T20 World Cup का खिताब जीतने वाली सभी टीमों की लिस्ट

अब तक आठ संस्करणों में छह अलग-अलग टीमों ने T20 World Cup का खिताब जीता है।
क्रिकेट जगत में फटाफट क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ यानी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन वेस्टइंडीज और अमेरिका की मेजबानी में खेला जा रहा है। इस मेगा इवेंट का खिताबी मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा। जिसमें जगह बनाने के लिए टीमें अपना पूरा जोर लगा रही हैं। इस वर्ल्ड कप का फाइनल किस-किस के बीच होगा और कौन बनेगा चैंपियन ये तो अभी भविष्य के गर्भ में छिपा है।
अब तक T20 World Cup के इतिहास में 8 एडिशन खेले जा चुके हैं। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि साल 2007 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक किन-किन टीमों ने खिताब जीता है।
1. टी20 वर्ल्ड कप 2007 – भारत

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत साल 2007 में हुई। इस नए-नए अनजान से फॉर्मेट में किसी ने सपने में नहीं सोचा था कि भारत जैसी टीम एक युवा कप्तान के साथ खिताब जीत सकती है, लेकिन महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड क्रिकेट को हैरान करते हुए दक्षिण अफ्रीका में खेले गए इस वर्ल्ड कप के खिताब अपने नाम किया।
टीम इंडिया ने जॉहानिसबर्ग में खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 रन से हराया। इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 157 रन का स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 152 रन ही बना सकी। टीम इंडिया के लिए खिताबी जीत में गौतम गंभीर और इरफान पठान ने खास भूमिका अदा की।
2. टी20 वर्ल्ड कप 2009 – पाकिस्तान

टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा एडिशन इंग्लैंड की मेजबानी में खेला गया। इस वर्ल्ड कप का खिताब एक बार फिर से एशिया के खाते में आया, जहां फाइनल मैच में पाकिस्तान ने श्रीलंका को मात दी। लंदन में खेले गए फाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन बनाए। जिसे पाकिस्तान ने 18.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर ही पार कर लिया और 8 विकेट की शानदार जीत हासिल की। पाकिस्तान के लिए प्लेयर ऑफ द मैच शाहीद अफरीदी और अब्दुल रज्जाक मैच की हीरो रहे।
3. टी20 वर्ल्ड कप 2010 – इंग्लैंड

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2010 का टूर्नामेंट वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला गया। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड ने अपने नाम किया। ब्रिजटाउन में खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 17 ओवर में 3 विकेट पर ही टारगेट हासिल करते हुए पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीता। इंग्लैंड के लिए क्रेग कीसवेजर और केविन पीटरसन ने शानदार पारियां खेली।
4. टी20 वर्ल्ड कप 2012 – वेस्टइंडीज

टी20 वर्ल्ड कप का चौथा एडिशन एशिया में खेला गया। पहली बार एशिया में खेले गए इस टूर्नामेंट में कैरेबियाई टीम का कैलिस्पो फिवर नजर आया, जहां उन्होंने फाइनल मैच में श्रीलंका को मात को 36 रन से हरा दिया। कोलंबो में खेले गए फाइनल मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। लेकिन उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी के बूते श्रीलंका को 101 रन पर ही ढ़ेर कर दिया। विंडीज की इस जीत में मर्लोन सेमुअल्स और सुनील नरेन ने बड़ा योगदान दिया।
5. टी20 वर्ल्ड कप 2014 – श्रीलंका

फटाफट क्रिकेट के 2014 का महाकुंभ बांग्लादेश में खेला गया। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनायी, लेकिन उन्हें वहां पर श्रीलंका के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। मीरपुर में खेले गए फाइनल मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 130 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंका ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 17.5 ओवर में 4 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। श्रीलंका के लिए कुमार संगकारा ने मैच विनिंग परफॉरमेंस किया।
6. टी20 वर्ल्ड कप 2016 – वेस्टइंडीज

साल 2016 में भारत में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया। यहां पर भारतीय टीम सेमीफाइनल में चूक कर गई, लेकिन इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने खिताबी जंग का टिकट कटाया। आखिरी ओवर तक चले रोमांच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड की तय दिख रही जीत जबड़े से छिन ली। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 159 रन बनाए।
जिसके बाद वेस्टइंडीज को आखिरी ओवर में 23 रन की जरूरत थी और वो 6 विकेट गंवा चुके थे, लेकिन आखिरी ओवर में कार्लोस ब्रेथवेल ने तहलका मचाते हुए बेन स्टोक्स की लगातार 4 गेंद में 4 छक्के लगाकर हारी बाजी जीता दी। वेस्टइंडीज ने 4 विकेट से मैच को जीतकर दूसरी बार चैंपियन बने।
7. टी20 वर्ल्ड कप 2021 – ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 7वां एडिशन यूएई में खेला गया। जहां दुबई में खेले गए फाइनल मैच को ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से हराया। इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 172 रन बनाए। लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 173 रन के टारगेट को 2 विकेट खोकर सिर्फ 18.5 ओवर में कर लिया। मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर ने कमाल की बल्लेबाजी की।
8. टी20 वर्ल्ड कप 2022 – इंग्लैंड

टी20 वर्ल्ड कप का पिछले इवेंट ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में खेला गया। यहां पर इंग्लैंड ने शानदार खेल दिखाते हुए फाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए फाइनल मैच में पाकिस्तान की टीम पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। जिसके बाद इंग्लैंड ने टारगेट को 19 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल करते हुए शानदार जीत के साथ दूसरी बार खिताब जीता। इंग्लिश टीम के लिए सैम कुरेन और बेन स्टोक्स ने महत्वपूर्ण रोल निभाया।
9. टी20 वर्ल्ड कप 2024 – भारत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका और भारत (IND vs SA) के बीच बारबाडोस के ब्रिजटाउन स्थित केंसिंग्टन ओवल में खेला गया, जिसमें भारत को 7 रनों से जीत हासिल हुई। इसी के साथ उन्होंने टी20 वर्ल्ड 2024 में अजेय रहते हुए खिताब जीत लिया। 2007 में टी20 वर्ल्ड कप का उद्घाटन संस्करण जीतने वाली भारत ने 17 साल बाद दूसरी बार इस खिताब को अपने नाम किया। इसी के साथ भारतीय टीम, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बाद दो बार ICC T20 विश्व कप का खिताब जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है।
For more updates, follow Khel Now Cricket for IPL 2024 Live Score & IPL Points Table, on Facebook, Twitter, Instagram, Youtube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.
- भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड सीरीज के लिए किया टीम का ऐलान, ईशान किशन और रिंकू सिंह को मिला इनाम
- क्या WWE से होने वाली है Triple H की छुट्टी? John Cena के रिटायरमेंट मैच के बाद कंपनी में चल रही है गर्मा गर्मी
- टी20 क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- IPL इतिहास के पांच सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी