तीन बड़ी गलतियां जो WWE को Bad Blood 2024 में नहीं करनी चाहिए

बैड ब्लड का आयोजन 20 साल बाद होने जा रहा है।
WWE का आगामी प्रीमियम लाइव इवेंट बैड ब्लड (Bad Blood 2024) होने वाला है। इस इवेंट की वापसी दो दशकों के बाद कंपनी में होने जा रही है। इसका आयोजन 5 अक्टूबर 2024 को अटलांटा के जॉर्जिया में होने वाला है। इस जगह पर पहले भी बड़े-बड़े इवेंट्स का आयोजन हो चुका है।
बता दें कि WWE अपने हर इवेंट को खास बनाने के लिए तरह-तरह की चीजें करती हैं। जिनमें से कुछ फैंस को बहुत पसंद आती हैं, तो वहीं कुछ फैंस को बहुत निराश करते हैं। Bad Blood 2024 की लंबे समय के बाद वापसी हो रही है और ऐसे में अगर इस इवेंट को खास बनाना है तो मैनेजमेंट टीम को कुछ गलतियों को करने से बचना होगा। तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको उन तीन बड़ी गलतियों के बारे में बताते हैं, जोकि WWE को Bad Blood 2024 में बिल्कुल नहीं करनी चाहिए।
3. बड़ी स्टोरीलाइंस का बुरी तरह नहीं करना चाहिए अंत
WWE के द्वारा शुरुआत से ही तगड़ी स्टोरीलाइन को बिल्ड-अप किया जाता है और उनका अंत साल के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट में किया जाता है। वैसे बैड ब्लड 2024 की वापसी 20 वर्षों के बाद होने जा रही है और ऐसे में आगामी इवेंट को लेकर दर्शकों में कई गुना हाइप नजर आ रही है।
WWE के इश आगामी इवेंट में कई बड़े मैच होंगे, जिनपर हर किसी की नजरें बनी रहेगी। सीएम पंक vs ड्रू मैकइंटायर, रोमन रेंस और कोडी रोड्स vs सोलो सिकोआ और जेकब फाटू और लिव मॉर्गन vs रिया रिप्ली इन मैचों से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। यह सभी स्टोरीलाइन इस समय आकर्षक का केंद्र बनी हुई हैं और ऐसे में इन टॉप स्टोरीलाइन का बुरी तरह से अंत करना सही निर्णय नहीं होगा।
2. डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए नहीं करना चाहिए अंत
Bad Blood 2024 के लिए तगड़े मुकाबलों को बुक किया गया है। हालांकि, इन सभी मुकाबलों में ज्यादा से ज्यादा डिसक्वॉलिफिकेशन होने की संभावनाएं देखने को मिल रही है। बता दें रोमन और कोडी, समेत फिन बैलर और लिव मॉर्गन के मैचों में दखल देखने को मिलेंगी। ऐसे में अगर इन मैचों को डिसक्वॉलिफिकेशन के जरिए खत्म किया गया तो इससे फैंस काफी ज्यादा निराश होंगे। यही कारण है कि WWE को बिना ऐसी गलति किए हर मैच का अंत सही तरीके से करना चाहिए।
1. फैंस की उम्मीदों को नहीं करना चाहिए नजअंदाज
WWE Bad Blood 2024 की वापसी दो दर्शकों के बाद होने जा रही है और ऐसे में मेन इवेंट को लेकर दर्शकों में दोगुना उत्साह देखने को मिल रहा है। इस प्रीमियम लाइव इवेंट से फैंस की तगड़ी उम्मीदें होने वाली है, क्योंकि बैड ब्लड 2024 में बड़े-बड़े सुपरस्टार्स मैच लड़ते हुए नजर आएंगे।
चूंकि, आगामी इवेंट के लिए कई बड़े मैचों को बुक किया गया है। ऐसे में WWE शायद ही कुछ और खास करें, जिसे देख फैंस चौंक जाए। हालांकि, WWE को ये गलति बिल्कुल नहीं करनी चाहिए, उन्हें इन मैचों के अलावा भी फैंस को खुश करने के लिए कुछ अलग करना चाहिए। इस समय द रॉक और जिमी उसो के वापस आने की अफवाह चारों तरफ है और ऐसे में WWE को अगर फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरना है, तो किसी न किसी एक का रिटर्न जरूर कराना होगा।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- CHE vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 3, IPL 2025
- IPL 2025: सबसे ज्यादा रन (ऑरेंज कैप), सबसे ज्यादा विकेट (पर्पल कैप) पहले मैच के बाद, KKR vs RCB
- CSK vs MI Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 3, IPL 2025
- SRH vs RR Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 2, IPL 2025
- IPL में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप 10 गेंदबाज