Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

CEAT Cricket Awards 2024: विजेताओं की पूरी लिस्ट, जानें किसे मिला कौनसा पुरस्कार

Published at :August 22, 2024 at 10:15 PM
Modified at :August 22, 2024 at 10:16 PM
Post Featured Image

kalp kalal


मुंबई में CEAT Cricket Awards के वार्षिक समारोह का आयोजन हुआ था।

भारतीय क्रिकेटर्स का पिछले कुछ सालों में विश्व क्रिकेट में जो दबदबा है, उसका नजारा एक बार फिर से देखने को मिला। बुधवार को मुंबई में CEAT Cricket Awards का वार्षिक पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवार्ड सेरेमनी में भारतीय क्रिकेटर्स का रूतबा देखने को मिला। जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा से लेकर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ ही पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ और बीसीसीआई के सचिव जय शाह को अलग-अलग पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

CEAT Cricket Awards 2023-24 के पुरस्कार समारोह में भारतीय क्रिकेटर्स का तो जलवा देखने को मिला, तो साथ ही कुछ विदेशी खिलाड़ी भी पुरस्कार जीतने में कामयाब रहे। जिसमें न्यूजीलैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज टिम साउदी और इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज फिल साल्ट को भी अलग-अलग अवार्ड दिया गया। साथ ही भारत की महिला क्रिकेटर्स को भी अलग-अलग पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

रोहित शर्मा बने क्रिकेटर ऑफ द ईयर, राहुल द्रविड़ को भी मिला खास अवार्ड

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ के साथ ही बीसीसीआई के सचिव जय शाह इस पुरस्कार समारोह में मौजूद रहे। इनके अलावा इस समारोह में भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी शामिल हुए।

CEAT Cricket Awards सेरेमनी में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को मेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवार्ड से नवाजा गया। तो वहीं भारत के पूर्व मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को उनके कोचिंग कार्यकाल के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।

विराट कोहली बने वनडे के बैटर ऑफ द ईयर, जय शाह को भी मिला अवार्ड

इनके साथ ही भारत के महान बल्लेबाज विराट कोहली को वनडे बैटर ऑफ द ईयर चुना गया, तो वहीं यशस्वी जायसवाल को टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला। वनडे बॉलर ऑफ द ईयर का सम्मान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के नाम रहा, तो वहीं टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर के लिए स्पिन गेंदबाज आर अश्विन रहे। इसके अलावा टी20 अंतरराष्ट्रीय के लिए टी20 इंटरनेशनल बैटर ऑफ द ईयर इंग्लैंड के बल्लेबाज फिल साल्ट रहे।

वहीं टी20 इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी को चुना गया। इनके साथ ही कुछ महिला क्रिकेटर्स को भी अलग-अलग पुरस्कार दिए गए। बीसीसीआई के सचिव जय शाह को वनडे वर्ल्ड कप 2023 और आईपीएल 2024 के शानदार आयोजन के लिए बेस्ट क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेशन का अवार्ड मिला।

CEAT Cricket Awards 2024 के विजेताओं की लिस्ट:

मेंस इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर: रोहित शर्मा

वनडे बैटर ऑफ द ईयर: विराट कोहली

वनडे बॉलर ऑफ द ईयर: मोहम्मद शमी

टी20 इंटरनेशनल बैटर ऑफ द ईयर: फिल साल्ट

टी20 इंटरनेशनल बॉलर ऑफ द ईयर: टिम साउदी

टेस्ट बैटर ऑफ द ईयर: यशस्वी जायसवाल

टेस्ट बॉलर ऑफ द ईयर: आर अश्विन

टी20 लीडरशिप अवार्ड: श्रेयस अय्यर (KKR)

विमेंस इंडियन बॉलर ऑफ द ईयर: दीप्ति शर्मा

फास्टेस्ट डबल सेंचुरी इन विमेंस टेस्ट: शेफाली वर्मा

विमेंस इंडियन बैटर ऑफ द ईयर: स्मृति मंधाना

लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड: राहुल द्रविड़

डोमेस्टिक क्रिकेटर ऑफ द ईयर: आर साई किशोर

अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन: जय शाह

मोस्ट मैचेज एस कैप्टन इन विमेंस टी20 इंटरनेशनल हिस्ट्री: हरमनप्रीत कौर

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement