Advertisement
आईएसएल-6 : लगातार दूसरी जीत के साथ टॉप पर पहुंचा गोवा
Published at :January 30, 2020 at 4:39 AM
Modified at :January 30, 2020 at 4:39 AM
लीग में इस सीजन गोवा का शानदार प्रदर्शन जारी है।
एफसी गोवा एक बार फिर से इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन की अंक तालिका के शीर्ष पर पहुंच गया है। गोवा ने अपने 15वें दौर के मुकाबले में बुधवार को कलिंगा स्टेडियम में मेजबान ओडिशा एफसी को 4-2 से हराया। इस सीजन में यह गोवा की नौवीं जीत है। उसके खाते में अब 30 अंक हो गए हैं और वह एटीके (27) से आगे निकलते हुए एक बार फिर से टॉप पर पहुंच गया है। ओडिशा एफसी सीजन की छठी और लगातार दूसरी हार के बाद 21 अंक लेकर चौथे स्थान पर ही कायम है। [KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS] पहला हाफ पूरी तरह एफसी गोवा के नाम रहा। उसने इस हाफ में तीन गोल किए। ओडिशा एफसी ने दूसरे हाफ में बेहतर खेल दिखाते हुए दो गोल कर मैच में रोमांच ला दिया लेकिन इसके बाद उसे कोेई और सफलता नहीं मिली। रेगुलेशन टाइम के अंतिम मिनट में गोल कर फेरान कोरोमिनास ने गोवा के लिए तीन अंक पक्के कर दिए। जैकीचंद सिंह और विनीत राय के ओन गोलों की मदद से उसने पहले हाफ की समाप्ति 3-0 की लीड के साथ की। बेदिया की फ्रीकिक पर विनीत ने 21वें मिनट में गलती से ओन गोल किया। इस गोल की मदद से गोवा का खाता खुला जबकि जैकी ने 24वें और 27वें मिनट में गोल करते हुए अपनी टीम की बढ़त तीन गुनी कर दी। विनीत ने जो ओन गोल किया, वह डिफलेक्शन का नतीजा था। बेदिया ने बाक्स के बाहर से फ्रीकिक पर एक जोरदार शाट लिया था। विनीत राय ने हेडर के जरिए उसे दिशाहीन करने की पूरी कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे और गेंद ओडिशा एफसी के पोस्ट की ओर बढ़ चली। गोलकीपर फ्रांसिस्सको डोरोनसोरो ने उसे रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे और इस तरह ओडिशा एफसी के एक खिलाड़ी के गोल से गोवा का खाता खुल गया। [KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS] इसके तीन मिनट बाद जैकीचंद ने एक गोल करते हुए गोवा को 2-0 से आगे कर दिया। जैकीचंद ने लेफ्ट फ्लैंक से मंदार राव देसाई से मिले क्रास पर गोल किया। इस दौरान फेरान कोरोमिनास ने पोस्ट की ओर जा रही गेंद को सही दिशा देने का प्रयास किया लेकिन रेफरी ने उन्हें ऑफसाइड करार दिया। बाद में हालांकि लाइंसमैन से बात करने के बाद रेफरी ने गोवा के पक्ष में गोल करार दिया। जैकी ने 27वें मिनट में एक और गोल करते हुए गोवा के लिए तीन अंक लगभग तय कर लिए। इस गोल में हुगो बोउमोस ने जैकी की मदद की। लेफ्ट फ्लैंक से बोउमोस से मिले लो-क्रास पर ही जैकी ने गोल किया। [KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS] ओडिशा एफसी को 59वें मिनट में सफलता मिली। मैनुएल ओनू ने यह गोल हेडर के जरिए किया। ओनू ने नारायण दास के एक शानदार क्रॉस पर करते हुए मेजबान टीम का खाता खोला। 65वें मिनट में मेजबान टीम को एक कार्नर मिला, जिस पर गोल करते हुए ओनू ने स्कोर 2-3 कर दिया। ओनू के हेडर को माउतोर्दा फॉल ने रोकने की पूरी कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे। कोरो ने 90वें मिनट में गोल करते हुए गोवा की जीत पक्की कर दी। कोरो का यह इस सीजन का नौवां गोल है। वह अब सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर आ गए हैं। 10 गोल के साथ बेंगलुरू एफसी तथा भारत के कप्तान सुनील छेत्री पहले स्थान पर हैं।Latest News
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: यू मुम्बा vs तमिल थलाइवाज मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: हरियाणा स्टीलर्स vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
Advertisement
Editor Picks
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात