Advertisement
रियल मैड्रिड के खिलाफ एक बार फिर गोल करने से चूके मेसी
Published at :December 19, 2019 at 9:24 PM
Modified at :December 26, 2019 at 9:19 PM
मैच के नतीजे ने प्वॉइंट्स टेबल पर कोई बड़ा प्रभाव नहीं डाला।
लियोनल मेसी, स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना के लिए खेलने वाला वो खिलाड़ी जिसे लगभग सभी फुटबॉल फैन्स वर्ल्ड के ऑल टाइम बेस्ट फुटबॉल प्लेयर्स में से एक मानते हैं, लेकिन मेसी भी रियल मैड्रिड के खिलाफ बुधवार रात कैम्प नोउ में हुए मैच में गोल नहीं कर पाए। रियल और बार्सिलोना के बीच किसी भी टूर्नामेंट में खेले जाने वाले मैच को एल-क्लासिको के नाम से जाना जाता है। ला-लीगा में बीती रात हुए मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और निर्धारित समय तक कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई जिसके कारण मुकाबला गोलरहित ड्रॉ रहा। बार्सिलोना के खिलाफ रियल की टीम ला-लीगा में पिछले सात मैचों में एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाई है। कैटालान क्लब ने चार मुकाबलों में जीत हासिल की है जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। दिसंबर 2011 के बाद से बार्सिलोना के खिलाफ लीग में रियल का यह सबसे खराब प्रदर्शन रहा है। [KH_ADWORDS type="3" align="center"][/KH_ADWORDS] नवंबर 2002 के बाद यह पहला मौका था जब एल-क्लासिको में कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई। दोनों टीमों को गोल करने के कुछ मौके मिले, लेकिन काई भी खिलाड़ी बॉल को गोल में नहीं डाल पाया। मेसी भी इस मुकाबले में अपना कमाल नहीं दिखा पाए। वह इस सीजन 12 गोल के साथ लीग में गोल करने के मामले में टॉप पर चल रहे हैं। उन्होंने इसके साथ ही छह असिस्ट भी दिए है। हालांकि, रियल के खिलाफ एक बार फिर उनका जादू नहीं चला। मेसी के करियर में पहली बार ऐसा हुआ है कि वह सभी प्रतियोगिताओं में रियल के खिलाफ लगातार चार मैचों में एक भी गोल करने या एक भी असिस्ट देने में कामयाब न हो पाए हों। इसका फायदा रियल के मैनेजर जिनेदिन जिदान का जरूर मिला है। [KH_RELATED_NEWS title="Related News|आर्टिकल नीचे जारी है"][/KH_RELATED_NEWS] एक मैनेजर के रूप में जिदान सभी प्रतियोगिताओं में कैम्प नोउ में बार्सिलोना के खिलाफ पिछले पांच मैचों में एक भी मुकाबला नहीं हारे हैं। उनकी टीम ने दो जीत दर्ज की है जबकि तीन मैच ड्रॉ रहे हैं। वह रियल के पहले मैनेजर बन गए हैं जिन्होंने बार्सिलोना के खिलाफ अवे ग्राउंड पर लगातार पांच मुकाबलों में एक भी हार न झेली हो। रियल के कप्तान सर्जियो रामोस ने भी बीती रात मेसी के एक रिकॉर्ड को तोड़ा। रामोस सबसे ज्यादा एल-क्लासिको खेलने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने बार्सिलोना के खिलाफ कुल 43 मैच खेले हैं जबकि मेसी और जावी जैसे महान खिलाड़ियों ने 42-42 बार एल-क्लासिको में शिरकत की है। इस ड्रॉ के बाद बार्सिलोना और रियल दोनों के 36-36 प्वॉइंट है, लेकिन गोल डिफरेंस के कारण डिफेंडिंग चैम्पियन टॉप पर बनी हुई है।Latest News
- PKL 11 दूसरा एलिमिनेटर: पटना पाइरेट्स vs यू मुम्बा मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 पहला एलिमिनेटर: यूपी योद्धा vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, लीग स्टेज के बाद
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
Advertisement
Editor Picks
- PKL 11 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमों की लिस्ट
- PKL 11 के प्लेऑफ का पूरा समीकरण, एक स्पॉट के लिए दो टीमों के बीच लड़ाई
- PKL 11: टॉप तीन खिलाड़ी जो MVP अवॉर्ड जीतने के प्रबल दावेदार हैं
- PKL 11: देवांक ने हरियाणा स्टीलर्स को दी खुली चुनौती, अंपायरों के ऊपर भी साधा निशाना [Exclusive]