एक्सक्लूसिव: मंजीत छिल्लर बनेंगे तेलुगु टाइटंस के हेड कोच
(Courtesy : PKL)
दिग्गज डिफेंडर को एक बड़ी जिम्मेदारी दी गई है।
प्रो कबड्डी लीग इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर मंजीत छिल्लर आगामी पीकेएल सीजन से नई भूमिका में नजर आ सकते हैं। खेल नाओ के सूत्रों के मुताबिक मंजीत छिल्लर को पीकेएल के 9वें सीजन के लिए तेलुगु टाइटंस टीम का हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है। इसके अलावा प्रवीण मलिक को टीम का असिस्टेंट कोच बनाया जा सकता है।
मंजीत छिल्लर पिछले सीजन दबंग दिल्ली की चैंपियन टीम का हिस्सा थे और टीम को टाइटल जिताने में उन्होंने अपना अहम योगदान दिया था। हालांकि अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि उन्हें तेलुगु टाइटंस का हेड कोच नियुक्त किया जा सकता है और अगले सीजन से वो खिलाड़ियों को कोच करते हुए नजर आएंगे।
पीकेएल-8 में तेलुगु टाइटंस का प्रदर्शन रहा था निराशाजनक
तेलुगु टाइटंस का परफॉर्मेंस बीते पीकेएल सीजन काफी खराब रहा था। टीम को 22 में से केवल एक ही मुकाबले में जीत मिली थी और 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था। उनके चार मैच टाई रहे थे। यही वजह थी कि टीम अंक तालिका में सबसे निचले पायदान पर थी। ऐसे में मंजीत छिल्लर के ऊपर तेलुगु टाइटंस को नए सिरे से तैयार करने और पीकेएल में उनको टाइटल जिताने की जिम्मेदारी रहेगी। तेलुगु टाइटंस पिछले कुछ सीजन से कई कोचों को आजमा चुकी है लेकिन इसके बावजूद टीम के परफॉर्मेंस में कोई बदलाव नहीं आया।
मंजीत छिल्लर पीकेएल इतिहास के सबसे सफल डिफेंडर हैं
मंजीत छिल्लर की अगर बात करें तो उनके पास काफी सारा अनुभव है। पीकेएल के इतिहास में सबसे ज्यादा टैकल प्वॉइंट हासिल करने का रिकॉर्ड मंजीत छिल्लर के नाम है। मंजीत एकमात्र ऐसे डिफेंडर हैं, जिनके नाम टूर्नामेंट में 375 से ज्यादा टैकल प्वॉइंट हैं। उन्होंने अभी तक 132 मैचों में 391 टैकल प्वॉइंट हासिल किए हैं और वो लीग के सबसे सफल डिफेंडर हैं। ऐसे में उनका ये अनुभव तेलुगु टाइटंस टीम के काफी काम आ सकता है। इसके अलावा वो कई टीमों के लिए खेल चुके हैं और इससे भी टीम को फायदा मिल सकता है।
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 108 तक
- PKL 11: पुनेरी पलटन vs बेंगलुरु बुल्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: तमिल थलाइवाज vs पटना पाइरेट्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: परदीप नरवाल ने मनप्रीत सिंह पर दिया बड़ा बयान, बेंगलुरु बुल्स के आगे के प्लान्स का भी किया खुलासा
- PKL 11: पवन सहरावत ने किया अपनी वापसी का ऐलान, दबंग दिल्ली के खिलाफ मचाने उतरेंगे कोहराम
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार