Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

WWE न्यूज

WWE WrestleMania इतिहास के पांच सबसे लंबे मैच

Published at :April 7, 2024 at 1:35 PM
Modified at :April 7, 2024 at 1:39 PM
Post Featured

Neeraj Sharma


लंबे होने के बावजूद इन मैचों ने फैंस का दिल जीता।

WWE WrestleMania साल में होने वाला सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग इवेंट है, जिसमें कई बड़े सुपरस्टार्स से लेकर कई दिग्गज भी परफॉर्म करते हुए नजर आते हैं। इन दिनों WrestleMania 40 का पूरे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स को बेसब्री से इंतजार है, जिसके कई मुकाबले फैंस के अंदर रोमांच भरने को तैयार हैं। कई बार फैंस किसी स्टोरीलाइन में इस हद तक लीन हो चुके होते हैं कि उन्हें 20-30 मिनट तक चलने वाले मैच में मनोरंजक लगने लगते हैं। इस आर्टिकल में हम WWE WrestleMania इतिहास के 5 सबसे लंबे मैचों से आपको अवगत कराने वाले हैं।

ये हैं WrestleMania के पांच सबसे लंबे मैच:

5. रोमन रेंस vs कोडी रोड्स – WWE WrestleMania 39 (34 मिनट 35 सेकेंड)

कोडी रोड्स ने 2023 में Royal Rumble विजेता बनने के बाद WrestleMania 39 में रोमन रेंस को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था। चूंकि काफी फैंस रोड्स को सपोर्ट कर रहे थे क्योंकि उन्हें कंपनी के सबसे बड़े बेबीफेस के रूप में दिखाया गया था। दोनों का ये संघर्षपूर्ण मैच 34 मिनट 35 सेकेंड तक चला, जिसमें रोड्स जीत के करीब भी आ गए थे, लेकिन अंतिम क्षणों में सोलो सिकोआ ने द अमेरिकन नाइटमेयर पर अटैक कर दिया था। उसी का फायदा उठाकर रेंस ने अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक डिफेंड किया था।

4. फैटल-4-वे Elimination WWE चैंपियनशिप मैच – WrestleMania 16 (36 मिनट 24 सेकेंड)

साल 2000 में हुए WrestleMania 16 में ट्रिपल एच को द रॉक, मिक फोली और बिग शो के खिलाफ फैटल-4-वे मैच में अपनी WWE चैंपियनशिप को डिफेंड करना था। बिग शो और मिक फोली ज्यादा देर मैच में नहीं टिक पाए थे, लेकिन द रॉक और ट्रिपल एच की बहुत जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। 36 मिनट 24 सेकेंड तक चला ये मैच इसलिए भी दिलचस्प रहा क्योंकि इसमें कई खतरनाक हथियारों का इस्तेमाल हुआ और इसके अलावा विंस मैकमैहन, शेन मैकमैहन और स्टैफनी मैकमैहन का भी दखल हुआ था। मगर अंत में ट्रिपल एच ने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने में सफलता पाई थी।

3. एज vs रैंडी ऑर्टन – WrestleMania 36 (36 मिनट 35 सेकेंड)

एज ने 2020 Royal Rumble मैच में अपना इन-रिंग रिटर्न किया था, लेकिन वापसी के बाद उनका पहला सिंगल्स मैच WrestleMania 36 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ आया। लास्ट मैन स्टैंडिंग की शर्त इस मुकाबले को अधिक रोमांचक बनाने वाली थी और ऐसी शर्त वाले मैच अक्सर लंबे ही चलते हैं। COVID-19 महामारी के समय थंडरडोम एरा में हुआ ये मैच 36 मिनट 35 सेकेंड तक चला, जिसमें एज ने दिखाया कि वो अब भी खतरनाक एक्शन से भरपूर मुकाबले लड़ सकते हैं, लेकिन अंत में ऑर्टन जीतने में सफल रहे थे।

2. द रॉक और रोमन रेंस vs कोडी रोड्स और सैथ रॉलिन्स – WWE WrestleMania XL (45 मिनट)

The Rock & Roman Reigns defeat Cody Rhodes & Seth Rollins at WWE WrestleMania 40; Bloodline Rules match set for Night 2

द रॉक और रोमन रेंस बनाम कोडी रोड्स और सैथ रॉलिन्स का मैच रेसलमेनिया इतिहास का दूसरा सबसे लंबा मैच था। इस मैच में WWE के चार सबसे बड़े सुपरस्टार्स थे, जिसके चलते ये मैच WWE और रेसलमेनिया इतिहास के सबसे बड़े टैग टीम मैचों में से एक था। रेसलमेनिया 40 नाइट 1 में द रॉक, रोमन रेंस और कोडी रोड्स, सैथ रॉलिन्स के बीच 45 मिनट तक एक जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली, जिसमें अंत में जीत द रॉक और रोमन रेंस की हुई।

1. ब्रेट हार्ट vs शॉन माइकल्स – WrestleMania 12 (1 घंटा 1 मिनट 56 सेकेंड)

प्रो रेसलिंग में एक-दूसरे के चिर प्रतिद्वंदी ब्रेट हार्ट और शॉन माइकल्स WrestleMania 12 में आमने-सामने आए. 60-मिनट आयरन मैन मैच अगर किन्हीं अन्य 2 रेसलर्स के बीच हो रहा होता तो शायद फैंस के लिए बोरिंग साबित हो सकता था। मगर हार्ट और माइकल्स की रियल लाइफ दुश्मनी का एंगल इस मैच के अंदर रोमांच भर रहा था। उनका मैच 1 घंटा 1 मिनट और 56 सेकेंड तक चला। 60 मिनट पूरे होने तक भी कोई हारा नहीं था, लेकिन विजेता का पता लगाने के लिए दोबारा मैच को शुरू किया गया। कुछ देर बाद ही माइकल्स ने हार्ट को 2 बार स्वीट चिन म्यूजिक लगाने के बाद पिन किया था।

For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.

Latest News
Advertisement