Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 12 में खेलेंगे परदीप नरवाल! कबड्डी फैंस को मिल सकता है बड़ा सौगात

Published at :January 4, 2025 at 8:16 AM
Modified at :January 4, 2025 at 8:16 AM
Post Featured

Neeraj Sharma


PKL 11 में परदीप नरवाल ने केवल 111 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे।

परदीप नरवाल (Pardeep Narwal) ने प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) में 1,800 रेड पॉइंट्स का आंकड़ा छूकर इतिहास रच दिया था। वह ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कबड्डी प्लेयर बने और ऐसा करते ही उन्होंने उभरते हुए युवा स्टार्स के लिए नए मानक तय कर दिए हैं। बता दें अब पीकेएल में परदीप के भविष्य को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है।

PKL में परदीप नरवाल के भविष्य पर अपडेट

परदीप नरवाल के लिए PKL 11 काफी खराब गुजरा क्योंकि उन्होंने 20 मैचों में सिर्फ 111 रेड पॉइंट्स अर्जित किए थे और उनकी कप्तानी में बेंगलुरु बुल्स का प्रदर्शन भी बहुत निराशाजनक रहा। उनकी टीम पूरे सीजन में खेले 22 मैचों में केवल 2 जीत दर्ज कर पाई।

इस बेकार प्रदर्शन के चलते कयास लगाए जाने लगे थे कि अब परदीप प्रो कबड्डी लीग में नहीं खेलेंगे और जल्द संन्यास ले सकते हैं। अब कबड्डी फैंस के लिए एक अच्छी खबर यह है कि खेल नाउ को अपने सूत्रों के अनुसार पता चला है कि ‘डुबकी किंग’ 12वें सीजन में भी खेलेंगे और अगले सीजन में बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने करियर को अच्छी यादों के साथ समाप्त करने का प्रयास करेंगे।

परदीप नरवाल का शानदार करियर

परदीप नरवाल ने दूसरे सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए अपना पीकेएल डेब्यू किया था। पहले सीजन में उन्हें ज्यादा अवसर नहीं मिले, लेकिन अगले सीजन उन्हें पटना पाइरेट्स ने अपने स्क्वाड में शामिल किया था और इसी टीम में आकर उन्हें स्टारडम मिला। परदीप पटना टीम के साथ 5 सीजन खेले और इस दौरान तीन बार पीकेएल का खिताब भी जीता।

उन्होंने पटना पाइरेट्स के लिए खेलते हुए पांच सीजनों में कुल 1,151 रेड पॉइंट्स अर्जित किए थे। इनमें से 2 बार उन्होंने किसी सीजन में 300 रेड पॉइंट्स का आंकड़ा पार किया था। उसके बाद उन्होंने तीन सीजन यूपी योद्धा की टीम में बिताए और इस टीम के लिए खेलते हुए उन्होंने 530 रेड पॉइंट्स हासिल किए थे। दुर्भाग्यवश वो अपने हालिया सीजन में बेंगलुरु बुल्स के लिए खेलते हुए लाजवाब प्रदर्शन को नहीं दोहरा पाए थे।

अच्छी यादों के साथ करियर समाप्त करने की उम्मीद

परदीप नरवाल के ले पिछले 2 सीजन बिल्कुल अच्छे नहीं गुजरे हैं, लेकिन उनकी स्किल्स पर कभी सवाल नहीं लगे हैं। खराब प्रदर्शन के बावजूद उन्होंने एक बार फिर कबड्डी कोर्ट पर उतरने का निर्णय लिया है। बारहवें सीजन में खेलने से पूर्व उनके पास अपनी फिटनेस और स्किल्स पर काम करने के लिए काफी समय बचा हुआ है। वो अपने करियर को अच्छी यादों के साथ समाप्त करना चाहेंगे।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Latest News
Advertisement