John Cena ने किया अपने रिटायरमेंट का ऐलान, WWE के इस बड़े इवेंट में लड़ेंगे अपने रेसलिंग करियर का आखिरी मैच

(Courtesy : WWE)
मनी इन द बैंक 2024 में जॉन सीना ने संन्यास का ऐलान करके हर किसी को चौंका दिया।
WWE मनी इन द बैंक 2024 इवेंट में, कंपनी के दिग्गज स्टार जॉन सीना (John Cena) ने वापसी कर सभी को चौंका दिया। लेकिन उससे भी चौंकाने वाली चीज उनके वापसी के बाद हुई, जब उन्होंने रिंग में आते ही आधिकारिक तौर पर WWE से अपने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। इस घोषणा के होते ही वहां मौजूद हर एक रेसलिंग प्रशंसक दंग रह गया और जोरदार आवाज में उनके फैसले का सम्मान करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी। सीना का ये फैसला किसी को भी पसंद नहीं आया, लेकिन उनके यादगार करियर हर किसी के दिल में बसा हुआ है।
कुछ दिन पहले बताया गया था कि ट्रिश स्ट्रेटस Money in the Bank 2024 को होस्ट करेंगी। उन्होंने बाहर आते ही 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना को इंट्रोड्यूस किया, जिनके म्यूजिक को सुनकर क्राउड हैरान रह गया। बता दें जैसे ही सीना ने रिंग में आकर माइक्रोफोन उठाया, उनका स्वागत जयकारों और “सीना, सीना!” के नारों से हुआ। फैंस को संबोधित करते हुए सीना ने कहा, “आज रात, मैं आधिकारिक तौर पर WWE से अपने रिटायरमेंट की घोषणा करता हूं।” फैंस को ये फैसला जरा भी पसंद नहीं आया, इसलिए वो चिल्ला रहे थे “नहीं, नहीं!”
रेसलमेनिया 2025 में John Cena लड़ेंगे अपना आखिरी मैच
जॉन सीना ने भावुक होते हुए कनाडा और वहां के लोगों के बारे में भी बात की, साथ ही उन्होंने ये भी कहा की मनी इन द बैंक की प्रतिष्ठा को देखते हुए इससे अच्छा इवेंट नहीं होता इस फैसले के ऐलान के लिए। हालांकि, इसके बाद उन्होंने फैंस को एक खुशी की बात कही, उन्होंने कहा की आज वह पूरी तरह रिटायर नहीं हो रहे हैं। बता दें सीना ने अपने रिटायरमेंट मैचों का खुलासा किया, सीना ने कहा की 2025 के तीन बड़े इवेंट में वह हिस्सा लेंगे और वह उनके रेसलिंग करियर के आखिरी मैच होंगे।
वह WWE रॉयल रंबल 2025, एलिमिनेशन चैंबर 2025 और रेसलमेनिया 41 में इन रिंग एक्शन में नजर आएंगे, यानी की रेसलमेनिया 2025 में वह अपने रेसलिंग करियर का आखिरी मैच लड़ेंगे। हालांकि, ये तो तय है कि ये सभी इवेंट उनके यादगार करियर के आखिरी मैचों का गवाह बनेंगे। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा की रॉ जब नेटफ्लिक्स पर आएगी, तब भी वह अपनी मौजूदगी वहां दर्ज कराएंगे।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 31वें मैच के बाद, PBKS vs KKR
- DC vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 32, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 30वें मैच के बाद, LSG vs CSK