Advertisement

फुटबॉल समाचार

जमशेदपुर कोच : गौरव मुखी पर क्लब फैसला लेगा

Published at :January 20, 2020 at 2:58 PM
Modified at :January 20, 2020 at 2:58 PM
Post Featured

एक समय इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सबसे यंग गोल स्कोरर कहे जाने वाले गौरव मुखी को जमशेदपुर एफसी से बाहर कर दिया गया है और टीम के हेड कोच एंटोनियो इरिओन्दो ने कहा है कि अब खिलाड़ी पर क्लब ही आखिरी फैसला लेगा।

[KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS] गौरव ने 2018-19 सीजन के एक मैच में बेंगलुरू के खिलाफ गोल किया था जिसके बाद उन्हें आईएसएल का सबसे यंग गोल स्कोरर बताया गया था। हालांकि, बाद में पता चला कि गौरव ने एज फ्रॉड किया है और उनपर छह महीने का बैन लगा दिया गया। वह बैन के बाद वापस आए और 21019-20 सीजन में जमशेदुपर की टीम का हिस्सा बने। आईएसएल में रविवार को केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ जमशेदपुर ने एक करीबी मुकाबले में 3-2 से जीत दर्ज की। इस सीजन जमशेदुपर की यह चौथी जीत है। गौरव इस मैच में टीम का हिस्सा नहीं थो और हेड कोच एंटोनियो इरिओन्दो ने कहा कि डिसिप्लिन न बनाए रखने के कारण फॉरवर्ड को बाहर किया गया है। [KH_ADWORDS type="4" align="center"][/KH_ADWORDS] इरिओन्दो ने मैच के बाद कहा, "हमें पता था कि पहले क्या हुआ था। हमने उन्हें एक प्रोफेशनल प्लयेर के जैसा बर्ताव करने का मौका दिया था, लेकिन उनका बर्ताव किसी प्रोफेशनल प्लयेर की तरह नहीं है। वह आराम नहीं करते और नींद भी पूरी नहीं लेते जो बहुत महत्व्पूर्ण है।" "इसलिए अन्य खिलाड़ियों और टीम को देखते हुए हमने गौरव को बाहर कर दिया। वह फर्स्ट टीम से बाहर हैं और क्ल्ब उनपर फैसला लेगी।" जमशेदपुर को मैच के 20वें मिनट में एक के झटका भी लगा था जब डिफेंडर टिरी को चोट लगी। हालांकि, कोच ने बताया उनकी चोट ज्यादा गंभीर नहीं है और वह जल्द ही अस्पताल से छेट जाएंगे। [KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS] इरिओन्दो ने कहा, "टिरी अब ठीक हैं। वह अस्ताल में हैं, उन्हें कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ है और कोई इंटरनल इंजरी भी नहीं है। उनके कुछ टेस्ट किए जाएंगे, लेकिन वह बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं।" आईएसएल में जमशेदपुर का अगला मैच गुरुवार को दो बार की चैम्पियन चेन्नइयन एफसी से होगा।
Advertisement
Hi there! I'm Khel Snap! 🚀 Click to get a quick su