सिद्धार्थ देसाई एशियन गेम्स की तैयारी के लिए लगे भारतीय कैंप का हिस्सा बने

दिग्गज खिलाड़ी काफी समय से चोटिल चल रहे थे।
एशियन गेम्स की तैयारियों में जुटी टीम इंडिया को और मजबूती मिली है। टीम के स्टार रेडर सिद्धार्थ देसाई बेंगलुरू में लगे कैंप के साथ जुड़ गए हैं। एशियन गेम्स की तैयारियों को लेकर इस वक्त बेंगलुरू में कैंप लगा है और सिद्धार्थ देसाई भी इस कैंप का हिस्सा बन गए हैं। सिद्धार्थ देसाई की अगर बात करें तो पीकेएल के 9वें सीजन के दौरान वो तेलुगु टाइटंस टीम का हिस्सा थे। उन्होंने कुल मिलाकर 17 मुकाबले खेले थे और इस दौरान सिर्फ 144 प्वॉइंट ही हासिल कर पाए थे।
सिद्धार्थ देसाई के फिटनेस की वजह से उन्हें पहले कैंप में जगह नहीं मिली थी
एशियन गेम्स के लिए जब भारत की संभावित टीम का ऐलान किया गया था, तब सिद्धार्थ देसाई के फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ था। उनके फिटनेस को देखते हुए उस वक्त उन्हें कैंप में शामिल नहीं किया गया था लेकिन अब वो फिट नजर आ रहे हैं और इसी वजह से वो कैंप के साथ जुड़ गए हैं। अगर सिद्धार्थ देसाई का परफॉर्मेंस कैंप में अच्छा रहा था तो फिर उन्हें एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में भी जगह मिल सकती है। हालांकि इसके लिए उन्हें अपना फिटनेस और फॉर्म साबित करना होगा।
भारत की संभावित टीम में कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं।
एशियन गेम्स के लिए अगर भारत की संभावित टीम की बात करें तो इसमें कई दिग्गज नाम मौजूद हैं। अर्जुन देशवाल, असलम ईनामदार, दीपक हूडा, मोहित गोयत, नितेश कुमार और सिद्धार्थ देसाई जैसे दिग्गज इस संभावित टीम का हिस्सा हैं। पिछले एशियन गेम्स में भारत की पुरुष और महिला दोनों ही टीमें गोल्ड मेडल जीतने में नाकाम रही थीं। लंबे अरसे बाद भारत की बादशाहत खत्म हुई थी। ऐसे में यह एशियन गेम्स भारत के लिए काफी अहम है जहां उन्हें अपना वर्चस्व साबित करना है। टीम के पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो दोबारा से गोल्ड मेडल जिता सकते हैं।
- IPL 2025: पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रन और विकेट, 34वें मैच के बाद, RCB vs PBKS
- RR vs LSG Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 36, IPL 2025 (Indian T20 League)
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)