अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट
हर्षल गिब्स अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक ओवर में 6 छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज थे।
क्रिकेट के खेल में हर दिन कोई ना कोई रिकॉर्ड बनते एवं टूटते जरूर हैं। इसके अलावा, कई खिलाड़ी कुछ पुराने रिकॉर्ड की बराबरी भी करते हैं। हाल ही में एसीसी मेंस प्रीमियर टी20आई प्रीमियर कप 2024 में नेपाल और कतर के बीच खेले गए मुकाबले में भी कुछ ऐसा देखने को मिला। दो एसोसिएट देशों के बीच खेले गए इस मुकाबले में नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने एक ओवर में 6 छक्के जड़कर कई पुराने दिग्गजों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।
दीपेंद्र सिंह ऐरी से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 3 खिलाड़ी एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कारनामा कर चुके हैं। इनमें से एक खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया है, जबकि अन्य खिलाड़ियों ने T20I क्रिकेट में यह कारनामा किया है। गिब्स पहले ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्होंने पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह कारनामा किया था।
इन बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के एक ओवर में लगाए हैं 6 छक्के:
1. हर्षल गिब्स vs नीदरलैंड्स, 2007 (ODI):
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्षल गिब्स क्रिकेट इतिहास के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया है। इसके अलावा, वह पहले ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल की थी। गिब्स ने विश्व कप 2007 में नीदरलैंड्स के खिलाफ बैसेटेरे में खेले गए मुकाबले में 40 गेंदों पर 7 छक्कों की मदद से 72 रनों की पारी खेली थी। इस बीच उन्होंने डान वैन बंग के एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे।
2. युवराज सिंह vs इंग्लैंड, 2007 (T20):
युवराज सिंह दुनिया के इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में किसी तेज गेंदबाज के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के जड़ने का कारनामा किया है। युवराज ने टी20 विश्व कप 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में 6 छक्के लगाए थे। उस मुकाबले में युवी ने 12 गेंदों पर अर्धशतक भी जड़ा था, जो उस समय टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज और वर्तमान समय में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक है।
3. किरोन पोलॉर्ड vs श्रीलंका, 2021 (T20):
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज किरोन पोलॉर्ड भी टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा कर चुके हैं। पोलॉर्ड ने 2021 में खेले गए एक मुकाबले में श्रीलंका के स्पिनर अकिला धनंजय के एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाए थे। उसी मुकाबले में धनंजय ने इस ओवर से ठीक पहले वाले ओवर में हैट्रिक भी लिया था।
4. जसकरन मल्होत्रा vs पापुआ न्यू गिनी, 2021 (ODI):
जसकरन मल्होत्रा के नाम यूएसए की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने 2021 में पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में 16 छक्कों और 4 चौकों की मदद से 173 रनों की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के तेज गेंदबाज गौडी टोका के एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। वह युवराज सिंह के अलावा दूसरे ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने किसी तेज गेंदबाज के खिलाफ एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है। इसके अलावा वह वनडे और लिस्ट ए क्रिकेट में इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है।
5. दीपेंद्र सिंह ऐरी vs कतर, 2024 (T20I):
नेपाल के विस्फोटक बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने 13 अप्रैल को एसीसी मेंस प्रीमियर टी20आई कप 2024 में खेले गए मुकाबले में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल की। उन्होंने अल अमीरात में कतर के तेज गेंदबाज कामरान खान के खिलाफ अंतिम ओवर में एक ओवर में छह छक्के लगाए। ऐरी ने उस मुकाबले में 21 गेंदों पर नाबाद 64 रन बनाए। उस मुकाबले में नेपाल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210/7 का स्कोर बनाया और 32 रन से जीत भी हासिल की। यह T20I क्रिकेट इतिहास में तीसरी बार और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 5वीं बार था जब किसी बल्लेबाज ने एक ओवर में 6 छक्के लगाने का कारनामा किया है।
6. डेरियस विसर vs वानुअतु, 2024 (T20):
20 अगस्त 2024 को समोआ के बल्लेबाज डेरियस विसर टी20 क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले चौथे बल्लेबाज और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले छठे बल्लेबाज बने। बता दें एपिया में वानुअतु के खिलाफ आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप पूर्वी एशिया-प्रशांत क्षेत्र क्वालीफायर मैच में, उन्होंने तेज गेंदबाज नलिन निपिको को एक ओवर में छह छक्के लगाए।
नलिन के इस ओवर की पहली 3 गेंद पर डेरियस विसर ने लगातार 3 छक्के लगाए। इसके बाद अगली गेंद नो बॉल थी, जो डॉट बॉल साबित हुई। इसके बाद गेंदबाज चौथी गेंद फिर से डालने आया तो विसर ने एक और छक्का लगा दिया। ओवर की 5वीं गेंद भी नो बॉल डाली और कोई रन बल्ले से नहीं बन सका। ओवर की अंतिम गेंद करने आए नलिन ने लगातार 2 नो बॉल डाली, जिसमें एक गेंद डॉट रही तो एक गेंद पर छक्का लगा। इसके बाद आखिरी गेंद पर डेरियस ने एक और छक्का लगाकर कुल 39 रन का बटोर लिए। जिसमें 6 छक्के लगे और 3 नो बॉल के अतिरिक्त रन जुड़े।
For more updates, follow Khel Now Cricket on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.