Advertisement

फुटबॉल समाचार

सुनील छेत्री : नए स्ट्राइकर के आने से बेंगलुरू की टीम मजबूत हुई है

Published at :January 23, 2020 at 2:40 PM
Modified at :January 23, 2020 at 2:40 PM
Post Featured

बेंगलुरू के लिए मैच तीन अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल किए।

डिफेंडिंग चैम्पियन बेंगलुरू एफसी ने मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ पिछले सप्ताह मिली 2-0 की हार के बाद अपने प्रदर्शन में सुधार करते हुए इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में ओडिशा एफसी के खिलाफ शानदार फुटबॉल खेली और कैप्टन सुनील छेत्री इससे बेहद खुश हैं। [KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS] बेंगलुरू ने बुधवार को अपने होम ग्राउंड श्री कांतिरावा स्टेडियम में ओडिशा एफसी को एकतरफा मुकाबले में 3-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही बेंगलुरू दोबारा प्वॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंच गई, उसके 14 मैचों में 25 प्वॉइंट्स हो गए हैं। दूसरे नंबर पर मौजूद एटीके के 13 मैचों में 24 प्वॉइंट्स हैं। पिछले महीने बेंगलुरू को एटीके के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, उसके बाद बेंगलुरू ने एफसी गोवा और जमशेदपुर एफसी के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। ओडिशा के खिलाफ तो उसके नए स्ट्राइकर डेशहोर्न ब्राउन ने भी गोल किया, क्लब ने ब्राउन को इसी महीने विंटर ट्रांसफर विंडो में साइन किया हैं। उन्होंने अबतक टीम के लिए दो मैच खेले हैं। बेंगलुरू के कैप्टन का भी मानना है कि ब्राउन के आने से टीम मजबूत हुई है और आने वाले मैचों में वे अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखेंगे। [KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS] छेत्री ने कहा, "ब्राउन के आने से पूरी टीम का काम आसान हो गया है। वह एक बहुत अच्छे प्लेयर हैं। मैच से पहले उन्होंने मुझसे कहा कि प्लेन से लंबी दूरी तय करने के कारण वह अभी भी परेशान हैं। वह काफी फास्ट हैं और उन्हें पता है कि गोल कैसे करना है। वह यहां क्लब के सिस्टम को भी समझते हैं। वह आने मैचों में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।" ओडिशा के खिलाफ बेंगलुरू के लिए मिडफील्डर सुरेश सिंह वांगजाम भी मैदान पर उतरें। 19 साल के सुरेश को पहली बार क्लब की फर्स्ट टीम में शामिल किया गया और उन्होंने अपने प्रदर्शन से किसी को भी निराश नहीं किया। [KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS] छेत्री ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं, सुरेश के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है। जब वह यहां आए थे तो वह मुझसे कह रहे थे कि मेन टीम के लिए एक मैच खेलना ही उनका सबसे बड़ा टार्गेट है और जिस तरह से उन्होंने मैच में प्रदर्शन किया उसकी तारीफ होनी चाहिए। मैं उनके लिए बहुत खुश हूं।" लीग में बेंगलुरू का अगला मैच हैदराबाद के खिलाफ 30 जनवरी को होगा। हैदराबाद केवल पांच प्वॉइंट्स के साथ टेबल में आखिरी पायदान पर मौजूद है।
Hi th