Advertisement
आईएसएल-6 : जमशेदपुर एफसी ने आखिरकार हार का सिलसिला तोड़ा
Published at :January 20, 2020 at 3:54 AM
Modified at :January 20, 2020 at 3:54 AM
जमशेदपुर एफसी ने रविवार को जेआरडी टाटा स्पोटर्स कॉम्पलेक्स मैदान पर खेले गए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन के अपने 12वें दौर के मुकाबले में केरला ब्लास्टर्स को 3-2 से हरा दिया।
इस मैच से हासिल तीन अंकों के साथ जमशेदपुर एफसी आईएसएल की अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गया है। साथ ही उसने बीते तीन मैचों से चला आ रहा हार का क्रम भी तोड़ दिया है। दूसरी ओर, ब्लास्टर्स को लगातार दो जीत के बाद हार मिली है। इस सीजन के पहले मुकाबले में ब्लास्टर्स ने जमशेदपुर को 2-0 से हराया था। [KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS] आईएसएल का यह मैच हालांकि 2-2 की बराबरी पर समाप्त होता दिख रहा था लेकिन ब्लास्टर्स के कप्तान बार्थोमोलोव ओग्बेचे के ओन गोल ने जमशेदपुर को खुशी मनाने का मौका दे दिया। ओग्बेचे ने 86वें मिनट में आत्मघाती गोल किया। 56वें मिनट में ओग्बेचे ने गोल करते हुए ब्लास्टर्स को 2-1 से आगे कर दिया था लेकिन सर्गियो कास्टेल ने 75वें मिनट में हासिल पेनाल्टी पर गोल कर स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया था। पहला हाफ 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। मैच का पहला गोल केरला ब्लास्टर्स के लिए मेसी बाउली ने 11वें मिनट में किया जबकि नोए एकोस्टा ने 39वें मिनट में गोल करते हुए स्कोर बराबर कर दिया। 15वें मिनट में हालांकि मेसी को ब्लास्टर्स का स्कोर 2-0 करने का मौका मिला था लेकिन वह चूक गए। इस बीच 24वें मिनट में जमशेदपुर के स्टार खिलाड़ी टिरी चोट के कारण मैदान से बाहर जाने को मजबूर हुए। टिरी को स्कैन के लिए सीधे अस्पताल ले जाया गया। वैसे मैच की शुरुआत ही फाउल के साथ हुई थी। अभी 30 सेकेंड भी नहीं बीते थे कि जमशेदपुर के जॉयनर लारेंसो को मोहमादोउ के खिलाफ फाउल करने पर पीला कार्ड मिला। [KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS] अगले 10 मिनट तक मैदान पर कोई बड़ा हरकत नहीं हुआ लेकिन 10वें मिनट में मेसी ने बॉक्स के अंदर से एक सीधा और तेज शॉट लिया लेकिन सुब्रत पाल बीच में आ गए। इसके एक मिनट बाद ही मेसी ने गोल करते हुए स्कोर 1-0 कर दिया। यह गोल जमशेदपुर के डिफेंस और खुद पॉल की गलती का नतीजा था। इसके चार मिनट बाद मेसी गोल करने का एक और मौका गंवा बैठे। मेसी और पॉल आमने-सामने थे। मेसी ने शॉट लिया और पॉल ने स्लाइड करते हुए गेंद को दिशाहीन कर दिया लेकिन इस प्रयास में वह टिरी से टकरा गए। टिरी को सीने में चोट लगी। उन्हें स्ट्रेचर से बाहर ले जाया गया। टिरी के जाने से बाद जमशेदपुर ने जोर लगाया और 39वें मिनट में काफी दूरी से मिले क्रास पर गोल करते हुए स्कोर बराबर कर दिया। [KH_ADWORDS type="2" align="center"][/KH_ADWORDS] ओग्बेचे अब मुश्किल में थे क्योंकि उन्हें सावधान ररते हुए अपनी टीम को आगे ले जाना था। 50वें मिनट में ब्लास्टर्स के अब्दुल हाकू को दूसरा पीला कार्ड मिला और वह मैदान से बाहर जाने को मजबूर हुए। उन्हें 31वें मिनट में भी पीला कार्ड मिला था। ओग्बेचे ने 56वें मिनट में सफलता हासिल की और अपनी टीम को 2-1 से आगे कर दिया। ओग्बेचे ने हेडर के जरिए गोल किया । इस गोल से आहत जमशेदपुर 66वें मिनट में अपने स्टार स्ट्राइकर सगियो कास्टेल को मैदान पर लेकर आया। कास्टेल का आना मेजबान टीम के लिए लकी साबित हुआ क्योंकि 72वें मिनट में मेजबानों को पेनाल्टी मिला, जिस पर 75वें मिनट में गोल करते हुए कास्टेल ने अपनी टीम को 2-2 की बराबरी दिला दी। 78वें मिनट में जमशेदपुर को एकोस्टा को पीला कार्ड मिला। [KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS] 84वें मिनट में कास्टेल के पास अपनी टीम के लिए निर्णायक गोल करने का शानदार मौका था लेकिन वह चूक गए। कास्टेल को अइतोर मोनरोए द्वारा लिए गए कार्नर पर अपने पास आई गेंद को बस सही दिशा देना था लेकिन वह टीपी रेहनेश के हाथों में मार बैठे। इसकी भरपाई हालांकि मेहमान टीम कप्तान ओग्बेचे ने 86वें मिनट में किए गए आत्मघाती गोल से कर दिया। जमशेदपुर 3-2 से आगे हो चुका था। यह गोल उसे किस्मत से मिली थी और इसकी बदौलत हासिल तीन अंकों से वह छठे स्थान पर पहुंच गया।Latest News
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs UP Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 114, PKL 11
Advertisement
Editor Picks
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा