KKR vs RCB: भारत में कब, कहां और कैसे फ्री में देखें, IPL 2025

दोनों टीमें जीते के साथ अपने सीजन का आगाज करने उतरेंगी।
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है और पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होगा।
कुछ निराशाजनक सीजन के बाद, KKR ने पिछले सीजन में जोरदार वापसी की और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को फाइनल में हराकर अपना तीसरा आईपीएल टाइटल जीता। उन्होंने आईपीएल 2025 के लिए भी अपने प्रमुख खिलाड़ियों को रिटेन किया। इसके अलावा कुछ बड़े नामों को ऑक्शन में खरीदा। इस साल डिफेंडिंग चैंपिंयस की अगुआई अजिंक्य रहाणे करेंगे।
दूसरी ओर, RCB ने आईपीएल 2025 से पहले अपनी स्क्वॉड में कई बदलाव किए। उन्होंने आगामी सीजन के लिए रजत पाटीदार को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है।
KKR vs RCB: मैच डिटेल्स
मैच: KKR vs RCB, मैच 1, IPL 2025
तारीख: 22 मार्च 2025 (शनिवार)
समय: भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से
स्थान: ईडन गार्डन्स, कोलकाता
KKR vs RCB: हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अब तक आईपीएल में 34 बार भिड़ंत हुई हैं। जिसमें 20 जीत के साथ कोलकाता का पलड़ा भारी है, वहीं बेंगलुरु के नाम 14 जीत दर्ज हैं।
मैच खेले: 34
कोलकाता नाइट राइडर्स (जीते): 20
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (जीते): 14
कोई परिणाम नहीं: 0
यह भी पढ़ें: KKR vs RCB Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 1, IPL 2025
KKR vs RCB: संभावित प्लेइंग इलेवन
कोलकाता नाइटराइडर्स की संभावित प्लेइंग XI: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नारेन, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की संभावित प्लेइंग XI: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, यश दयाल, जोश हेज़लवुड, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह।
KKR vs RCB: आईपीएल 2025 का पहला मैच कब देखें? टाइमिंग डिटेल्स
कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होने वाले IPL 2025 के पहले मैच की शुरुआत, भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे से होगी। टॉस मैच से आधे घंटे पहले होगा।
टॉस का समय – शाम 7:00 बजे / मैच शुरू होने का समय – शाम 7:30 बजे
KKR vs RCB मैच कहां और कैसे देखें?
कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं प्रशंसक भारत में JioHotstar ऐप और वेबसाइट पर इस मैच का ऑनलाइन रुप से आनंद उठा सकते हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- CHE vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 3, IPL 2025
- IPL 2025: सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप), सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) पहले मैच के बाद, KKR vs RCB
- CSK vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 3, IPL 2025
- SRH vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 2, IPL 2025
- IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज