Advertisement

फुटबॉल समाचार

अमरिंदर सिंह: इंडियन टीम में खुद को बैकअप गोलकीपर नहीं समझता

Published at :February 12, 2020 at 5:50 PM
Modified at :February 12, 2020 at 5:50 PM
Post Featured Image

इगोर स्टीमाक के मार्गदर्शन के लिए गोलकीपर ने इंडिया के लिए भी खेला है।

इंडियन फुटबॉल टीम में ज्यादातर मौके गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू को ही मिलते हैं। ऐसे में अमरिंदर सिंह पर दबाव होता है कि जब भी उन्हें पिच पर उतरने का मौका मिले वो दमदार प्रदर्शन करके खुद को साबित करें। [KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS] हालांकि, अमरिंदर सिंह का मानना है कि उन्होंने कभी भी खुद को एक बैकअप गोलकीपर के रूप में नहीं देखा। वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में मुंबई सिटी एफसी के लिए खेलते हैं और एक गोलकीपर के रूप में वह हेड कोच जॉर्ज कोस्ट की पहली पसंद हैं। अमरिंदर सिंह ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में बताया, "मैं कभी भी यह नहीं सोचता कि मैं एक बैकअप गोलकीपर हूं। हर मैच की तैयारी करते समय मेरे दिमाग में एक ही बात रहती है कि मुझे अपना बेस्ट देना है। मैं यह भी चाहता हूं कि गुरप्रीत अच्छा करें और हम दोनों हमेशा एक-दूसरे की मदद करते हैं। हम दोनों मिलकर उन गलतियों पर काम करते हैं जो हमने ट्रेनिंग के दौरान की।" "मैं कभी भी यह सोचकर मैच में नहीं उतरा कि मुझे बाहर बैठना पड़ेगा। मैं हमेशा कड़ी मेहनत करता हूं ताकि यह सुनि​श्चित कर सकूं कि मैं हमेशा इंडियन टीम का हिस्सा बना रहूं।" [KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS] अमरिंदर सिंह का यह भी कहना है कि उनके इस रवैये से संधू कभी भी चीजों ​को असानी से नहीं लेंगे और लगातार मेहनत करते रहेंगे। उन्होंने कहा, "गुरप्रीत को भी यह नहीं लगना चाहिए कि केवल वह ही एक ऐसे प्लेयर हैं जो कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनके पीछे भी कोई है जो उतनी ही मेहनत कर रहा है। मैं समझता हूं​ कि यह हम दोनों के लिए अच्छा है, हम जितनी हो सके उतनी मेहनत कर रहे हैं।" मुंबई की टीम फिलहाल, आईएसएल में 26 प्वॉइंट्स के साथ टेबल में चौथे स्थान पर काबिज है और प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे कड़ा संघर्ष करना पड़ रहा है। लीग स्टेज में अभी उसके दो मैच बाकी हैं। [KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS] अमरिंदर सिंह ने कहा, "हम आने वाले मैचों के लिए तैयार हैं। हमने पिछले कुछ मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया है​ जिसके कारण हमारे पास एडवांटेज है। हम ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत कर रहे हैं और टीम का माहौल बहुत अच्छा है। जब भी हम ट्रेनिंग करते हैं टीम को माहौल एक परिवार जैसा लगता है।" पिछले सीजन में मुंबई लीग स्टेज में तीसरे नंबर पर रही थी और प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी। हालांकि, प्लेऑफ में उसे हार का सामना करना पड़ा था।
Advertisement
Hi there