Khel Now logo
HomeSportsPKL 11Live Score
Advertisement

कबड्डी न्यूज

PKL 11: गुजरात जायंट्स vs जयपुर पिंक पैंथर्स मैच प्रीव्यू, स्टार्टिंग 7, हेड टू हेड और कहां देखें

Published at :December 9, 2024 at 7:33 PM
Modified at :December 9, 2024 at 7:33 PM
Post Featured Image

Rahul Gupta


दोनों ही टीमें प्लेऑफ में जाने के लिए संघर्ष करती नजर आ रही हैं।

प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन (PKL 11) का 103वां मैच गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच खेला जाएगा। गुजरात जायंट्स को अपने पिछले मुकाबले में रोमांचक जीत मिली थी लेकिन जयपुर पिंक पैंथर्स अपना पिछला मुकाबला बुरी तरह से हारकर आ रही है। इसी वजह से वो इस मैच में कमबैक करना चाहेंगे।

गुजरात जायंट्स ने इस सीजन अभी तक कुल मिलाकर 17 मैच खेले हैं जिसमें से उन्हें 5 मैचों में जीत मिली है और 10 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। वहीं दो मैच टीम के टाई रहे हैं। अंक तालिका में टीम इस वक्त 10वें पायदान पर है। जयपुर पिंक पैंथर्स ने अभी तक 17 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है और 7 मैचों में उन्हें हार मिली है और 2 मैच टीम का टाई रहा है। आइए जानते हैं इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन क्या रह सकता है और किन-किन खिलाड़ियों पर निगाहें रहने वाली हैं।

PKL 11: गुजरात जायंट्स का स्क्वाड

गुजरात जायंट्स की टीम ने अपने आपको किसी तरह से अभी भी प्लेऑफ की रेस बरकरार रखा है। टीम को अपने पिछले मैच में यू मुम्बा के खिलाफ करीबी जीत मिली थी। गुजरात जायंट्स के लिए अच्छी बात यह रही थी कि इस मैच में उनके दोनों ही रेडर्स एकसाथ चले थे। एच एस राकेश और गुमान सिंह दोनों ही रेडर्स ने सुपर 10 लगाया था और यही कारण था कि टीम जीत हासिल करने में कामयाब रही थी। राकेश पहली बार इस सीजन फॉर्म में दिखे थे।

गुजरात जायंट्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:

प्रतीक दहिया (रेडर), राकेश (रेडर), गुमान सिंह (रेडर), जितेंद्र यादव (ऑलराउंडर), नीरज कुमार (राइट कवर), मोहित (राइट कवर) और सोमबीर (डिफेंडर)।

PKL 11: जयपुर पिंक पैंथर्स का स्क्वाड

जयपुर पिंक पैंथर्स को अपने पिछले मैच में पटना पाइरेट्स के खिलाफ बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा था। जयपुर के साथ पूरे सीजन एक ही दिक्कत रही है। जब अर्जुन देशवाल चलते हैं तब टीम को जीत मिलती है और अगर किसी मैच में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा तो फिर टीम को हार का सामना करना पड़ता है। बाकी रेडर्स का सपोर्ट उन्हें नहीं मिलता है और इसी वजह से काफी ज्यादा दबाव उनके ऊपर आ जाता है। टीम को अगर आगे जाना है तो अपनी इस कमजोरी को दूर करना होगा।

जयपुर पिंक पैंथर्स की संभावित स्टार्टिंग सेवन:

अर्जुन देशवाल (रेडर), श्रीकांत जाधव (रेडर), नीरज नरवाल (रेडर), अंकुश राठी (लेफ्ट कॉर्नर), रेज़ा मीरबघेरी (लेफ्ट कवर), सुरजीत सिंह (राइट कवर) और लकी शर्मा (राइट कॉर्नर)।

इन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें

गुजरात जायंट्स की टीम इस मुकाबले में एच एस राकेश और गुमान सिंह से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी। इसके अलावा नीरज कुमार भी डिफेंस में कमाल कर सकते हैं। जयपुर पिंक पैंथर्स की टीम अर्जुन देशवाल से उसी तरह के परफॉर्मेंस की उम्मीद करेगी, जैसा वो अभी तक करते आए हैं। इसके अलावा रेज़ा मीरबघेरी भी कमाल कर सकते हैं।

सफलता का मंत्र

गुजरात जायंट्स को अगर जीत हासिल करनी है तो रेडर्स के पॉइंट्स लाने के अलावा उनके डिफेंडर्स को भी अहम काम करना होगा। उन्हें अर्जुन देशवाल को रोकना होगा। अगर टीम ने अर्जुन को ज्यादा पॉइंट नहीं दिए तो फिर जीतने के चांस बन सकते हैं। जबकि जयपुर पिंक पैंथर्स को अगर जीत हासिल करनी है तो फिर उन्हें गुमान सिंह और राकेश जैसे रेडर्स को रोकना होगा। इन्हें कम से कम पॉइंट देने होंगे।

GUJ vs JAI के बीच हेड टू हेड आंकड़े

गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच अभी तक जितने भी मुकाबले खेले गए हैं, उसमें दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी है। दोनों ही टीमों ने अभी तक आपस में कुल मिलाकर 15 मैच खेले हैं जिसमें से गुजरात जायंट्स ने 6 मुकाबले जीते हैं और जयपुर पिंक पैंथर्स ने भी 7 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले टाई पर समाप्त हुए हैं।

मैच– 15

गुजरात जायंट्स ने जीता – 6

जयपुर पिंक पैंथर्स ने जीता – 7

टाई – 2

हाईएस्ट स्कोर – 51-51

न्यूनतम स्कोर – 18-20

क्या आप जानते हैं?

गुजरात जायंट्स की टीम पीकेएल में अभी तक दो बार फाइनल में जगह बना चुकी है। हालांकि उन्हें दोनों ही बार हार का सामना करना पड़ा था और टीम टाइटल नहीं जीत पाई थी।

गुजरात जायंट्स और जयपुर पिंक पैंथर्स के बीच मैच आप कहां देख सकते हैं?

दोनों टीमों के बीच आप ये मुकाबला टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर भी मुकाबलों का प्रसारण होगा।

For more updates, follow Khel Now Kabaddi on FacebookTwitterInstagram; download the Khel Now Android App or IOS App and join our community on Whatsapp & Telegram.

Latest News
Advertisement