Advertisement
आईएसएल-6 : टॉप-4 में पहुंचना चाहेगा ओडिशा
Published at :January 11, 2020 at 12:38 AM
Modified at :January 11, 2020 at 12:41 AM
इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में शनिवार को कलिंगा स्टेडियम में मेजबान ओडिशा एफसी का सामना मुंबई सिटी एफसी से होगा। ओडिशा की नजरें जीत की हैट्रिक के साथ टॉप-4 में पहुंचने पर लगी हुई है।
घर के बाहर मैचों के साथ आईएसएल में अपने अभियान की शुरुआत करने वाली ओडिशा ने इससे पहले पुणे को अपना घरेलू मैदान बना रखा था, जहां उसने कई मैच खेले थे। कोच जोसेफ गोम्बाेउ की टीम अब अपना घरेलू मैदान कलिंगा स्टेडियम लौट चुकी हैं, जहां उसने लगातार दो जीत दर्ज की है। ओडिशा ने यहां पहले मैच में जमशेदपुर को 2-1 से और फिर चेन्नइयन एफसी को 2-0 से हराया है। [KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS] दूसरी तरफ मुंबई सिटी आईएसएल में लगातार तीन मैच जीतने के बाद अपने पिछले मैच में एटीके से हार गई थी। टीम पिछले सात मैचों में केवल एक बार हारी है और वह 11 मैचों में 16 अंकों के साथ चौथे नंबर पर है। ओडिशा की टीम भी 11 मैचों के साथ पांचवें नंबर पर हैं और टीम के मुंबई सिटी के मुकाबले एक अंक कम है। मेजबान टीम के लिए अच्छी बात यह है कि इस सीजन में वह मुंबई सिटी को घर से बाहर 4-2 से हरा चुकी है। गोम्बाेउ का मानना है कि अपने घरेलू समर्थकों के सामने होने वाले मैच में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए खिलाडियों को अतिरिक्त प्रेरणा मिलनी चाहिए। [KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS] गोम्बाेउ ने कहा, " हमारे लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण मैच है। यह छह अंकों वाला मैच है और यह टॉप-4 के लिए है। शनिवार को लीग का दो-तिहाई समय समाप्त हो जाएगा। हमें विश्वास है कि हम कड़ी मेहनत कर रहे है। खिलाड़ी जीत हासिल करने के लिए बेताब है और मुझे लगता है कि हम एक अच्छा काम कर सकते है।” उन्होंने कहा, " मुझे लगता है कि काफी समय से हमने घरेलू मैच नहीं खेले है। हमने घर के बाहर 10 मैच खेले हैं। उसके बाद यहां आना और फिर लोगों का समर्थन का मिलना अच्छा है। आखिरकार हम घर में खेल रहे हैं और हमारे लिए यह अतिरिक्त प्रेरणादायी है। मुंबई सिटी के सहायक कोच मार्को लीटे का मानना है कि टीम के लिए यह जरूरी है कि वे अपने प्रतिद्वंद्वी के बजाय खुद पर ध्यान दें। [KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS] उन्होंने कहा, "उनके पास एक बहुत अच्छी टीम है। वे आम चीजें करते हैं, लेकिन वे काफी प्रभावशाली होते हैं। उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो मैच को असंतुलित कर सकते हैं। उनके पास उनके हथियार हैं और हमारे पास हमारे अपने। उनके पास भारतीय और विदेशी के रूप में अच्छे खिलाडी हैं। लेकिन हम इसे लेकर चिंतित नहीं हैं। ” ओडिशा के लिए एरिडेन सेन्टाना अब तक छह गोल और एक असिस्ट कर चुके हैं। वहीं, पाउलो मकाडो का चोटिल होना, मुंबई के लिए निराशाजनक है क्योंकि मिडफील्ड में वह मुख्य खिलाड़ी थे। लेकिन इन फॉर्म अमीने चेरमिती और पिछले सीजन के टॉप स्कोरर मोदौ सोगोउ के रहने से मुंबई को मजबूती मिलेगी।Latest News
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: पटना पाइरेट्स vs पुनेरी पलटन मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
Advertisement
Editor Picks
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, पांच स्पॉट के लिए इन टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11: टॉप पांच खिलाड़ी जो ग्रीन बैंड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा