Khel Now logo
HomeSportsOLYMPICS 2024Live Score

क्रिकेट न्यूज

Rishabh Pant द्वारा टेस्ट क्रिकेट में खेली गई पांच यादगार पारियां

Published at :September 19, 2024 at 3:03 PM
Modified at :September 19, 2024 at 3:03 PM
Post Featured Image

Neetish Kumar Mishra


ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में कई यादगार पारियां खेली हैं।

भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 634 दिनों बाद बांग्लादेश के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के पहले मुकबले में टेस्ट क्रिकेट में वापसी की है। दिसम्बर 2022 में कार दुर्घटना में चोटिल होने के बाद से पंत चेन्नई में अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं, जिसमें उन्हें अच्छी शुरूआत भी मिली है।

पंत ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक कई यादगार पारियां खेली है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2021 में गाबा टेस्ट उनकी सबसे यादगार पारियों में से एक है। उन्होंने उस मैच में भारत को जीत दिलाई थी, जिसके चलते भारतीय टीम ने सीरीज भी जीती थी। उसके अलावा भी उन्होंने कई टेस्ट मैचों में भारत की सफलता में अहम भूमिका निभाई है। आइए, अब हम ऋषभ पंत की टेस्ट क्रिकेट में 5 यादगार पारियों पर एक नजर डालते हैं।

5. 118 गेंदों पर 97 रन vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2021

ऋषभ पंत ने 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में शानदार बल्लेबाजी की थी। दरअसल, उस मुकाबले में मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 407 रनों का लक्ष्य रखा था। बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पंत ने 118 गेंदों पर 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 97 रनों की शानदार पारी खेली थी और मात्र 3 रनों से अपने शतक से चूक गए थे।

उस मुकाबले में रोहित शर्मा (52), शुभमन गिल (31) और चेतेश्वर पुजारा (77) ने भारत को ठीक-ठाक शुरुआत दिलाई थी। इसके बाद, कप्तान अजिंक्य रहाणे मात्र 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे और फिर पंत बल्लेबाजी करने आए। जब तक पंत बल्लेबाजी कर रहे थे, ऐसा लग रहा था जैसे भारत 407 रनों के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लेगी। हालांकि, उनके आउट होने के बाद अश्विन (161 गेंदों पर 23 रन) और हनुमा विहारी (128 गेंदों पर 39 रन) ने मैच को ड्रॉ कराया था।

4. 111 गेंदों पर 146 रन vs इंग्लैंड, बर्मिंघम, 2022

साल 2021 में भारत और इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का अंतिम मुकाबला कोविड-19 के चलते रीशेड्यूल कर दिया गया था। वह मुकाबला जुलाई 2022 में बर्मिंघम में खेला गया, जिसमें पंत ने पहली पारी में 111 गेंदों पर 19 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 146 रनों की शानदार पारी खेली थी।

उस मुकाबले में उनके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। दोनों बल्लेबाजों की इस शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने पहली पारी में 416 रन बनाए थे। अपनी पहली पारी खेलने उतरी इंग्लैंड 284 रनों पर आलआउट हो गई।

इसके बाद, ऋषभ पंत ने दूसरी पारी में भी 86 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 57 रन बनाए, जिसकी बदौलत भारत ने मेजबान इंग्लैंड के सामने 378 रनों का टारगेट रखा। हालांकि, इंग्लैंड ने वह टारगेट चेज कर लिया और 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन पंत की शतकीय पारी उनके लिए यादगार साबित हुई, क्योंकि उन्होंने पहली पारी में 131.53 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे।

3. 138 गेंदों पर 89* रन vs ऑस्ट्रेलिया, ब्रिसबेन (गाबा), 2021

पंत ने जनवरी 2021 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन के द गाबा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले की दूसरी पारी में 138 गेंदों पर 9 चौके और एक छक्के की मदद से 89* रनों की शानदार पारी खेली थी। उस मुकाबले में भारत ने गाबा के मैदान पर टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया था। उस मैच से पहले पिछले 32 सालों में ऑस्ट्रेलिया को उस मैदान पर किसी ने नहीं हराया था।

पंत की 89* रनों की वह पारी उनके अब तक के टेस्ट करियर की यादगार पारियों में से एक है, क्योंकि उस पारी के चलते भारत ने न सिर्फ वह मैच जीता था, बल्कि 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से जीत भी हासिल कर ली थी। पंत को उस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था।

2. 146 गेंदों पर 114 रन vs इंग्लैंड, लंदन (केनिंगटन ओवल), 2018

ऋषभ पंत ने अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। 11 सितंबर 2018 को उन्होंने लंदन के केनिंगटन ओवल में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था। पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले की दूसरी पारी में 146 गेंद पर 15 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 114 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी।

हालांकि, उस मुकाबले में इंग्लैंड को 118 रनों से जीत हासिल हुई थी, लेकिन पंत के लिए वह मुकाबला यादगार था, क्योंकि उन्होंने उस मुकाबले में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया था।

1. 189 गेंदों पर 159* रन vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2019

ऋषभ पंत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले की पहली पारी में अपने टेस्ट करियर की अब तक की सबसे बड़ी पारी खेली थी। पंत ने उस मुकाबले में 189 गेंदों पर 15 चौके और एक छक्के की मदद से 159* रन बनाए थे।

पंत और चेतेश्वर पुजारा (193 रन) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने पहली पारी में 622/7 के स्कोर पर पारी घोषित कर दी थी। हालांकि, वह मुकाबला ड्रॉ हुआ था, जिसके चलते भारत ने 2-1 से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीती थी। बता दें कि, यह पहली बार था जब भारत ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज जीती थी।

For more updates, follow Khel Now Cricket on FacebookTwitterInstagramYoutube; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on WhatsappTelegram.

Latest News
Advertisement