आईएसएल-6: अपने 100वें मैच में केरला ने नॉर्थईस्ट से खेला गोलरहित ड्रॉ
केरला ब्लास्टर्स को इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के अपने 100वें मैच में शुक्रवार को नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी के साथ गोलरहित ड्रॉ खेलकर अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा।
इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में खेले गए लीग के छठे सीजन के इस गोलरहित ड्रॉ के बाद अब मेजबान नॉर्थईस्ट के लिए प्लेऑफ की राह बहुत मुश्किल हो गई है और टीम को अब प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अपने बाकी बचे चारों मैचों को जीतना होगा।
[KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS]
वहीं, केरला की टीम पहले ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। केरला को 16 मैचों में छठी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है जबकि नॉर्थईस्ट को भी 14 मैचों में छठी बार ड्रॉ खेलना पड़ा है। नॉर्थईस्ट 12 अंकों के साथ नौवें और केरला 15 अंकों के साथ आठवें नंबर पर है।
आईएसएल के अपने 100वें मैच में पांच बदलाव के साथ उतरी केरला ब्लास्टर्स की टीम ने शुरुआती दो फ्रीकिक गंवा दिए। 13वें मिनट में नॉर्थईस्ट के मिलन सिंह को रेफरी द्वारा पीला कार्ड थमा दिया गया। दो मिनट बाद ही जेसल कारनीरो केरला के कॉर्नर को सही से भूना नहीं पाए।
30वें मिनट तक 63 प्रतिशत बॉल पजेशन अपने पास रखने के बावजूद केरला कुछ ज्यादा मौके नहीं बना पा रही थी। पांच मिनट बाद ही केरला के लिए एक और मुसीबत बढ़ गई और इस सीजन में अबतक 11 गोल दाग चुके कप्तान बार्थोलोमेव ओग्बेचे को रेफरी द्वारा पीले कार्ड का सामना करना पड़ा।
[KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS]
पिछले साल सेमीफाइनल तक का सफर तय करने वाली नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए 41वें मिनट में एंडयू कीओग मौका चूक गए। वहीं, 44वें मिनट में हेलिचन नारजरी को गिराने के कारण मेजबान टीम के वेज को पीला कार्ड मिला जबकि 45वें मिनट में केरला के मोहमदोउ गिंग एक अच्छा मौका चूक गए और इस तरह पहला हाफ गोलरहित रहा।
दूसरे हाफ में साइमन लुंडेवाल की जगह निखिल पूजारी के साथ उतरी नॉर्थईस्ट ने 49वें मिनट में अपना खाता लगभग खोल ही लिया था, लेकिन केरला ब्लास्टर्स के गोलकीपर बिलाल हुसेन खान ने सुपर सेव करते हुए अपनी टीम को गोल नहीं खाने दिया। इसके बाद केरला ने लगातार दो काउंटर अटैक किए, लेकिन 53वें और 61वें मिनट में वह दोनों बार चूक गई।
[KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है "][/KH_RELATED_NEWS]
अपने इन मौकों से उत्साहित केरला के पास 72वें मिनट में भी मौका था, लेकिन इस बार कप्तान ओग्बेचे बॉल को साइड मार बैठे। 81वें मिनट में नॉर्थईस्ट के फेडरिक को पीला कार्ड मिला। अंतिम के मिनटों में दोनों टीमें खाता खोलने के लिए लगातार अपने खिलाड़ियों को अंदर बाहर करती रही और मुकाबला इंजुरी टाइम में चला गया।
इंजुरी टाइम में भी केरला के मोहमदोउ मुस्तफा गिंग को पीला कार्ड दिखाया गया और आखिरकार दोनों टीमों को गोलरहित ड्रॉ खेलकर अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा।
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- UP vs BEN Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 108, PKL 11
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार