Advertisement
आईएसएल-6 : मुंबई को हराकर टॉप पर पहुंचा एटीके
Published at :January 5, 2020 at 4:28 AM
Modified at :January 5, 2020 at 4:28 AM
बीते छह मैचों से अजेय चल रही मुम्बई की टीम चार जीत, चार ड्रॉ और तीन हार से 16 अंक लेकर चौथे स्थान पर ही कायम है। इन दोनों के बीच इस सीजन का यह दूसरा मुकाबला था। एटीके ने अपने घर में मुम्बई को 2-2 से बराबरी पर रोका था।
पहला हाफ पूरी तरह एटीके के नाम रहा। कप्तान हल्धर और उनके स्थानापन्न के तौर पर मैदान पर आए सूसाइराज द्वारा किए गए गोलों की मदद से दो बार के चैम्पियन ने दूसरे हाफ में जाने से पहले ही 2-0 की बढ़त हासिल कर ली।
लगातार छह मैचों से अजेय चल रही मुम्बई की टीम ने भी कुछ अच्छे प्रयास किए लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। मुम्बई का फारवर्ड लाइन अच्छा कर रहा था लेकिन कप्तान अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाले डिफेंस के कारण वह मार खा गई।
[KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS]
मुम्बई ने पांचवें मिनट में एक अच्छा मूव बनाया था लेकिन एटीके के गोलकीपर अरिंदम भट्टाचार्य ने उसे नाकाम कर दिया। मोहम्मद लार्बी ने आठवें मिनट में भी डिएगो कार्लोस के साथ एक मूव बनाया लेकिन लार्बी का प्रयास पोस्ट के करीब से गुजर गया।
नौवें मिनट में मुम्बई के मोदू सोगू के पास गोल करने का शानदार मौका था लेकिन वह चूक गए। वह राइट फ्लैंक से अमीन चेरमीती के क्रास पर समय रहते प्रतिक्रिया नहीं कर सके।
मुम्बई की तरफ से लगातार हो रहे हमलों से परेशान एटीके ने अग्रेसिव खेल दिखाने का फैसला किया और 29वें मिनट में उसे अंतत: सफलता मिल ही गई। कप्तान हल्धर ने डेविड विलियम्स की मदद से गोल करते हुए मेहमान टीम को 1-0 से आगे कर दिया।
[KH_ADWORDS type="2" align="center"][/KH_ADWORDS]
हल्धर को हालांकि 34वें मिनट में चोट लगी और वह हैमस्ट्रींग इंजुरी के कारण मैदान से बाहर जाने को मजबूर हुए। सूसाइराज ने उनकी जगह ली। 35वें मिनट में गोलकीपर अरिंदम और डिफेंडरों की गलती के कारण एटीके गोल खाते-खाते बचा। एटीके जल्द ही इस आघात से निकला और 43वें मिनट में गोल करते हुए अपनी बढ़त को 2-0 कर लिया। सूसाइराज ने यह गोल रॉय कृष्णा की मदद से की।
55वें मिनट में मुम्बई के लिए रेनियर फर्नाडिस ने अच्छा मूव बनाया लेकिन उनका प्रयास ब्लॉक कर दिया गया। 62वें मिनट में एटीके के विलियम्स को चोट लगी और वह मैदान से बाहर जाने को मजबूर हुए। जॉबी जस्टिन ने उनकी जगह ली। पहले हाफ की तुलना में हालांकि मुम्बई का बॉल पजेशन बेहतर हुआ लेकिन उसे सफलता मिलती नहीं दिख रही थी।
[KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS]
इन सबके बीच एटीके लगातार मौके बना रही थी। रॉय कृष्णा ने 67वें मिनट में दो मौके बनाए लेकिन ऐसा लग रहा था कि आज का दिन उनका नहीं था। 72वें मिनट में अरदिम को पीला कार्ड मिला। 73वें मिनट में सूसाइराज ने शानदार डिफेंडिंग के जरिए मुम्बई को गोल करने से रोका।
इसी तरह 82वें और 83वें मिनट में भी मुम्बई के शानदार प्रयास बेकार चले गए। 91वें मिनट में मोदू सोगू मुम्बई के लिए गोल करने के काफी करीब थे लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और उनका हेडर क्रासबार के ऊपर से निकल गया।
Latest News
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
Advertisement
Editor Picks
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा