SummerSlam 2024 में Nia Jax का बड़ा कमाल, बेली को हराकर छह साल बाद जीती WWE विमेंस चैंपियनशिप

(Courtesy : WWE)
टिफनी स्ट्रैटन की मदद से नाया जैक्स ने विमेंस चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
WWE SummerSlam 2024 में नाया जैक्स ने WWE विमेंस चैंपियनशिप को जीतकर अपने करियर में केवल दूसरी बार विमेंस चैंपियन होने की उपलब्धि हासिल की है। इससे पहले वो 2018 में एक बार रॉ (Raw) विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं। हालांकि मुकाबले में टिफनी स्ट्रैटन (Tiffany Stratton) ने मनी इन द बैंक (Money in the Bank) कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन करने की कोशिश की, लेकिन बेली ने उनपर अटैक कर दिया।
इस मैच की शुरुआत में डिफेंडिंग चैंपियन ने टेक्निकल रेसलिंग करके दबदबा बनाना चाहा, लेकिन नाया जैक्स (Nia Jax) ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करके पावरबॉम्ब लगा दिया। हालांकि जैक्स ने पावर और वजन का उपयोग करके बेली को कंट्रोल करने की कोशिश की, लेकिन वो हार मानने को तैयार नहीं थीं और नीचे रहकर भी पंच लगाती रहीं।
डिफेंडिंग चैंपियन ने बेली टू बैली मूव लगाया, लेकिन नाया जैक्स ने बहुत करीबी अंतर से किकआउट कर दिया। दूसरी ओर जैक्स ने वापसी की और बहुत जोरदार तरीके से रॉक बॉटम जैसा दिखने वाला मूव लगा दिया। वहीं बंजाई ड्रॉप लगाने के बाद जब बेली ने किकआउट किया तो जैक्स चौंक गईं इस बीच बेली ने 240 पाउंड्स वजन वाली नाया जैक्स को कंधों पर उठाकर पावरबॉम्ब लगाया तो क्राउड की आंखें फटी की फटी रह गईं।
SummerSlam 2024 में टिफनी स्ट्रैटन vs नाया जैक्स फ्यूड के मिले संकेत
बेली (Bayley) vs नाया जैक्स WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच का अंत तब हुआ जब मिस Money in the Bank टिफनी स्ट्रैटन का म्यूजिक बजा और उस समय नाया जैक्स डाउन थीं, इसलिए उन्हें अंदाजा नहीं था कि टिफनी ने कैश इन करने के लिए एंट्री ली है। मगर टिफनी इससे पहले कैश इन कर पातीं तभी बेली ने उनपर अटैक कर दिया।
नाया जैक्स ने पहले 2 पावरबॉम्ब और उसके बाद अपना फिनिशिंग मूव एनाहायालेटर लगाकर मूव लगाकर बेली को पिन करके WWE विमेंस चैंपियनशिप जीती। वहीं मुकाबले के बाद टिफनी ने जैक्स के साथ मिलकर ऐसे सेलिब्रेट किया जैसे कुछ हुआ ही ना हो। टिफनी की हरकतें पिछले कई हफ्तों से संकेत देती रही हैं कि वो कभी भी नाया जैक्स को धोखा देकर उन्हें चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकती हैं।
For more updates, follow Khel Now on Facebook, Twitter, and Instagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Telegram.
- GT vs DC Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 35, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL में रिटायर्ड आउट हुए सभी बल्लेबाजों की लिस्ट
- RCB vs PBKS Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 34, IPL 2025 (Indian T20 League)
- MI vs SRH Dream11 Prediction, Dream11 प्लेइंग XI, कप्तान किसे चुनें, मैच 33, IPL 2025 (Indian T20 League)
- IPL इतिहास के टॉप पांच सबसे युवा कप्तान