराबरी का गोल दागने से चूक गया और मेजबान बेंगलुरू ने एक गोल की बढ़त के साथ पहले हाफ की समाप्ति की। [KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS]दूसरे हाफ में छेत्री ने दमदार प्रदर्शन किया
दूसरे हाफ के शुरू होने के बाद 48वें मिनट में बेंगलुरू के कुरियन और इसके पांच मिनट बाद ही उदांता सिंह भी अपनी टीम की बढ़त को दोगुना नहीं कर पाए। लेकिन 63वें मिनट में कप्तान छेत्री ने बेंगलुरू की बढ़त को दोगुना करने में कोई गलती नहीं की। छेत्री को पहला गोल दागने वाले पार्तालु से एक लंबा पास मिला और उन्होंने इसे पहले हेडर के जरिए पहले तो इसे अपने नियंत्रण में लिया और फिर दाएं पैर से बॉल को गोलपोस्ट में डालकर बेंगलुरू को 2-0 से आगे कर दिया। छेत्री का इस सीजन में यह आठवां गोल हैं और वह टॉप स्कोररों की सूची में शामिल हो गए हैं। 71वें मिनट में उदांता के पास बेंगलुरू का तीसरा गोल दागने का मौका था, लेकिन उदांता का शॉट वाइड चला गया। [KH_RELATED_NEWS title="Related News।आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS] इसके बाद जमशेदपुर की टीम इंजुरी टाइम तक भी अपना खाता नहीं खोल पाई और बेंगलुरू ने 2-0 की बढ़त को बरकरार रखते हुए पूरे तीन अंक हासिल कर लिए। इस मैदान पर बेंगलुरू एफसी की जमशेदपुर के खिलाफ यह अब तक की पहली जीत है।Latest News
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
Advertisement
Editor Picks
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात