National Games 2022: कबड्डी मैचों का शेड्यूल और सभी टीमें
(Courtesy : PKL)
मेंस और वुमेंस कबड्डी मैचों का आयोजन पांच दिनों तक होगा।
सात सालों के गैप के बाद नेशनल गेम्स की एक बार फिर वापसी हो रही है। इस बार नेशनल गेम्स का आयोजन गुजरात में हो रहा है, जिसमें कुल मिलाकर 44 खेलों का आयोजन होगा। पिछली बार इसका आयोजन साल 2015 में केरल में हुआ था। 36वें नेशनल गेम्स का आयोजन 27 सितंबर से 10 अक्टूबर तक होगा और लगभग आठ हजार खिलाड़ी अलग-अलग प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। अहमदाबाद, गांधीनगर, सूरत, वड़ोदरा, राजकोट और भावनगर में सभी मुकाबले खेले जाएंगे। केवल एक इवेंट साइक्लिंग (ट्रैक) का आयोजन दिल्ली में होगा।
कबड्डी मैचों का भी आयोजन भी हो रहा है और इसमें कई राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। मेंस और वुमेंस के लिए अलग-अलग टीमों ने क्वालीफाई किया है। हम आपको बताते हैं कि इस बार के नेशनल गेम्स में कबड्डी के प्रतिस्पर्धा में कौन-कौन सी टीमें भाग ले रही हैं और उनके मुकाबले कब से कब तक होंगे।
नेशनल्स गेम्स में कबड्डी मैचों का शेड्यूल और टीमें
मेंस टीम की अगर बात करें तो कुल आठ टीमें इस बार नेशनल गेम्स में हिस्सा ले रही हैं। इसमें महाराष्ट्र, गोवा, हरियाणा, तमिलनाडु, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, सर्विसेज और गुजरात की टीमें हिस्सा ले रही हैं। वहीं वुमेंस टीम की बात करें तो इस फॉर्मेट में भी कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, महाराष्ट्र, बिहार, तमिलनाडु, पंजाब और गुजरात की टीमें कबड्डी नेशनल गेम्स का हिस्सा होंगी। कबड्डी के सभी मुकाबले अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे। सभी मैचों का आयोजन 26 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगा। इसका मतलब ये हुआ कि प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के आगाज से पहले नेशनल गेम्स में कबड्डी के मुकाबले खत्म हो जाएंगे। पीकेएल का आगाज 7 अक्टूबर से हो रहा है। इसके लिए सभी टीमें तैयारियों में जुटी हुई हैं।
- PKL 11: यूपी योद्धा vs बंगाल वारियर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- PKL 11: दबंग दिल्ली vs तेलुगु टाइटंस मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें
- MUM vs TAM Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 106, PKL 11
- HAR vs BLR Dream11 Prediction, Dream11 स्टार्टिंग 7, कप्तान किसे चुनें, मैच 105, PKL 11
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 104 तक
- PKL 11: पांच डिफेंडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: पांच रेडर्स जिन्होंने प्रो कबड्डी 2024 के सातवें हफ्ते किया टॉप क्लास प्रदर्शन
- PKL 11: अशोक शिंदे बने पुनेरी पलटन के नए हेड कोच, टीम की नैया पार लगाने का होगा दारोमदार
- PKL 11 पॉइंट्स टेबल, सबसे ज्यादा रेड और टैकल पॉइंट्स, मैच 94 तक
- PKL 11: मनिंदर सिंह बंगाल वॉरियर्स के रीढ़ की हड्डी हैं, शानदार जीत के बाद फजल अत्राचली ने कही बड़ी बात